₹60,000 तक का Low CIBIL Score Loan 2024, बिना किसी प्रूफ के 5 मिनट में मिलेगा लोन

Low CIBIL Score Loan Without Proof 2024: आप सभी लोग इस बात से तो परिचित होंगे ही की Loan प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आपका CIBIL Score अच्छा हो, परंतु ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है कि अगर किसी का Cibil Score अच्छा नहीं है, तो वह लोन नहीं प्राप्त कर सकता है। हां, यह जरूर हो सकता है की उसको Loan प्राप्त करने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाए। हम अपने इस Article “Low CIBIL Score Loan Without Proof 2024” के माध्यम से इस बात को सिद्ध करने का भी प्रयास करेंगे और आपको Instant Loan प्राप्त करने के लिए विभिन्न विकल्प भी सुझाएंगे, जिसके माध्यम से आप आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं।

आज के समय में जब इंसान की आवस्यकताएँ बढ़ गई हैं , उन्हें हेतु लोन का सहारा भी लिया जा रहा है। लेकिन लोन लेना आसान नहीं है इसके लिए आपको लोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए। लेख में हम आपको Low CIBIL Score Loan Without Proof 2024 की सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहें हैं।

Low CIBIL Score Loan without proof

Loan ही बेहतर विकल्प क्यों ?

आप इसे दोनों तरीके से समझ सकते हैं, हमें Loan की क्यों जरूरत है ? लोन ही एक बेहतर विकल्प क्यों है ?

  • आधुनिक समय में लोगों की जरूरतें बढ़ती चली जा रही है।
  • इसके साथ साथ पढ़ाई के खर्चे को पूरा करने के लिए, शादी के लिए या फिर अपना खुद का मकान पाने के लिए लोग लोन की तरफ अपना रुख करते हैं।
  • या फिर ऐसा भी हो सकता है कि किसी व्यक्ति की जिंदगी में कोई वित्तीय संकट आ जाए और उसे तुरंत ही पैसों की आवश्यकता हो तो वह अपने रिश्तेदारों से बेहतर लोन को एक बेहतर विकल्प के रूप में चुनता है।
  • जिसके माध्यम से उस समस्या का निवारण हो जाता है।
  • लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि हाल ही में जो व्यवस्था बनी हुई है, उसमें जरूरी है कि आपका CIBIL Score अच्छा हो क्यूंकि इसे अधिक महत्व दिया जाता है। अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो उसको लोन नहीं प्राप्त होता है या यूँ कहें की उसे लोन लेने में काफी दिक्क्त होती है।
  • आज के इस लेख में हम इस बात को समझने का प्रयास करें कि अगर आप इनमे से किसी की परिस्थिति से जूझ रहे हैं, तो आप लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

[20 लाख लोन] SBI Personal Loan 2024

Google Pay Loan 2024: 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन, करें G-Pay Loan Apply

Low CIBIL Score Loan 2024

अब हम यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे कि आपको Instant loan के आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, हमने आपकी आसानी के लिए उन दस्तावेजों की सारणी नीचे उपलब्ध करा दी है तो आप उसे देख सकते हैं –

  • आईडी प्रूफ 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • राशन कार्ड 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • बैंक अकाउंट और पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ईमेल आईडी 
  • फोन नंबर 
  • अन्य दस्तावेज 
  • जीएसटी नंबर 
  • फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स
  • डेट ऑफ र्थ सर्टिफिकेट

Low CIBIL Score Loan 2024 के लिए fees और अन्य charges

Interest Rate36 % सालाना
Processing फीसलाओं का 5 % तक देना है
GST18 %

PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2024

मोबाइल से बिना किसी प्रूफ Urgent 1 Lakh Ka Loan दो सेकंड में बिना रुके पैसा खाते में ट्रांसफर

₹60,000 तक का Low CIBIL Score Loan 2024 आवेदन करें ? 

जो व्यक्ति Instant Loan प्राप्त करना चाहते हैं परंतु उनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है वे Loan App के माध्यम से 60 हजार रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, परंतु उसको पाने के लिए आपको हमारे द्वारा प्रदान दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा जो कि नीचे लिखित हैं –

  • आप Loan App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले आपको ऐप को खोलना होगा और मिशन पर जाना होगा।
  • mission entry पर आप इस ऐप को मुफ्त बना सकते हैं।
  • ऐप खुलने पर ही आपको लोन का ऑफर देखने को मिलेगा जिस पर आप को click कर देना है।
  • लोन के आवेदन पर क्लिक करें और अपने केवाईसी डॉक्युमेंट सबमिट करें।
  • KYC document सबमिट करने के बाद loan app आपको लोन का ऑफर देगा।
  • अगर आपने यह लोन ले लिया है तो आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी तथा submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक करके और आपके द्वारा लिए गए लोन अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • इस प्रकार मिनटों में आप इस ऐप के माध्यम से आसानी पूर्वक बिना किसी दस्तावेजों के तथा CIBIL Score के बिना आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
nit meghalaya

FAQs: Low CIBIL Score Loan 2024

CIBIL Score से क्या तात्पर्य है ?

CIBIL Score , आपके क्रेडिट इतिहास की 3 अंकों का सांख्यिक सारांश है, जिसे आपकी CIBIL रिपोर्ट पर मौजूद ‘account ‘ और ‘inquiry’ अनुभागों में मिलने वाले विवरण का उपयोग करके प्राप्त किया जाता है और यह 300 से 900 के बीच होता है।

CIBIL का पूरा नाम क्या है ?

CIBIL का पूरा नाम Credit Information Bureau (India) Limited है।

सभी प्रकार की फीस और चार्जेज पर कितना प्रतिशत GST लगता है ?

सभी प्रकार की फीस और चार्जेज पर 18 % GST लगता है।

एक अच्छा CIBIL Score क्या दर्शाता है ?

एक अच्छा CIBIL Score आपकी क्रेडिट योग्यता (credit worthiness) को दर्शाता है।

High Credit score का क्या लाभ है ?

High Credit Score स्कोर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड पर तेज़ अप्रूवल और बेहतर डील प्राप्त करने में मदद कर सकता है। अधिकांश बैंकों और गैर-बैंकों के लिए, लोन अप्रूवल के लिए आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 685 या उससे अधिक है.

NITMEGHALAYA

Leave a comment