Old Pension को लेकर केंद्रीय पेंशन मंत्री का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) आज भोपाल में banker awareness program में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने old pension scheme को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय Purani pension scheme पर विचार करेगा। पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए pension portal बनाया जाएगा। देश के सभी बैंकों को इसमें जोड़ा जाएगा। पेंशन को सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

old pension scheme

पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का विचार?

भोपाल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से जब Old Pension के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- आप जो कुछ पूछना चाहते हैं, हमें नहीं बोलना है. जब उनसे पूछा गया कि Purani pension को लेकर केंद्र सरकार क्या सोच रही है? उन्होंने कहा- इसके दो पक्ष हैं। लोगों के अलगअलग मत हैं। पक्षों को हर तरह से रखा जाता है। इस बारे में लगातार विचार चल रहा है। अगर ऐसा करना ही होगा तो वित्त मंत्रालय इस पर विचार करेगा।

EPFO Higher Pension Calculation 2023: रिटायरमेंट के बाद 18,857 रुपये पेंशन, जानें कैसे

Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित पेंशनभोगी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे। इसके बाद वह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सुशासन संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मोदी सरकार की नई सुविधाएं

जितेंद्र सिंह ने कहा, मैं एमपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में Pension को लेकर जो अभियान शुरू हुआ उसमें मध्यप्रदेश सरकार का अच्छा सहयोग रहा है. धीरे-धीरे सभी बड़े बैंकिंग संस्थानों को Pension Department से जोड़ा जाए और single integrated pension portal से जोड़ा जाए, ताकि हमारे पेंशनरों की दिक्कतें खत्म हो सकें।

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 7-8 साल में कई कदम उठाए हैं ताकि पेंशन लेने और पेंशन के कागजात तैयार करने में कोई परेशानी न हो. हर पेंशनर की तरह हर साल अपना जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता था। इसे बायोमीट्रिक के जरिए सरल और डिजिटल बनाया गया है।

80-90 साल के पेंशनरों को बायोमेट्रिक सत्यापन (biometric verification) के लिए उंगलियों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अत्याधुनिक face recognition technology की मदद से मोबाइल के माध्यम से 60 सेकंड में सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है। बैंक लगातार इससे जुड़ रहे हैं। पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़ी है। उनके लिए यह व्यवस्था सुविधाजनक होगी।

NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment