Uttarakhand Paper Leak Case: परीक्षा से पहले ही परीक्षा का पेपर लीक हो जाना, आजकल बहुत ही आम बात हो गए हो गई है , पेपर लीक करने वाले पेपर लीक तो कर लेते हैं और खरीदने वाले पेपर खरीद भी लेते हैं पर इन सबमे नुकसान होता है मेहनत करके पढ़ने वाले बच्चों का। मेहनत करके पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर उसका बुरा असर पड़ता है ।
सरकार अपनी पूरी कोशिश करके लीड मिलने के बाद पेपर स्थगित या रद्द तो करवा देती है ,परंतु बेरोजगार युवा इससे और ज्यादा परेशान हो जाता है। पहले से ही बेरोजगारी और ऊपर से बार-बार पेपर का रद्द या स्थगित हो जाना।

ऐसे में हाल ही में हमने कुछ समय पहले उत्तराखंड से आई एक खबर सुनी जिसमें वर्ष 2021 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से वह परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी हालांकि पेपर लिक करवाने वाले मास्टरमाइंड अभी जेल में है , लेकिन फिर भी परीक्षा स्थगित होने की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया।
Uttarakhand Paper Leak Scam News: सरकार सख्त! उत्तराखंड में अध्यादेश को मंजूरी (नया कानून)
SIT का गठन
इसी श्रृंखला में एक और खबर हाल ही में आई वह AE और JE की भर्ती की परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हो चुके थे जिसकी वजह से इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया। उत्तराखंड सरकार ने आये दिन पेपर लीक होने वाले मुद्दों को लेकर SIT का गठन तो कर दिया है और SIT भी अपनी तरफ से जांच कर रही है अब तक पटवारी पेपर लीक मामले में काफी लोगों को धर लिया गया है, साथ ही साथ सहायक अभियंता और अभियंता (AE,JE) का पेपर लिक करवाने वाले दोषियों को भी पकड़ लिया गया है ।
खबर में सामने आया है कि
पेपर लीक के मामले में अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और आयोग के दूसरे अनुभाग अधिकारी के साथ-साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत नौ लोगों को पकड़ लिया गया है । इन आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 ,120 B उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 (3) और( 4) के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (78) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
खबर में सामने आया है कि मुख्य आरोपियों ने कुछ अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को 19 लाख में प्रश्न पत्र बेचा था । इसी श्रंखला में शुक्रवार को चौथी गिरफ्तारी भी हुई । इसमें रुड़की के कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Uttarakhand Paper Leak Scam: उत्तराखंड बंद आज, देहरादून व ऋषिकेश में Section 144 लागू
धांधली करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में धांधली करने वाले अभ्यर्थियों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए हैं । इनमें 44 नाम पटवारी लेखपाल परीक्षा 2022 में शामिल अभ्यर्थियों के हैं तथा 12 नाम जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के हैं । यह लिस्ट उत्तराखंड सरकार ने न्यूज़पेपर तथा वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है। न्यूजपेपर एजेंसी से बात करते समय मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बेरोजगार युवाओं को को सम्बोधित करते हुए कहा है कि वे उनका दर्द समझ रही है, उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसका कोई न कोई हल निकालेंगे ।
सरकार का कहना है कि धांधली करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी परंतु इसका कोई भी बुरा असर बेरोजगार युवाओं पर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह पारदर्शीता और निष्पक्षता से ही भर्ती परीक्षा ली जाएगी। जब तक जांच शुरू है तब तक किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीबन 10,00,000 युवा बेरोजगार हैं, परंतु इन बेरोजगार युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होगा । जांच पूरी होते ही सारे आरोपी जेल की सलाखों के पीछे चले जाएंगे उसके बाद ही परीक्षाएं वापस से शुरू की जाएगी। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने UKSSC पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस और राज्य सरकार से 3 हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। फिलहाल उत्तराखंड सरकार छात्रों और कोर्ट के दबाव के चलते इस मामले में कड़े कदम उठा रही है।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |