Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े

personal loan for low cibil score | urgent loan with bad credit in india | instant loan without cibil | loan for low cibil score | low cibil score loan | loan without cibil | low credit score loan | personal loan without cibil | low credit score loan app

Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: हमारे प्रिय दोस्तों, आज का विषय उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिनका Cibil Score काफी कम है. जिसके कारण वे Personal Loan प्राप्त नहीं कर सकते है‌। तो आज हम आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए इस लेख के माध्यम से प्रस्तुत हुए है. आज हम आपको इससे संबंधित पूर्ण विस्तृत जानकारी इसी लेख “Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le” में प्रदान करेंगे ताकि आप Kam CIBIL Score Pe Loan प्राप्त कर सकें तथा उस Loan का आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकें।

Free CIBIL Score Check Personal Loan एक असुरक्षित लोन है जिसका प्रयोग आप अपनी किसी अपात स्थिति या फिर कोई अन्य उद्देश्य के लिए इस धन का प्रयोग अपने अनुसार कर सकते हैं। यह loan स्वीकृति आय स्तर, सिबिल स्कोर आदि जैसे फैक्टर्स पर आधारित है। अगर आप इससे संबंधित और जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहे और हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

Kam CIBIL Score Pe Loan

Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le?

अब हम यहां पर हम यह समझने का प्रयास करेंगे कि सिविल का अर्थ क्या होता है. इससे यह अभिप्राय है CREDIT INFORMATION BUREAU LIMITED से है। यह व्यक्ति के Credit Score की गणना करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अधिकृत एक प्रकार की एजेंसी है। इस प्रकार से cibil score किसी व्यक्ति की साख को दर्शाने का कार्य करता है। किसी भी व्यक्ति का cibil score मुख्य रूप से 4 फैक्टर्स पर निर्भर करता है. जिसमें प्रथम है Payment History , सेकंड है Credit exposure, तीसरा कारक है और क्रेडिट का आखिरी प्रकार loan tenure है।

High credit score वाले व्यक्ति को low credit cibil score वाले व्यक्ति की तुलना में आसानी से ऋण प्राप्त हो जाता हैं जैसा कि हम सभी इस बारे में जानते भी हैं। एक वैध सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। 750 या अधिक सिविल स्कोर को काफी अच्छा माना जाता है परंतु 550 या उससे low credit cibil score होने पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को कई प्रकार के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

वित्तीय संस्थान ऐसे व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर संभावित रूप से बढ़ा देते हैं या फिर उन्हें लोन प्रोवाइड नहीं कराते हैं। परंतु आप लोग निराश ना हो। Bad credit score के साथ भी personal loan प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं है आप क्रेडिट स्कोर कम होने के बावजूद भी personal online loan प्राप्त कर सकते हैं।

Dhanlaxmi Bank Personal Loan 2023: लोन मिलेगा 15 लाख वह भी हाथों हाथ, बिना सैलरी स्लिप 0 सिबिल स्कोर

PNB Loan: ₹50 हजार से 10 लाख रुपये का Pradhan Mantri e-Mudra Loan || बिना बैंक जाये बिना किसी डॉक्यूमेंट

Bank of Baroda Personal Loan 2023: लोन 5 लाख का, बिना किसी दस्तावेज के- आधार कार्ड से लोन

कम सिबिल स्कोर के साथ लोन (loan with low cibil score)

अब हम यहां पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रकाश डालने का प्रयत्न करेंगे जैसे कि हमने ऊपर चर्चा की कि bad cibil score होने पर अक्सर वित्तीय संस्थान लोन प्रोवाइड नहीं कराते परंतु इसके अलावा भी हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके साझा करेंगे जिसकी मदद से आप आसानी पूर्वक लोन प्राप्त करने में समर्थ हो सकेंगे तो चलिए आइए समझते हैं-

जैसा कि इस बात से हम सभी जागरूक है कि कोरोना काल के अंदर कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा ऐसे में कई लोगों ने इस संकट से निपटने के लिए लोन प्राप्त करने के लिए वित्तीय संस्थानों की ओर अपना रुख किया। अगर आप भी लोन प्राप्त करने की योजना बना रहे लेकिन आपका CIBIL Score/ Credit Score खराब होने के कारण आप Loan Online प्राप्त नहीं कर पा रहे तो घबराइए मत हम इसी लेख में आपकी इस शंका को दूर किए देते हैं –

वर्तमान आय के आधार पर

ज्यादातर लोन प्रदान कराने वाले वित्तीय संस्थान आपके सिविल स्कोर के साथ साथ आपके वर्तमान वेतन या इनकम अन्य बातों पर भी विचार विमर्श करते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप अपने वेतन या सालाना बोनस या अन्य इनकम स्रोत में बढ़ोतरी के प्रमाण के साथ बैंक में यह स्टेटमेंट दे सकते हैं। जिससे यह सिद्ध हो जाएगा कि आप समय पर लोन चुकाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम है।

ज्वाइंट लोन (Joint Loan)

हम यहां पर दूसरे तरीके पर बात करेंगे जो कि है Joint Loan अगर आपका सिविल स्कोर खराब है जिसे कारण आप Loan प्राप्त कर पाने में असमर्थ हैं तो आप ज्वाइंट लोन के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

गोल्ड लोन

Gold Loan एक ऐसा तरीका है जो आपको बिना सिविल स्कोर को चेक किया लोन की प्राप्ति करा सकता है यह प्रकार का secured loan है। इसमें आप अपने सोने के जेवर को जमानत के तौर पर रख सकते हैं तथा इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई कागजी कार्रवाई ना के बराबर करनी होती है। इसमें आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 फ़ीसदी तक लोन प्राप्त हो सकता है।

CIBIL Score कैसे चेक करें?

आप लोग देखेंगे कि कई बार ऐसा होता है कि बैंक की कुछ गलतियों से भी सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. इसके लिए आवश्यक है कि आप हर 6 महीने में अपना सिबिल स्कोर चेक कराते रहे। आप जब इसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तभी आपका सिबिल स्कोर खराब या कम होता है. इसे ठीक कराने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें।

nitmeghalaya

Leave a comment