Uttarakhand Mukhyamantri Antyodaya Free Gas Refill Yojana: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का उद्घाटन करने पौड़ी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अंत्योदय फ्री गैस रिफिल योजना का शुभारंभ पौड़ी से होग. सीएम 12 और 13 फरवरी को धामी पौड़ी दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय पौड़ी दौरे में सीएम धामी मुख्यमंत्री अंत्योदय फ्री गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पौड़ी में सीएम धामी जनसंवाद भी करेंगे
इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कंडोलिया खेल मैदान को कार्यक्रम स्थल के रूप में तैयार किया गया है। सीएम देहरादून से पौड़ी के रांसी स्टेडियम दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे. यहां से कंडोलिया मैदान कार से जाएंगे। दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री धामी यहां जनसंवाद भी करेंगे।

सीएम धामी पौड़ी के दौरे पर
दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे पूर्व सैनिक संगठनों और शहीदों के परिजनों से बातचीत करेंगे, प्रबुद्ध नागरिकों से बातचीत करेंगे, सुझाव देंगे और व्यापार मंडलों, बार एसोसिएशनों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. एनसीसी कैडेट रात्रि विश्राम के लिए रावत गांव–प्रेमनगर में रहने के बाद 13 फरवरी को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन में प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों के साथ गांवों से पलायन क्यों विषय पर समीक्षा बैठक करेंगे।
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana 2023: शादी में नहीं खर्च होगा एक भी पैसा! सरकार उठाएगी सारा ख़र्च
3 निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ
Antyodaya ration card धारकों को आने वाले दिनों में free gas refilling की सुविधा मिलने जा रही है। CM Pushkar Singh Dhami, Chief Minister Antyodaya Free Gas Refill Scheme का शुभारंभ पर्यटन नगरी पौड़ी से करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी पौड़ी ‘गांव से पलायन क्यों करें’ विषय पर चर्चा करेंगे और ‘प्रधान सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनसंवाद भी करेंगे.
Uttarakhand Paper Leak Scam: उत्तराखंड बंद आज, देहरादून व ऋषिकेश में Section 144 लागू
6 से 9 तक के छात्रों को 6000 की Post Office Scholarship , रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
पूर्व सैनिक संगठन व शहीदों के परिवारों से संवाद
जिला प्रशासन के अनुसार 12 व 13 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यालय पौड़ी में रहेंगे. दोपहर 1 बजे सीएम पौड़ी पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम धामी विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. कंडोलिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री कंडोलिया मैदान में ‘मुख्यमंत्री Antyodaya Free Gas Refill Yojana’ का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम पूर्व सैनिक संगठन व शहीदों के परिवारों से संवाद, प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद, सुझाव, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि होंगे.
Uttarakhand Ration Card: एक दिन में बनायें राशन कार्ड और अगले दिन पाएं राशन
सोमवार 13 फरवरी को CM Vikas Bhawan के सभागार में NCC cadets व अन्य प्रतिभावान स्कूली छात्र ‘गांवों से पलायन क्यों होता है’ विषय पर संवाद करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी जिला स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई कसर न रहे, इसके लिए कोटद्वार और श्रीनगर से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इन योजनाओं को मिल सकती है हरी झंडी
इन योजनाओं को मिल सकती है हरी झंडी दो कार्यकाल के बाद CM पहली बार धामी पौड़ी पहुंच रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी आगमन से कई योजनाओं को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. साथ ही बजट के अभाव में अधर में लटकी योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद है. सीएम के पौड़ी पहुंचने के बाद पौड़ी शहर की विरासत योजना शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा लवली लेक, श्रीनगर गंगा दर्शन से पौड़ी तक रोपवे योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा दुगड्डा-सतुपाली, ज्वाल्पा-चोपदून टनल, ल्वाली में हेली सेवा आदि योजनाओं का निर्माण भी जल्द शुरू हो सकता है.
NITMEGHALAYA | Click Here |