rhreporting.nic.in आवास लिस्ट जारी देखें ग्रामीण लिस्ट 2024

Rhreporting.nic.in 2024 New List: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब निम्न वर्ग के परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। PM Awas Yojana के मापदंडों को पूरा करने के बाद इस के योग्य उम्मीदवारों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी राशि के बारे में जानकारी को (rhreporting.nic.in) से प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप PM Awas Yojana Gramin List में जारी राशि या फिर पीएम आवास योजना लिस्ट को डाउनलोड (PM Awas yojana 2024 list Download) करना चाहते हैं, तो आपको इस लेख “Rhreporting.nic.in 2024 New List” को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा भारत में अब तलक एक करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जा चुका है और यह योजना अगले वर्ष 2024 तक जारी रहने वाली है। Pmayg.nic.in 2022-23 PM Awas Yojana का प्रमुख उद्देश्य भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब व पक्के मकान बनाने में असक्षम परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई है। आज हम आपको अपने इस लेख “rhreporting.nic.in आवास लिस्ट” के माध्यम से लाभार्थी सूची की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आप प्रक्रिया को किस प्रकार अपनाएं जिससे कि आप इस लाभार्थी सूची के बारे में और अधिक जान सकें।

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List

rhreporting.nic.in आवास लिस्ट जारी

लेखक का नामrhreporting nic in PM Awas List 2024 किस प्रकार से चेक करें
प्रधानमंत्री आवास योजनाकेंद्र सरकार योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की गई है तथा इसके तहत मिलने वाली राशि का अनुपात केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 60:40 है।
प्रमुख उद्देश्यभारत के असक्षम परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना
PMMY Yojana की प्रारंभिक तिथिजून 2015
प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटसActive
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
श्रेणीSarkari Yojana/ PM Awas Yojana
ऑफिशियल वेबसाइटrhreporting.nic.in

फ़ोन हो गया चोरी, तो फोनपे, गूगल पे और पेटीएम UPI ID ऐसे करें ब्लॉक?

$1000 Centrelink Advance Payment July 2024, Check Eligibility, Date & Claim

80,000 रुपए का लोन वो भी बिना सिबिल स्कोर के,सिर्फ 5 मिनट में

सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को तोहफा, खाते में आएंगे 2,10,000 रुपए

Namo Saraswati Yojana 2024: कक्षा 11वीं और 12वीं को ₹25,000 की छात्रवृत्ति, इस तरह भरें ऑनलाइन फॉर्म

rhreporting.nic.in के माध्यम से PM Awas Scheme Check करने के लिए चरण 

Pradhan Mantri Awas Yojana Rural List check करने के लिए हमने आपके कुछ चरण शेयर की है जिनके माध्यम से आप आसानी पूर्वक इस सूची को चेक कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
  • अब इसके बाद आप एकदम नीचे तक एच सेक्शन तक स्क्रोल करें।
Picsart 23 05 28 21 21 03 650 768x716 1
  • यहां पर आपको Social Audit Reports में Beneficiary details for verification का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
Picsart 23 05 28 21 26 54 301 768x757 1
  • अब आप एक नए पेज पर अपने प्रदेश का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और गांव का नाम दर्ज करेंगे। जिसके बाद आप अपने वर्ष का चुनाव करेंगे। जिस वर्ष की आप लिस्ट देखना चाहते हैं और सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • इसके बाद आपके सामने अपने गांव की आवास लिस्ट आ जाएगी। जिसे अब आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं तथा जिसे आप अब आसानी पूर्वक चेक भी कर सकते हैं।

SBI EMudra Loan Apply: धाँसू ट्रिक – 5 मिनट में 10 लाख का लोन हाथों-हाथ, बिना कागज

Laptop Yojana ka Paisa: विद्यार्थियों के खाते में 25-25 हजार आज ट्रांसफर, तुरंत करें ये काम

rhreporting nic in पर लेन-देन की जाँच करने की प्रक्रिया

PM Awas Gramin Yojana लेनदेन सारांश में Rhreporting Nic देखने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए-

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर या हमारे द्वारा ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे.
  • उम्मीदवार को “As per sanctioned Financial Year” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद वर्ष “2022-23” का चयन करें और उसके ठीक नीचे आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आप अपनी “Pradhan Mantri Awas Yojana” का चयन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको भारत के सभी राज्यों के नाम मिलेंगे।
  • अब अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने जिले की सूची आ जाएगी.
  • जिलों की सूची में से अपने जिले का नाम चुनें.
  • इसके बाद आपको ब्लॉक की सूची दिखाई देगी।
  • ब्लॉक के साथ-साथ आपको FTO का नाम, लाभार्थियों की संख्या और आवंटित राशि दिखाई देगी, यहां से आप अपनी पूरी जानकारी देख सकते हैं।
  • अगर आप इस सूची की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पेज के नीचे दिए गए “Download PDF” बटन पर क्लिक करें, अब यह सूची PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगी, इस तरह आप सूची rhreporting.nic.in पर देख सकते हैं।
nit meghalaya

Leave a comment