UGC New Draft Norms: यूजीसी ने new education policy के तहत एक नया ड्राफ्ट तैयार किया है। यह ड्राफ्ट है FYUP four-year undergraduate programme। UGC जल्द ही इस ड्राफ्ट की घोषणा भी करने वाली है। Four Year Undergraduate Course (FYUP) की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सभी विश्वविद्यालय 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों (बीए, बीकॉम, बीएससी) आदि में दाखिला ले सकेंगे।
New education policy के मुताबिक, 4-year undergraduate courses के इन नियमों को देश के सभी विश्वविद्यालयों से साझा किया जाएगा। University Grants Commission (UGC) द्वारा तैयार किए गए नए मसौदा मानदंडों के मुताबिक, छात्र 3 साल के बजाय 4 साल पूरा करने के बाद स्नातक ‘honours’ की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।
FYUP Framework जारी
4 Year Graduation Rule: University grants commission की तरफ से कुछ नए बदलाव किये गए हैं । इन बदलावों के साथ नए नियमो को जल्द ही लागू किया जाएगा। UGC New Rules के अनुसार किसी भी विषय मे ग्रेजुएशन करने के लिय विद्यार्थियों को FYUP Join करना होगा। मतलब पहले जहाँ ग्रेजुएशन करने के 3 साल लगते थे अब 4 साल लगेंगे। इस नए नियम का ड्राफ्ट UGC ने बना लिया है जो कि बहुत जल्द लागू भी हो जाएगा।
UGC New Draft Norms ये फैसला कब से लागू किया जाएगा
UGC ने इस ड्राफ्ट की सार्वजनिक जानकरी तो मार्च 2022 के महीने में ही दे दी थी। जो छात्र सिर्फ डिग्री लेना चाहते हैं उन्हें केवल तीन साल ही पढ़ना होगा, मगर छात्र Honours की डिग्री लेने का इच्छुक है तो इसे 4 साल वाले कोर्स में दाखिला लेना होगा।
जो छात्र तीन साल में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उन्हें केवल 120 क्रेडिट लाने होंगे तथा जो छात्र UG ऑनर्स की डिग्री पाना चाहते हैं उन्हें 160 क्रडिट लाने होंगे।( बता दें यहाँ क्रेडिट अर्थात कुल एकेडेमिक घण्टे जितने की एक डिग्री को पूरा करने के लिए नापे जाते हैं)
रिसर्च ऑनर्स–UGC New Draft Norms
UGC Guidelines for Colleges: UGC Draft में ये भी कहा है कि यदि कोई छात्र रिसर्च स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो उन्हें चार साल के कोर्स में एक Research Project चुनकर उसपर रिसर्च करनी होगी। इसके बाद ही उन्हें ऑनर्स की डिग्री मिलेगी। लेकिन यदि पहले से तीन साल वाले प्रोग्राम में रजिस्टर्ड छात्र यदि चाहते है तो वे FYUP के लिए रेजिस्टर कर सकते हैं इसके लिए UGC उन्हें 1 साल और बढ़ाकर देगी जिसके लिए UGC ने bridge course online का ऑप्शन दिया हैं। इस प्रकार choice based credit system वाले छात्र भी FYUP के लिए आवेदन कर सकते है और UG Honors Degree पा सकते हैं।
इसमे होगा मल्टीपल एंट्री और एग्जिट
UGC ने FYUP के लिए नए Norms भी बनाये हैं जिनमे मल्टीपल एंट्री और एग्जिट शामिल है। मतलब की यदि कोई FYUP का छात्र तीन साल से पहले किसी वजह से कोर्स छोड़ देता है तो वो अगले 3 साल के भीतर कभी भी कोर्स कम्पलीट कर सकता है लेकिन पूरी डिग्री की पढ़ाई खत्म करने की समय सीमा 7 साल ही है।
UGC NET 2023 Notification इस दिन होगा जारी, देखें डिटेल
UGC NET Result Cut off, Merit List 2022 Direct Link @ugcnet.nta.nic.in
कब होगा UGC NET Exam 2023? जानें डेट
CSIR UGC NET Result 2022 : ऐसे करें चेक
National Scholarship 2022 : जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
4 साल में होगा Graduation-UGC ने जारी किया Curriculum
UGC ने नए करिकुलम में FYUP के लिए मेजर स्ट्रीम कोर्स,माइनर स्ट्रीम कोर्स,अन्य सब्जेक्ट्स के कोर्सेस,लैंग्वेज कोर्सेस,स्किल कोर्सेस,पर्यावरण पाठ्यक्रम, सिविल कोर्सेस, डिजिटल और टेक्नोलॉजी कोर्सेस,स्वास्थ कल्याण कोर्सेस,योगा,खेल फिटनेस के कोर्सेस शामिल किये हैं।
दूसरे सेमेस्टर में छात्र अपने चुने हुये मेजर कोर्स को जारी रख सकते हैं या बदल सकते हैं। छात्र सिंगल मेजर और डबल मेजर भी चुन सकते हैं। सिंगल मेजर करने वाले छात्र को चाहे वो तीन साल की डिग्री के लिए हो या चार साल की ऑनर्स के लिए कम से कम 50% क्रेडिट जरूर लाना चाहिए।
इस प्रकार आपने इस लेख में देखा को UGC ने education policy के तहत new draft पास किये हैं और अब जल्द ही उसी ड्राफ्ट में बने FYUP को लागू कर दिया जाएगा जिससे छात्र ऑनर्स की डिग्री 4 साल में पूरी कर पायेंगे।