Top Schools In India List 2023-24: देहरादून के 2 स्कूल देश में नंबर-1, Top-10 में 8 स्कूलों के नाम शामिल

Top Schools In India List: जैसे कि आपको पता ही होगा कि राजधानी देहरादून पूरी दुनिया में एजुकेशन हब के तौर पर मशहूर है। जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून ऐसी जगह है जहाँ के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए देश-विदेशों से बड़ी संख्या में छात्र आते हैं।

हर साल देश के टॉप स्कूलों की सूची जारी की जाती है और इस बार उत्तराखंड राज्य के कई स्कूलों ने Education World India की साल 2022-23 की सूची में टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर से उत्तराखण्ड राज्य को गौरव दिलाया है। हालाँकि हर साल उत्तराखंड राज्य के स्कूल देश के Top 10 School List Dehradun 2023 में शामिल होते हैं ,किन्तु इस बार 8 स्कूल देश के टॉप 10 स्कूल की सूची में शामिल हुए हैं, जोकि राज्य के लिए गौरवपूर्ण बात है।

Top Schools In India List 2023-24: भारत के टॉप 10 स्कूल में देहरादून के स्कूल शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड राज्य में काफी अच्छे स्कूल हैं जहाँ शिक्षा प्राप्त करने के लिए देश-विदेश से छात्र आते हैं। हर साल देश के टॉप स्कूल की लिस्ट जारी की जाती है और इस बार भी उत्तराखंड राज्य के कई स्कूलों ने Education World India की साल 2022-23 की सूची में टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर से उत्तराखण्ड राज्य को गौरवान्वित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि Education World India ने देश के टॉप स्कूलों की Ranking List जारी की है और इस लिस्ट में टॉप 10 स्कूलों में उत्तराखंड राज्य के 8 स्कूल भी शामिल हैं और यह बहुत गर्व की बात है।

Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in login शाला दर्पण राजस्थान School Login, Staff, Teacher, Students Details 

PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2023: 9 से 11 वीं के छात्रो को 2 लाख की स्कॉलरशिप

New National Education Policy 2022-23: नई शिक्षा नीति- 5+3+3+4

5G Net में आ रही है ज़बरदस्त Speed, जानें क्या यूज़ करने के लिए लेना पड़ेगा नया मोबाइल या अपडेट करना पड़ेगा SIM?

TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

Top Schools In India List 2023-24

बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में देहरादून के The Doon School तथा Welham Boys School दोनों स्कूल संयुक्त रूप से नंबर वन की पोजिशन पर शामिल हैं। इसके साथ ही नैनीताल का Birla Vidya Mandir School इस सूची में चौथे स्थान पर है। पिछले साल की सूची देखी जाये तो इस लिस्ट में The Doon School टॉप पर था और Welham Boys School सूची में पांचवे स्थान पर था। इस बार उत्तराखंड के दोनों स्कूल ही नंबर वन पर रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के स्कूल बेटियों की शिक्षा के मामले में भी पीछे नहीं हैं और इसी के चलते देहरादून के शिक्षण संस्थानों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थान छात्राओँ के लिए हमेशा से ही सुरक्षित शिक्षण संस्थान बनकर सामने आये हैं। Girls Boarding School की लिस्ट देखी जाये तो उसमें भी टॉप 10 स्कूलों में से 6 Girls Boarding School देहरादून के ही हैं। Welham Boys School ने टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है, जबकि Global International School तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसी तरह Hope Town Girls School ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

Delhi Nursery Admission 2023-24: दिल्ली स्कूल नर्सरी एडमिशन रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू

इस लिस्ट में Vantage Hall Residential School आठवें नंबर पर है और Shigli Girls School ने दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। Education World India साल 2022-23 सह बोर्डिंग स्कूलों की सूची भी जारी करता है और इसमें Selaqui International School ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस तरह Education World India की साल 2022-23 की रैंकिंग सूची में उत्तराखंड के मुख्य शैक्षणिक संस्थानों ने अपनी नई पहचान बनाई है, जो कि पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व की बात है।

NIT Meghalaya

Leave a comment