उत्तराखंड सरकार हर महीने देगी 600 से लेकर 3000 तक स्कॉलरशिप, आवेदन प्रक्रिया

Uttarakhand Scholarship 600 to 3000 rs per month: Uttarakhand Rajya के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Uttarakhand Govt अब सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों को हर महीने Scholarship देगी। विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार ऐसी scholarship scheme शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा।

अब सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी है। सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति देने जा रही है. राज्य सरकार मेधावी छात्रों को 600 रुपये से लेकर 3000 रुपये प्रति माह तक की scholarship देगी। विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।

Uttarakhand Scholarship 600 to 3000 rs per month

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस योजना के लिए 100 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है. प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।

600 से लेकर 3000 तक की छात्रवृत्ति

राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सरकार 600 रुपये से लेकर 3000 रुपये प्रति माह तक की छात्रवृत्ति देगी। विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक, इसके लिए 100 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया जाएगा.

Uttarakhand Free Gas Refill Yojana: अंत्योदय परिवारों को 3 निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ

Uttarakhand Paper Leak Scam News: सरकार सख्त! उत्तराखंड में अध्यादेश को मंजूरी (नया कानून)

इस पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गई है। प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। सरकार छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने और ड्रॉप आउट को कम करने के लिए एक छात्रवृत्ति योजना शुरू करने जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कक्षा 6वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

इसके आधार पर उनका चयन होगा। वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों का चयन बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक ब्लॉक की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए Top 10 प्रतिशत छात्रों को Uttarakhand Scholarship दी जाएगी।

12वीं के छात्रों को 3 साल तक मिलेगी छात्रवृत्ति

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार कक्षा छह के छात्रों को 600, 7वीं के छात्रों को 700, आठवीं के छात्रों को 800, 9वीं के छात्रों को 900, 10वीं के छात्रों को 2500 रुपये 11वीं के छात्रों को 2500 रुपये और 12वीं की मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को हर महीने 3000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी। 12वीं कक्षा के छात्रों को जो छात्रवृत्ति दी जाएगी वह तीन साल के लिए मिलेगी।

कक्षा छह के छात्रों को600 रुपये
7वीं के छात्रों को700 रुपये
आठवीं के छात्रों को 800 रुपये
, 9वीं के छात्रों को900 रुपये
, 10वीं के छात्रों को2500 रुपये
11वीं के छात्रों को2500 रुपये
12वीं के छात्रों को3000 रुपये
उत्तराखंड सरकार कितने रूपए की छात्रवृति प्रदान कर रही है?

कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों को 600 रूपए से 3000 रूपए तक की स्कालरशिप दी जा रही है।

12 वीं के छात्र-छात्राओं को कितने साल तक के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति?

तीन साल तक के लिए

NIT Meghalaya

Leave a comment