Bank of Baroda Personal Loan in Hindi: 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक BOB Instant loan अप्लाई फॉर्म

Bank of Baroda Personal Loan: BOB द्वारा यह लोन ग्राहकों को उनकी credit data history को देख कर दिया जाता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने निजी कार्य जैसे कि शादी, शिक्षा, घर के लिए लिया गया लोन personal loan होता है। अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ऋण (Personal loan apply from BOB) लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन पत्र (BOB Loan Application Form) भरना होगा।

ग्राहक Loan से ली गयी राशि का अपने निजी कार्य के लिए कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। बड़ौदा बैंक अपने ग्राहकों को Pre-approved Personal Loan की सुविधा उपलब्ध देता है। BOB की पर्सनल लोन वाली स्कीम (BOB Personal Loan Scheme) का फायदा लेने के लिए, ग्राहकों को किसी भी प्रकार का सामान गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं है। BOB personal loan ग्राहक के सिविल स्कोर (civil score) देख कर देता है।

Bank of Baroda Personal Loan

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

(5 मिनट में) Digital Loan Without Cibil Score: बिना सिबिल स्कोर के ₹40000 का डिजिटल लोन

Bank of Baroda Se Personal Loan Kaise Le?

Bank of Baroda Personal Loan Apply Online: ग्राहक का सिविल स्कोर (civil score) जितना ज्यादा होगा, बैंक से ऋण मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही Bank of Baroda से व्यक्तिगत के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन (get Personal Loan from Bank of Baroda) कर सकते हैं। इस बैंक से कोई भी व्यक्ति Personal Loan BOB ले सकता है, चाहे उस व्यक्ति का बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट हो या न हो।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आप ऑनलाइन माध्यम से जरूरी दस्तावेजों के साथ कम समय के अंदर ही इस BOB Personal Loan का फायदा उठा सकते हैं। अगर ग्राहकों को तत्काल पैसों की जरूरत पड़ती है, तो वे बैंक ऑफ बड़ौदा से आसानी से और कम समय के अंदर ही BOB Instant loan प्राप्त कर सकते हैं।

BOB Personal Loan 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

आप BOB Personal Loan के लिए दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं। एक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और दूसरा आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Bank of Baroda official website जो इस प्रकार https://www.bankofbaroda.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको “Loan” के विकल्प के अंतर्गतPersonal Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद खुले नए पेज पर Personal Loan से सम्बंधित पूरी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रही जानकारी को पढ़ करApply Now” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर BOB Loan Application Form खुलेगा, जिसमें आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर आदि भरकर और फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • BOB Personal Loan Online Form सब्मिट होने के बाद, बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करके ऋण से सम्बंधित प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे।

PM Kisan: सरकार का किसानों को तोहफा-18 लाख रुपये, फौरन करें अप्लाई.

JNVST Cut Off Marks 2023 for Class 6th & 9th: इतने नंबर लाने पर एडमिशन पक्का

Bank Of Baroda Customer Care

Bank of Baroda personal loan upto 10 lakh: अगर कोई व्यक्ति Personal Loan from Bank of Baroda लेने के लिए इच्छुक हैं और ऋण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, या फिर किसी भी सवाल का जवाब चाहते हैं या किसी ऋण से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप Bank Of Baroda Customer Care से संपर्क करके Bank of Baroda Personal Loan 2023 Quick Approval जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Toll Free Number : ऋण से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप BOB toll free number 1800-258- 4455 और 1800-102-4455 पर कॉल कर सकते हैं।
BranchVisit : आप अपने सवालों का जवाब पाने के लिए Bank of Baroda की नज़दीकी शाखा में जा सकते हैं।

CAT Answer Key 2023 (Slot 1, 2, 3): Download Direct Link.

ख़ुशख़बरी: किसानों के बैंक खाते में आएंगे 15 लाख रुपए, अब किसानों को मिलेगा Business करने का मौका

NITMEGHALAYA CLICK HERE

1 thought on “Bank of Baroda Personal Loan in Hindi: 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक BOB Instant loan अप्लाई फॉर्म”

Leave a comment