कब होगा UGC NET Exam 2023? जानें डेट

UGC NET Exam 2023: UGC NET यह  national testing agency द्वारा हर साल ली जाने वाली परीक्षा है। यह university grants commission द्वारा संचालित होती है जिसका कार्यभार net सँभालती है। यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए सही दावेदार ढूँढने के लिए ली जाती है। पहले यह UGC NET Exam केवल साल में एक बार दिसम्बर में ही ली जाती थी परन्तु अब यह साल में दो बार आयोजित की जाती है। जून और दिसम्बर में होने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन होती है। Ugc 2023 Exam इस दिसम्बर माह के माह में होने वाली है जिसके लिए जल्द ही निवेदको को ugc id card वितरित किये जायेंगे।  ugc official website पर जाकर छात्र अपना ugc net id card download कर सकते हैं। हालांकि अभी तक UGC ने प्रवेश पत्र सम्बधित कोई घोषणा नही की है मगर जल्द ही घोषणा होने की संभावना है

हम आपको अपने इस लेख में id card download करने की स्टेप बाय स्टेप दिशा निर्देश बतायेंगे ताकि बिना किसी कष्ट के आपको आसानी से id card मिल जाये। Ugc पहले तो डाक या पोस्ट द्वारा आवेदकों को प्रवेश पत्र भिजवा देती थी मगर अब यह चलन बन्द हो गया है । अब एजेंसी इंटरनेट के माध्यम से सारे id कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर देती है ताकि छात्र बिना किसी ज्यादा परेशानी के आसानी से कार्ड को डाऊनलोड कर सके। Id कार्ड के बिना आपको UGC के एग्जाम में प्रवेश नही दिया जाता।  आपका id कार्ड आपका पहचान पत्र होता है जिसके होने पर ही आपको परीक्षा में बैठने दिया जाता है।

UGC NET Exam 2023

UGC Admit Card में आवेदक की निम्नलिखित जानकारी होती है।

  • परीक्षार्थी का नाम
  • ऍप्लिकेशन नम्बर
  • रोल नम्बर
  • रेजिस्ट्रेशन नम्बर
  • पासवर्ड
  • अभिभावक का नाम
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेस्चर
  • जन्म तारीख
  • परीक्षा का केंद्र
  • केटेगरी (श्रेणी)
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा का समय
  • बाकी जरूरी गाइडलाइंस

जरूरी डोक्युमेंट

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Pwd सर्टिफ़िकेट
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

अब हम आपको UGC NET Admit Card Download करने का आसान तरीका बताने वाले हैं। जैसा कि हमने बताया अभी तक UGC द्वारा ID Card के लिए कोई घोषणा नही हुई है मगर हम आपको यहां कुछ आसान स्टेप्स बतायेंगे जिससे जब भी ugc द्वारा admit card 2023 अपलोड की ऑफिशयल डिक्लरेशन हो ,आप मिनटों में घर बैठे अपना admit card डाउनलोड कर सकें  

स्टेप 1: UGC NET admit card 2023 download करने के लिए सबसे पहले उनकी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: होम पेज खुलने पर UGC December Exam Admit Card Download link के ऑप्शन को क्लिक करे 

स्टेप 3: आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा

स्टेप 4: फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें 

स्टेप 5: इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें

स्टेप 6: सबमिट करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जायेगा 

स्टेप 7: आप इस एडमिट कार्ड को डाऊनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

UGC NET 2023 के लिए आवेदन निर्देश

  • जून 2023 के लिए आवेदन NTA द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।
  • यह आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड से भरने की सुविधा है।
  • आवेदन करते समय यदि आपसे कोई गलत जानकारी भर दी गई है तो एजेंसी आपको सुधार के लिए अलग से मौका देती है
  • एक उम्मीदवार एक ही आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करते वक़्त जरूरत के सारे डोक्युमेंट स्कैन करके अपलोड करने होते हैं।
  • एजेंसी द्वारा सारी जरूरी जनकारी आपके email या मोबाइल पर समय समय पर भेजी जाती है तो जरूरी है ये दोनों जानकारी एकदम सही हो।
  • सारी जानकारी भर देने के बाद आप इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।

आवेदन शुल्क कितना होता है?

UGC NET परिक्षा का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाता है। आवेदन शुल्क 

  • Open category : 1100 रुपये
  • Ews, obc, ncl category : 550 रुपये
  • Ssc, st,pwd, transgender : 275 रुपये

सर्दियों की छुटियाँ ही छुट्टियाँ, ये विद्यालय अब सीधा मार्च में खुलेंगे, यहाँ देखें लिस्ट

JNVST 6th 9th Class Application Form 2022-23: जाने आवश्यक पात्रता, एडमिशन की तिथि

TATA Scholarship 2022-23: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

G Pay Ban: आप भी यूज करते है G Pay, तो हो जाए सावधान, नहीं तो फस जाएगा सारा पैसा

जल्दी से करवा लें PNB KYC Update, वरना नहीं कर पाएंगे कोई ट्रांजेक्शन – बंद हो जाएगा अकाउंट

UGC NET Exam में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

 UGC नेट के लिए निम्नलिखिल योग्यता होना आवश्यक है

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री
  • आवेदक का राउंड ऑफ प्रतिशत 55% से अधिक होना चाहिए।
  • यदि आवेदक किसी विशेष केटेगरी से हैं तो 50%
  • आवेदक की आयु 31  वर्ष से अधिक की ना हो

आइये अब जानते है इस परीक्षा का पैटर्न

  • परीक्षा में 2 पेपर होते हैं
  • भाषा आप हिंदी या इंग्लिश चुन सकते हैं
  • प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • इसमे सारे mcq होते हैं।
  • परीक्षा की अवधि 3 घण्टे की होती है।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक होते हैं
  • और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग  नही होती।

नियमित और सतत अभ्यास से आप आसानी से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं। बस आपको करना इतना होगा कि आप पूरा पेपर पैटर्न अच्छे से जान लें। शुरू से ही नोट्स बनाते जाएं, जितना हो सके मॉक टेस्ट देते रहे और पुराने प्रश्न पत्रों को हल करते रहें। अंतिम समय केवल रिवीजन के लिए रखें।

आशा है हमारा ये आर्टिकल सारे परीक्षार्थियों के लिए लाभप्रद होगा और आप सबको इसका भरपुर फायदा मिलेगा।  परीक्षा के लिए सारे आवेदकों को बेहद शुभकामनाएं।

Leave a comment