UPI NEW UPDATES: भारत सरकार द्वारा लांच किया गया Bhim UPI भारत में बहुत मशहूर है. अब अधिकतर मोबाइल फोन यूजर इसका उपयोग करके लेनदेन कर रहे हैं. यह Digital Payment को आसान बनाने के लिए NPCI द्वारा किया गया एक डिजिटल प्रबंधन है. आज हम आपको बताएंगे कि UPI के अंतर्गत किन New Feature को अपडेट किया गया है. जी हां जो UPI यूज करते हैं उसमें सरकार द्वारा नए फीचर अपलोड करें गए हैं. इन नई सेवाओं को सरकार द्वारा ग्राहकों के लिए आसानी से Payment करने के उद्देश्य से लांच किया गया है. बिना किसी देरी के हम इन सभी new features of UPI की जानकारी नीचे इस लेख में दे रहे हैं.
Mnrega Ka Paisa New Update: नरेगा के पैसे को लेकर आयी बड़ी खबर, तुरंत करें चेक
UPI NEW UPDATES – New Features of UPI
हम देखते हैं हर रोज मोबाइल एप्लीकेशन में कुछ न कुछ अपडेट आता रहता है. मोबाइल के एप्लीकेशन अगर अपडेट होते हैं तो वह अच्छी तरह से काम करते हैं. इन्हें समय के अनुसार नए नए फीचर डालकर अपडेट किया जाता है. हाल ही में सरकार द्वारा भी पेमेंट करने के लिए अपनाई जाने वाली UPI Update किया गया. इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी डालें गए हैं. इनका उपयोग करके उसको और अच्छा अनुभव प्रदान करने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है. हम सभी जानते हैं कि बहुत सारी जनता UPI का प्रयोग करने लगी है.
लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो UPI का प्रयोग करने से डर रहे हैं. क्योंकि कई बार पेमेंट कर लेने के पश्चात भी बैंक से पैसा कट जाता है लेकिन दूसरे व्यक्ति के खाते में नहीं पहुंच पाता. यह समस्या UPI के साथ भी आती है. सरकार ने इसी समस्या को अपडेट करा है और कुछ new विशेषताएं भी इसमें लॉन्च करी है. जानकारी इस प्रकार है
Link Credit Card with UPI (New)
हम सभी जानते हैं कि UPI के साथ आप अपने Bank Account Link करते हैं. इसके लिए आप अपने debit card या atm card का प्रयोग करके इसे upi sailing कर लेते हैं जिसके पश्चात आप आसानी से Online Transaction कर सकते हैं. लेकिन अब इसमें आप credit card link कर सकते हैं. बहुत सारी उधर से credit card होने की वजह से वह पहले UPI से अपना अकाउंट लिंक नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब नए अपडेट आने के बाद से अब आप अपना Rupay Card भी अपने UPI से लिंक कर सकते हैं. आपके सभी क्रेडिट कार्ड Rupay के अंतर्गत बनाए जाते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को कैशबैक क्यों आप अभी UPI के अंतर्गत दिए जा रहे हैं. अब यूजर अधिकतम ₹100 तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप को न्यूनतम ₹50 से अधिक की पेमेंट करनी होती है.
SBI Yono App Personal Loan: घर बैठे लें 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
[Big Alert] Privatisation Bank List : ये सभी बैंक हो जाएंगे प्राइवेट,जारी हुई पूरी लिस्ट
Digi Sathi in UPI
Digi Sathi भारत सरकार द्वारा संचालित एक bot है. इसके अंतर्गत आप अपनी digital payment से संबंधित समस्याओं को लिख सकते हैं. इसके बाद कंप्यूटर द्वारा उस समस्या के समाधान आपको बताए जाते हैं. यह एक ऑटोमेटिक bot होता है जो आपको मैसेज करता है. यदि आपकी समस्या बहुत ज्यादा बड़ी है और उसे bot द्वारा समझाया नहीं जा सकता तो आपका मैसेज किसी कर्मचारी के साथ साझा कर दिया जाता है. यह आपसे संपर्क कर कर आपकी समस्या का समाधान आपको बताते हैं. अब यदि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय आपकी पेमेंट रुक जाती है तो आप यहां पर अपनी समस्या लिख सकते हैं.
New UPI Number
जो लोग UPI का उपयोग करते हैं उन्हें मालूम है कि इसके लिए या तो आपको अपना QR code दूसरे व्यक्ति को दिखाना होता है या अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने होते हैं. इसके अलावा आप UPI ID का प्रयोग करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन ऊपर बताई गई तीनों विधियों में आपकी पर्सनल जानकारियां दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाती हैं. आप का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाते हैं.
इससे काफी लोगों को असहज और असुरक्षा महसूस होती है. अब UPI द्वारा आपको एक और नया ऑप्शन दिया जा रहा है कि आप 8 या 9 अंको का एक Unique UPI Number बना सकते हैं. यह आपका फोन नंबर नहीं होगा. जैसे आप कोई पिन बनाते हैं या कोई कोड बनाते हैं. ठीक उसी प्रकार आप अपना UPI नंबर बना सकते हैं. दूसरा व्यक्ति यह नंबर अपने यूपीआई पर लिख कर आपको पैसा ट्रांसफर कर देगा. इससे आपकी पर्सनल जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी किसी दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती.
ख़ुशी की खबर- कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की छुट्टी, DoPT ने जारी कर दिया आदेश, ये होंगे नियम
Jio Work From Home Jobs : जिओ लाया है घर बैठे नौकरी करने का मौका, जानें पात्रता
Bhim UPI Lite
UPI द्वारा लांच किया गया यह एक wallet है. इसके अंदर आप अधिकतम ₹2000 की राशि रख सकते हैं. अब इस राशि का प्रयोग करके आप किसी भी व्यक्ति को बिना अपने बैंक का पिन नंबर डालें डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इस से आपके द्वारा पैसे ट्रांसफर करने में कम समय लगेगा और आप छोटी रकम में से ₹10, ₹50 तक भी बिना देरी के किसी भी व्यक्ति को ट्रांसफर कर पाएंगे.