Unsubscribe Policy Calls: बीमा कंपनियों के अनचाहे कॉल या मैसेज से परेशान, यहाँ से करें अन-सब्सक्राइब

क्या आपके पास भी बीमा कंपनियों (insurance companies) के कॉल आते हैं?  अक्सर लोग इस समस्या से परेशान हैं. कई बार बीमा कंपनियां अपने प्लान बताकर ग्राहकों का फायदा भी करती हैं. लेकिन अक्सर यह कंपनियां किसी भी समय अपने ग्राहक को या किसी आम नागरिक को कॉल करके परेशान भी कर देते हैं. इसके साथ ही मना करने के पश्चात भी कई बार उन कंपनियों के कॉल ग्राहकों तक पहुंचते रहते हैं.

ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी विधि लेकर आए हैं जिसका प्रयोग करके आप यह तय कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति आपको कॉल कर सकता है या नहीं. आप इस सेटिंग को ऑन कर लेने के पश्चात किसी भी बीमा कंपनी की कॉल से (Unsubscribe Policy Calls) परेशान नहीं होंगे. इसके लिए आप हमारे इस लेख में बताई गई डिटेल विधि को जरूर पढ़ें.

Unsubscribe Policy Calls

सुबह-शाम फोन पर तंग से यह है बचने का तरीका

अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्हें बहुत सारी insurance companies call करके रोज अपने insurance plan बताते हैं. तो हम आपको बता दें कि इस तरह की कंपनियां सुबह से शाम तक अपने ग्राहकों को कॉल करके इसी तरह से प्लान बताते रहते हैं. इसके साथ ही आप अगर इनको मना भी कर दें तब भी यह आपको दोबारा कॉल कर देते हैं.

मोबाइल फोन के माध्यम से आजकल मार्केटिंग करना बहुत आसान हो गया है. यह कंपनियां अब किसी भी समय आपको कॉल करके आपके निजी जीवन में दखल डाल देती हैं. इससे आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार आप किसी जरूरी मीटिंग में होते हैं और इन कंपनियों का फोन आ जाता है. ऐसे में कई लोग तो बहुत गुस्सा भी हो जाते हैं. लेकिन इससे इन कंपनियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. हम आपके इस समस्या का समाधान अपने इस लेख में लेकर आए हैं. यहां आप इस सेटिंग को ऑन कर लेने के बाद किसी भी प्रकार की बीमा से संबंधित कॉल को unsubscribe कर सकते हैं

बीमा कॉल को unsubscribe कैसे करें?

How To Unsubscribe Calls: अगर हम अनसब्सक्राइब करने की बात कर रहे हैं. तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आपने सब्सक्राइब तो किया ही नहीं. तो अनसब्सक्राइब करने की क्या जरूरत है. लेकिन आपको बता दें कि यह कंपनियां इंटरनेट के माध्यम से आपका डाटा प्राप्त कर लेती हैं और वहां से इनको आपका मोबाइल नंबर और पॉलिसी संबंधित जानकारियां भी प्राप्त हो जाती हैं. इसलिए यह कंपनियां खुद ही अपने डेटा में आपका मोबाइल नंबर डाल देती हैं.

ऐसे में आप ऑटोमेटिक ही इन कंपनियों के subscriber बन जाते हैं. इसके लिए policybazaar नाम की एक बीमा कंपनी आ गई है. हालांकि यह भी एक बीमा कंपनी है जो और कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों को बीमा प्रदान करती है. लेकिन इस कंपनी ने ग्राहकों को मिलने वाली इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. इस कंपनी ने अपने वेबसाइट पर यह प्रबंध कर रखा है कि उस सेटिंग को ऑन कर लेने के पश्चात आपके मोबाइल पर बीमा कंपनी द्वारा बार-बार कंपनी की स्कीम बता कर कोई तंग नहीं करेगा.

Pratibha Kiran Scholarship 2022-23 : 5000 रूपए की स्कॉलरशिप राशि सीधे खाते में। ऐसे करें आवेदन

UP Scholarship Status 2022: कब आएगा UP Scholarship 2022 23 का पैसा?

7th Pay Commission: 2023 में इतनी होगी DA बढ़ोतरी, AICPI आंकड़े जारी

Insurance Call Unsubscribe करने की विधि

पॉलिसी बाजार की वेबसाइट के माध्यम से सभी ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है कि वह इंश्योरेंस कॉल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित विधि को अपनाना होगा.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल किया किसी भी डिवाइस के माध्यम से PolicyBazaar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. https://www.policybazaar.com/ इस लिंक पर क्लिक करके भी आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.
  •  इसके पश्चात आपको यहां पर Create New Account बनाना है.
  •  अपना नया खाता बना लेने के पश्चात आपको यहां पर sign in करना है.
  • लॉगिन कर लेने के पश्चात आप Policy Bazaar के अपने डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जहां आपको पॉलिसी से संबंधित विभिन्न जानकारियां देखने को मिलेंगे.
  • यहां आप सेटिंग के ऑप्शन पर जाइए.
  • सेटिंग के ऑप्शन में जाने के बाद आपको Communication Preferences के लिंक पर क्लिक करना है .
  • यहां पर वे सभी माध्यम दिखा दिए जाते हैं जिनका प्रयोग करके कंपनी आपसे संपर्क करती है. जैसे यहां आप देख पाएंगे व्हाट्सएप का लिंक, साथ ही कॉल, ई-मेल, और s.m.s. की व्यवस्था.
  •  अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी भी पॉलिसी के प्लान से संबंधित कंपनी का कॉल ना आए तो आपको कॉल के ऊपर से tick हटा देना है.
  •  इसी प्रकार यदि आप चाहें कि आप से किसी भी प्रकार से पॉलिसी के प्लान से संबंधित संपर्क ना किया जाए तो आप सभी के ऊपर से टिक हटा दें.
  • अंत में आप सेव के बटन पर क्लिक कर दीजिए

FAQs

बीमा कंपनी के कॉल को कैसे ब्लॉक करे?

जिस भी नंबर से आपको बीमा कंपनी के लोग कॉल करते हैं आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. इस के अतिरिक्त आप पॉलिसी बाजार की वेबसाइट पर लॉगिन करके इन कंपनियों को ब्लॉक कर सकते हैं. इस की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

पॉलिसी बाजार क्या है?

PolicyBazaar भी है कि बीमा कंपनी है. आप यहां लॉगिन करके बीमा की कॉल को डीएक्टिवेट कर सकते हैं.

Leave a comment