UP Scholarship Status: हमारे प्रिय साथियों आज हम आपके सामने Uttar Pradesh Scholarship Payment Status से संबंधित विषय लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए है। हम सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt Scholarship) प्रत्येक वर्ष छात्रों के लिए इस scholarship.up.gov.in UP Scholarship की व्यवस्था करती है जिससे कि वह आर्थिक रूप सशक्त हो सके तथा कमजोर वर्ग की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले छात्र इसका लाभ उठा सकें।
जो विद्यार्थी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनकी आर्थिक समस्याओं को हल कर उनके शैक्षणिक विकास को प्रबल बनाना। आज हम इस आर्टिकल में इसे संबंधित विभिन्न जानकारियों पर प्रकाश डालेंगे जैसे How to Check Pre & Post Matric Scholarship Payment, Apply Online UP Scholarship (यूपी छात्रवृत्ति), UP Scholarship Bank Payment Status तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें तथा हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति उद्देश्य (up scholarship online scholarship)
UP Scholarship Status: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष scholarship up gov in UP Scholarship Scheme का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज की नवयुवक प्रणाली शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे है।
हम अक्सर पाते हैं कि छात्र अपने घर की आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई छोड़ रहे हैं या फिर जो पढ़ना चाहते हैं वे ट्यूशन फीस, कोर्स, रहने खाने पीने की व्यवस्था संबंधित परेशानियों से ग्रसित है। up govt scholarship yojana के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तथा उनके शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी करने के लिए इस प्रकार के कदम उठाए जाते रहते है। Uttar Pradesh scholarship के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी ने 12.17 लाख छात्रों के लिए 458 दशमलव 66 करोड़ों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए है।

Scholarship.up.gov.in Pre Post Matric Scholarship Date
जो विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं इसकी अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर है। हमारे इस लेख में आप UP Scholarship Status in Hindi में चेक करके आसानी से पेमेंट देख सकते हैं।
up scholarship Eligibility Criteria
यहां पर हम up scholarship online form से संबंधित पात्रता पर संक्षिप्त चर्चा करेंगे जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी वे निम्नलिखित है-
- आवेदन कर्ता को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- उस विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश में किसी स्कूल या कॉलेज यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला हुआ होना चाहिए।
- प्री मैट्रिक यानी नवी दसवीं छात्रवृत्ति के लिए उसे कक्षा नवी दसवीं में अध्यनरत होना अनिवार्य है।
- पोस्ट मैट्रिक की छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का दसवीं में उत्तरण होना तथा 11 वीं या 12 वीं में प्रवेश लिया हुआ होना अनिवार्य है।
- यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक के लिए विद्यार्थी का 12वी कक्षा में उत्तीर्ण होना तथा राज्य के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची (UP Pre & Post Matric Scholarship)
अब हम यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे कि आपको कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों (requirements for scholarship in up) की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कि आप इसके आवेदन के पात्र बन सके वे निम्नलिखित है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- छात्र की पासबुक डिटेल्स
- योग्यताता परीक्षा की मार्कशीट
- इस वर्ष की फीस रसीद
How to fill UP Scholarship Online Form | UP Dashmottar?
जैसा की हमने इस आर्टिकल में बताया है की आपको UP Scholarship Form भरने के लिए क्या योग्यता और क्या दस्तावेज चाहिए। निचे हमने आपको बताया है की UP Scholarship ka form kaise bharen और UP Scholarship login कैसे करना है। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और हर जानकरी को समझकर UP Scholar Online form भरें-
PM Scholarship Scheme Online Apply: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, 36000 प्रति वर्ष?
All India Scholarship : सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
National Scholarship : जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
UP Scholarship Application Process
हमें यहां पर इस बात पर चर्चा करनी है कि आप किस प्रकार से UP Scholarship छात्रऔर वृत्ति फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे कि आप जानते हैं कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन हैं अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया में असमर्थ महसूस कर रहे हैं तो परेशान ना हो हम आपको कुछ टिप्स साझा करेंगे। हम यहां दो प्रकार से इसके लोग इन की प्रक्रिया का चरण को समझने का प्रयास करेंगे, जिससे कि आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं वे निम्नलिखित है-
- सर्वप्रथम आपको यूपी स्कॉलरशिप (government of uttar pradesh scholarship) आवेदन के लिए उसकी ऑफिशल वेबसाइट (scholarship.up.gov.in.) पर विजिट करना होगा।
- आपके सामने Online Application for up Scholarship home page खुलेगा।
- आपको होम पेज खुलने के बाद उसमें छात्र वाले विकल्प का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको Category का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको UP Scholarship registration at scholarship.up.gov.in के लिए क्लिक करना होगा जिसकी प्रक्रिया यह रहेगी कि आपको अपने मोबाइल नंबर या गूगल ईमेल आईडी से उसे रजिस्टर्ड कर लेना है। इसी प्रक्रिया को आगे जारी रखते हुए आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियां भरना होगा जैसे कि आपका नाम, माता का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, सिटी, स्टेट, आदि।
- उसके बाद आपको Submit Button पर Click कर देना।
Uttar Pradesh Scholarship scheme Login Process
- अब आपको UP Scholarship Login Link पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
- इसमें आपको अपने संबंधित पूछे का विवरण को ध्यान पूर्वक भरना है उसे सबमिट करने से पहले चेक कर लेना।
- उसके बाद आपको समझ बटन पर क्लिक कर देना।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद आपके सामने के निर्देश नामक पेज खुलकर सामने आएगा।
- आपको इन निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
- इसके बाद को Proceed के विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
- अब आपके सामने UP Scholarship Online Application Form खुलकर सामने आएगा।
- अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स को भरना होगा तथा आवश्यक दस्तावेजों को ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा दिए गए मापदंडों के अनुसार अपलोड करना होगा।
अतः आप की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जा चुका है।
Apply for Post Matric Scholarship: 10 दिसंबर तक करें दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन – Direct Link
UP Scholarship Status : कब आएगा UP Scholarship का पैसा?
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- करें आवेदन
UP Scholarship Status देखें
UP Scholarship Status को scholarship.up.gov.in पर देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें। UP Scholarship Payment Status Check करने के लिए
- पहला स्टेप है scholarship.up.gov.in पर जाएं।
- दूसरे, होमपेज के टॉप मेन्यू में Status Button पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें, आगे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आप स्क्रीन पर Payment Status और Scholarship Status देख सकते हैं।
- अंत में आप अपना Uttar Pradesh Scholarship Payment Status देख सकते हैं।
UP Scholarship Status through PFMS
scholarhip up status check करने का एक और तरीका है , आइये जानें :
PFMS UP Scholarship Status Check एक तरीका PFMS (Public Financial Management System) के माध्यम से भी है जहां आप अपने बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं और अपनी स्थिति देख सकते हैं। दूसरी बात यह पोर्टल आपको अपनी वर्तमान Uttar Pradesh Scholarship Status देखने की अनुमति देता है जिसमें शुल्क प्रतिपूर्ति (f Fee Reimbursement) की भुगतान स्थिति उपलब्ध है। प्राधिकरण द्वारा UP Scholarship Status @ pfms.nic.in की जांच कर सकते हैं ।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |