उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा. UPTET परीक्षा 2022 की प्रतीक्षा करने वाले सभी अभ्यर्थी बहुत जल्द खुशखबरी प्राप्त कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए अभ्यास UPTET परीक्षा पास करनी होती है. इसके पश्चात ही वह नौकरी वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं. साल 2021 के बाद से अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा uptet exam date आयोजित नहीं करें गई हैं. विभाग से आई सूचनाओं के अनुसार बहुत ही जल्द UPTET exam 2022 notification वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. छात्र वहां से uptet notification download करके ऑनलाइन आवेदन (uptet online apply) कर सकते हैं.
आज के लेख में हम आपके साथ चर्चा करेंगे की uptet exam notification 2022 कब आएगा. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि UP TET की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2022 notification आया है या नहीं, इससे संबंधित सभी जानकारी आपको इस लेख में प्रदान कर रहे हैं

official UPTET Notification 2022
उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) जिसे हम अंग्रेजी में UPTET भी कहते हैं. यह एक पात्रता परीक्षा है जिसको पास कर लेने के पश्चात सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों अध्यापक (Sarkar Teacher UP) बनने के लिए मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं. इस मुख्य परीक्षा को Super TET या UP Super TET कहा जाता है.
इसे पास कर लेने के पश्चात अभ्यार्थी सरकारी विद्यालय में अध्यापक के रूप में नियुक्त कर दिए जाते हैं. हालांकि अभी हाल ही में UPTET 2021 Examination खत्म होकर उसके रिजल्ट आ गए हैं. लेकिन अभी तक UPTET 2022 Notification नहीं दी गई है. ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने साल 2021 या 22 में B.ed और D.El.Ed जैसे व्यवसाई कोर्स कर रखे हैं उन्हें इस परीक्षा का बहुत इंतजार है.
परीक्षा की तिथि: UP TET 2022 Exam Date
पिछली परीक्षाओं के अनुसार यदि देखा जाए तो ऐसी संभावना है कि UPTET Exam Date मार्च 2023 तक आयोजित करी जाए. क्योंकि अभी तक वेबसाइट पर उसका UPTET Official Notification link भी नहीं आया है इसलिए इस साल तो इसकी परीक्षाएं नहीं होंगी. लेकिन यदि UPTET Notification 2022 Advertisement PDF दिसंबर महीने में आ जाता है तो इसकी बहुत उम्मीद है कि जनवरी तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर दें और उसकी परीक्षाएं मार्च महीने तक आयोजित हो जाएं.
UPTET Exam की पूरी जानकारी official UPTET Notification Online के आ जाने के पश्चात ही प्राप्त होगी. हालांकि अभी विभिन्न शिक्षाविदों के अनुमान के मुताबिक मार्च 2023 तक यह परीक्षाएं आयोजित हो जाने की उम्मीद है. छात्र इसकी तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं .
UP Bed 2022: आवेदन पत्र, योग्यता, चयन प्रक्रिया, रिजल्ट
UP Scholarship Status 2022-23 Check करे अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में
(uppankh.in) UP Pankh Portal Registration: जानें जरुरी पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
UP Ration Card List New (जारी) फ़टाफ़ट ऐसे करें लिस्ट डाउनलोड
UP Kisan Karj Rahat List 2022: नई लिस्ट जारी, अब इन किसानों का लोन हुआ माफ़
UPTET Online Form Fill 2022
यदि आप भी साल 2022 में आयोजित होने वाले Uttar Pradesh TET के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं. ऐसे में आपको ऑनलाइन माध्यम से UPTET Online Apply करना होगा. इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाना होगा. आप UPTET Application Form 2022 Link पर क्लिक करके सीधा वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अभी वेबसाइट पर UPTET 2022 Exam Registration Link एक्टिव नहीं हुआ है. लेकिन जैसे ही uptet 2022 notification जारी कर दिया जाएगा इसके पश्चात ही आप यहां पर आसानी से UPTET 2022 Apply Link देख पाएंगे. आप हमारी इस वेबसाइट पर लगातार जुड़े रह सकते हैं जिससे हम आपको तुरंत ही UP Teacher Exam (UPTET) के लिए आवेदन करने की जानकारी प्रदान करेंगे.
UPTET 2022 Notification PDF Download
UP D.El.Ed की वेबसाइट पर UPTET Notification Advertisement PDF 2022 अपलोड किया जाता है. सभी अभ्यर्थी यहीं से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे ही वेबसाइट पर उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा आप निम्नलिखित को अपनाकर इसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं और इसी के अनुसार परीक्षा का तैयारी कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप uptet की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जो नीचे दिखाएगा चित्र के अनुसार होगा.
- इसके पश्चात आपको चित्र में तीर के माध्यम से दिखाए गए अनुसार UP TET के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको UPTET 2022 का अधिकारिक नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगा.
यहां से आप इस नोटिफिकेशन को अपने मोबाइल या डिवाइस के अंदर सेव कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस नोटिफिकेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा के संबंध में नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
UPTET 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
यह परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की जांच करती है. जो छात्र इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के अंतर्गत आवेदन करने की अनुमति मिल जाती है. इस मुख्य परीक्षा को super tet 2022 कहा जाता है. यूपी टेट परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है. Paper 1 के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के संबंध में प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि पेपर 2 के अंदर कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के संबंध में प्रश्न पूछे जाते हैं. आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो सकते हैं.