Work From Home Scheme: राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए mahilawfh.rajasthan.gov.in Rajasthan Work From Home (Job Work) Scheme को प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत उन सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया है जो अपने घर पर रहकर ही कार्य करना चाहती हैं. सरकार द्वारा संचालित Rajasthan Work From Home Yojana के माध्यम से ना केवल महिलाओं के उत्थान में सहायता मिलेगी बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी आएगी. इसके साथ ही महिलाएं अपने घर से काम करके अपने परिवार को भी देखभाल कर पाएंगे और खाली समय में कार्य कर पूंजी जुटा पाएंगी.
आज आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप Rajasthan Work From Home Yojana के आधिकारिक पोर्टल पर अपना नाम रजिस्टर (Rajasthan Work From Home Yojana Online Registration Process) करा सकते हैं, इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Rajasthan Work From Home Jobs ढूंढ सकते हैं.

Work From Home Yojana (Rajasthan)
Mukhymantri Work from Home (Job Work) Scheme Online Registration: हम सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के बाद से सभी लोग वर्क फ्रॉम होम से परिचित हो गए. यह कार्य करने का एक ऐसा तरीका है जिसमें कार्य को बिना घर से बाहर निकले ही किया जा सकता है. अब सरकार द्वारा ही है जिम्मेदारी उठाई गई है कि सभी महिलाएं जो राजस्थान में निवास करती हैं work-from-home कर सकती हैं.
इसके लिए सरकार ने आधिकारिक पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की नौकरियां जो केवल महिलाओं के लिए आरक्षित हैं उस पर अपलोड करी गई हैं. महिलाएं अपने पसंद की नौकरी का चयन कर सकती हैं और घर बैठे अपने खाली टाइम में Mukhyamantri Work From Home कर सकती हैं,
Work From Home के लाभ
- घर से कार्य करना बहुत लाभकारी है , ऐसे में महिलाएं अपने घर को संभालते हुए वर्क फ्रॉम होम (ghar se kaam) कर सकती हैं
- राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल से राज्य में नारियों की स्थिति में बदलाव आएगा और उनमें आत्म निर्भरता भी पैदा होगी.
- work-from-home महिलाओं के लिए एक वरदान है क्योंकि इसमें महिलाएं घर में रहते हुए भी कार्य कर सकते हैं और उन्हें बाहर काम करने वालों की तरह ही बराबर वेतन मिलता है.
- ‘Work for Home – Job Work Scheme’ काम करने से आपका समय भी बचता है. आने जाने में लगने वाला समय आप दूसरे कार्यों में लगा सकते हैं.
वर्क फ्रॉम होम के लिए आवेदन कैसे करें
Job Work Yojana Apply Online at mahilawfh rajasthan gov in: राजस्थान सरकार की Rajasthan Work From Home Yojana में आवेदन करने के लिए आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. हम आपके लिए step by step तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से बहुत आसानी से आप घर बैठे ही mahilawfh.rajasthan.gov.in Work from Home के लिए अप्लाई कर सकती हैं:
- Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. https://mahilawfh.rajasthan.gov.in/
- अब इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जो पर दिखाए गए चित्र के अनुसार होगा. यहां आपको नीचे आना है और अपनी नौकरी का चयन करना है.
- इसके बाद आपको करंट अपॉर्चुनिटी ( Current Opportunity) के लिंक पर क्लिक करना है.
- यहां आप बहुत सारी नौकरियां (Rajasthan Govt Jobs) देख पाएंगे जो राजस्थान के विभिन्न जिलो के अनुसार दिखाई देंगी.
- इसके बाद आप अपने पसंद की नौकरी पर चयन करें. आपको देखने वाली नौकरी के साथ ही वे नौकरी किस जिले के लिए है यह भी उस पर लिखा होगा, साथ ही इसमें कर्मचारियों की डिटेल भी लिखी होगी
- Rajasthan Work From Home Yojana Online Application Form में आप अपने अनुसार तथा अपने कुशलता के अनुसार किसी एक नौकरी पर Apply Now क्लिक करें.
- Rajasthan Work From Home Scheme Portal में इसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगइन करना है.
- यदि आपने इस वेबसाइट को पहले इस्तेमाल नहीं करा तो आपको New User के लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने आधार कार्ड नंबर लिखने हैं.
- अब इसके बाद आपको अपनी संबंधित जानकारियां जैसे आपका नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक, पिन कोड ईमेल आईडी इत्यादि लिखना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा जहां अपना यूज़र आईडी बनाना है.
- यूजर आईडी बनाने के बाद अपना पासवर्ड बनाएं और कैप्चा कोड लिखें
- इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करना है, यदि आपके पास कोई और दूसरा सर्टिफिकेट है तो उसे भी अपलोड कर सकते हैं,
- इसके बाद finish के बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रकार आपका CM Work from Home Scheme Registration सक्सेसफुली हो गया
मिलेगी 45000 के Free Laptop के साथ 2 लाख़ की स्कालरशिप, 10th से PG के छात्र जल्दी करें आवेदन
SBI E Mudra Loan : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे प्राप्त करें लोन, ऐसे करें अप्लाई
PM Scholarship Scheme Online Apply: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, 36000 प्रति वर्ष?
Free Tablet Yojana : 93000 छात्रों को मिलेंगे फ़्री टेबलेट, आप भी कर लें आवेदन
PM E Mudra Loan: सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना ब्याज़
Work From Home Login
- Job Work Yojana portal पर लोगिन करने के लिए आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर सकते हैं.
- इसके बाद आप एक मुख्यमंत्री Work from Home (Job Work) योजना के नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको अपना Resume बनाने के लिए कुछ जानकारियां देखनी है जैसे आप की शैक्षिक योग्यता, आपके पास इतना अनुभव है, आप कहां रहते हैं, इस प्रकार की अन्य जानकारियां.
- संबंधित जानकारियां लिख देने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. इस प्रकार आपकी Apply Online Rajasthan Work From Home Yojana Application Form upload हो जाएगी. यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको Mukhyamantri Work Home Scheme के तहत कॉल या ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा.
इस प्रकार आप बहुत आसानी से घर बैठे ही कार्य (Rajasthan Ghr se kaam yojana) प्राप्त कर सकते हैं और घर पर रहकर आराम से काम कर सकते हैं.