6 से 12वीं तक के बच्चों को Scholarship-1200 रूपये प्रति माह

Mukhyamantri Medhavi Chhatravriti Yojana Uttarakhand | उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Uttarakhand Scholarship Yojana | Mukhyamantri Meritorious Scholarship Yojana

Uttarakhand Scholarship Mukhyamantri Medhavi Chhatravriti Yojanaसरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने, उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट रोकने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (Medhavi Chhatra Protsahan Scholarship Scheme) को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि यह योजना आने वाले दिनों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिहाज से गेम चेंजर साबित होगी। इस योजना के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Scholarship Scheme (Junior Level) के अंतर्गत कुल प्रतिभागी छात्रों में से 10 प्रतिशत मेधावी छात्रों को ब्लॉक स्तर पर कक्षा 05 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में से प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर यह Scholarship प्रदान की जायेगी. अनुमान है कि Uttarakhand के 95 विकासखण्डों में कक्षा 05 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 79532 है, जिसमें छात्रवृत्ति के पात्र 10 प्रतिशत विद्यार्थियों की संख्या 7953 होगी। प्रारंभ में यह Scholarship चयनित चयनितों को दी जायेगी। प्रथम वर्ष में कक्षा 06 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आगामी वर्षों में निर्धारित पात्रता के अनुसार कक्षा 08 तक लगातार दी जायेगी।

Uttarakhand Scholarship Mukhyamantri Medhavi Chhatravriti Yojana

Uttarakhand Medhavi Scholarship Yojana Latest Update

18 May 2023 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) द्वारा 18 मई को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है. मुख्यमंत्री ने इस फैसले (Uttarakhand Medhavi Scholarship Yojana Registration Start) के साथ ही कई अन्य फैसलों को भी मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि इस Uttarakhand Scholarship का लाभ कक्षा 6वीं से 10वीं तक के टॉप 10 छात्रों को परिणाम आने के बाद प्रदान किया जाएगा. 11वीं और 12वीं कक्षा के 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

यह प्रोत्साहन मिलेगा

योजना के वर्ग 06 के छात्रों के लिए अधिकतम 1 वर्ष तक 600 रुपये प्रतिमाह, कक्षा 07 के छात्रों के लिए अधिकतम 01 वर्ष तक 700 रुपये प्रतिमाह तथा कक्षा 08 के Students के लिए अधिकतम 01 वर्ष तक 800 रुपये प्रतिमाह की Scholarship की पेशकश की जाएगी।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, होने जा रहा जबरदस्त फायदा- नया सर्कुलर

Pan Card Status कैसे देखें ? नाम से करें Pan Card Download

यह है योग्यता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य द्वारा संचालित, राज्य सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों (केंद्रीय और आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) से संस्थागत रूप से कक्षा 05 उत्तीर्ण करना अनिवार्य है और वर्तमान में संस्थागत छात्रों को कक्षा 06 के रूप में अध्ययन करना भी अनिवार्य है कक्षा 06 एवं 07 में प्रत्येक कक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 75 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएं उक्त छात्रवृत्ति का लाभ समुचित रूप से प्राप्त कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंक एवं कक्षा 06 से 07 तक प्रत्येक कक्षा में प्राप्त अंकों में 05 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.

Anganbadi Labharthi Yojana 2023: सभी 1 से 6 साल के बच्चों को 1500 रुपये, ऑनलाइन आवेदन?

14 मोबाइल ऐप्स बैन, भूलकर भी न करें इस्तेमाल – Check Ban App List 2023

SCRT scholarship exam आयोजित करेगा

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न scholarship schemes का दोहरा लाभ किसी भी छात्र को नहीं दिया जाएगा। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी के माता-पिता व अभिभावक की वार्षिक आय पर कोई रोक नहीं होगी। scholarship test का आयोजन SCERT उत्तराखंड देहरादून द्वारा किया जाएगा।

NIT Meghalaya

Leave a comment