UP Budget 2023: यूपी बजट में बड़ी घोषणाएं- आपके जिले को क्या-क्या मिला जाने हर अपडेट

UP Budget 2023: ठीक 11 बजे जैसे ही UP के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना Budget पेश करने के लिए खड़े हुए, सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वित्त मंत्री ने जब दो पंक्तियां पढ़ीं तो विधायकों के चेहरे खिल उठे। खन्ना ने कहा, ‘योगी जी का बजट यूपी की समृद्धि के लिए बनाया गया है। ये लाजवाब रंग आने वाली होली को बना देगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपी देश में 24 करोड़ की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. यह देश में सबसे बड़ा उपभोक्ता और श्रम बाजार है।

इस क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं और देश की GDP में राज्य का योगदान 8 प्रतिशत से भी अधिक है। इसके बाद वित्त मंत्री ने एक-एक कर विभिन्न सेक्टरों पर चर्चा की. कुछ देर बाद वित्त मंत्री ने फिर एक बार शेर-शायरी की और योगी भी मुस्कुराने लगे. खन्ना ने कहा, ‘कानून व्यवस्था सुधरी है, उद्योग पनपे हैं।

UP Budget 2023

UP बना विकास का इंजन, ये सब पहली बार समझा। किनारे बैठ कर लहरों से सवाल मत करो, गहरे पानी में खुद को डुबो कर पानी के तत्त्वज्ञान को समझो.’ इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में मेज थपथपाना शुरू कर दी। आगे पढ़िए आज पेश किए गए Budget में अलग-अलग जिलों के लिए क्या नई घोषणाएं की गईं।

अयोध्या (Ayodhya Budget)

वित्त मंत्री ने बताया कि रामनगरी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( international airport) बनाया जा रहा है. अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। ऐसे में सड़क को चौड़ा और खूबसूरत बनाने का काम चल रहा है। 6 जगहों पर पार्किंग और अन्य जनसुविधाओं के लिए काम चल रहा है। अगले दो साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा

India Budget 2023 in Hindi: बजट में खुशियां – उम्मीदों का अंबार, पूरा करेगी सरकार

Noida

राज्य का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में बन रहा है। जेवर हवाईअड्डे पर रनवे की संख्या दो से बढ़ाकर पांच की गई है। एक हजार एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

अलीगढ-आजमगढ़


आने वाले समय में यूपी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की संख्या 16 हो जाएगी। आज बजट के दौरान बताया गया कि अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

गाज़ियाबाद-मेरठ

यूपी के वित्त मंत्री ने बताया कि Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 202324 में इसके लिए 1306 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

वाराणसी

सुरेश खन्ना ने कहा कि वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं ( metro rail projects) के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वाराणसी में रोपवे सेवा शुरू होगी। इसके लिए बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

गोरखपुर

सरकार ने जानकारी दी है कि Gorakhpur-Purvanchal Link Expressway का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. दिसंबर 2022 तक 56 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था। गोरखपुर के रामगढ़ ताल आदि योजनाओं के लिए बजट में 650 करोड़ 10 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. यहां भी metro project के लिए पैसे दिए गए हैं।

कानपुर

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए बजट में 585 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

आगरा

ताजनगरी आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के लिए बजट में 465 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

प्रयागराज

मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस पर कुल 36 हजार 230 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

झांसी

यूपी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में झांसी और चित्रकूट एक्सप्रेसवे को लेकर भी घोषणाएं की हैं। इसके लिए 235 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

उत्तर प्रदेश बजट की 5 बड़ी बातें

सड़क एवं पुल निर्माण के लिए 21,159 करोड़ 62 लाख रुपये की व्यवस्था
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 12,631 करोड़ रुपये की व्यवस्था
वृद्धा/किसान पेंशन योजना हेतु 7,248 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था
विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान
पर्यटन नीति के तहत 5 वर्ष में 10 लाख करोड़ का निवेश और 20 हजार रोजगार सृजन का लक्ष्य

NIT MEGHALAYAClick Here

Leave a comment