Free Laptop & Scooty Yojana : अब सभी CBSE Toppers को लैपटॉप और स्कूटी, यहां से मिलेगा लाभ

Free Laptop & Scooty Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा है कि अगले साल से CBSE Board के लिए Free Laptop देने की योजना लागू की जाएगी। गुरुवार को सीएम ने ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी समारोह’ में MP Board के 78641 स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 196.60 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से सीएम ने यह राशि 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में इस राशि को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा चुका है। प्रत्येक छात्र को ₹25000 की राशि उपलब्ध कराई गई है।

इस समारोह में मुख्यमंत्री ने टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया और उन्होंने यह भी कहा कि टॉपर बच्चों ने मुझे से कहा कि मामा जी स्कूटी आपने MP Board Topper को दी है हमें नहीं। अब जितने टॉपर बच्चे हैं उन्हें भी यह स्कूटी दी जाएगी।मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आप भी स्टूडेंट से सुझाव लेने के लिए पोर्टल का निर्माण करवाएंगे। सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे और मैं जब अपने भांजे भांजियों के बीच होता हूं, तो यह क्षण मेरे लिए काफी ज्यादा प्रसन्न के होते हैं।

लैपटॉप देना कर दिया गया था बंद

मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस भी रही है, उन्होंने अपनी स्पीच के प्रारंभ करते हुए, स्टूडेंट्स ने कहा है कि आय लव यू, भाषण छोड़ो गप्पे लड़ाते हैं। मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या मामा। बच्चों ने जवाब दिया मामा सीएम ने कहा जब कांग्रेस की सरकार 18,19,20 में आई थी तो लैपटॉप देना बंद कर दिया था। बच्चों की फीस भरवाना भी बंद कर दी थी। कांग्रेस ने बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का पाप किया है।

2003 तक स्कूलों की व्यवस्था

सीएम ने कहा कि सन 2003 तक मध्य प्रदेश में जब स्कूल जाते थे। तो हम पहले एक हाथ में बसता और एक हाथ में पट्टी दबाकर ले जाते थे। बैठने की व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं होती थी। स्कूल भवन टूटे-फूटे से रहते थे। अब मामा के राज में बच्चे बिजली में पढ़ रहा है।

Paytm Loan Online Apply: बिना किसी डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन इंस्टेंट लोन | Paytm Postpaid Loan [₹60,000]

rhreporting.nic.in आवास लिस्ट जारी देखें ग्रामीण लिस्ट 2023

NEET Counselling 2023 – MBBS, BDS कॉलेजों की सूची, सूचना बुलेटिन mcc.nic.in पर जारी

शिक्षकों को अध्यापक बनाकर सम्मान दिया

एक जमाना था, कांग्रेस का तब शिक्षकों को ₹500 तनख्वाह प्राप्त होती थी 500 में पढ़ाने वाले क्या पढ़ाते हैं? जब हमारी सरकार आई तो शिक्षकों का अध्यापक में परिवर्तित कर उन्हें सम्मान दिया। पुरानी कांग्रेस की सरकार ने जो गड़बड़ की थी। हमने उसे ठीक करने की पुरजोर कोशिश की।

कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल

‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’ के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाली विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और भोपाल जिले के 10359 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे।

nit meghalaya

Leave a comment