पंचायत सहायकों शिक्षा कर्मियों व संविदा कर्मियों का वेतन बढ़कर हुआ ₹16900 सरकार ने की बड़ी घोषणा

 हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मियों, पैरा टीचर और मदरसा पैरा टीचर्स के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट 2022 के तहत ग्राम पंचायत सहायकों शिक्षाकर्मी पैराटीचर मदरसा टीचर को बढ़ाकर ₹16900 कर दिया  है।

  इसके साथ-साथ राजस्थान सरकार ने इनके पदनामों में भी बदलाव किया है । राजस्थान सरकार ने अपने प्रस्ताव में शिक्षाकर्मी पैराटीचर ग्राम पंचायत सहायक और मदरसा पैरा टीचर्स का पदनाम संशोधित कर क्रमशः सहायक शिक्षक ,कनिष्ठ शिक्षक, पंचायत शिक्षक एवं शिक्षा अनुदेशक कर दिया है । 

Salary Increased

सरकार ने होली पर बहुत बड़ा तोहफा देने की घोषणा

इन सभी पदों पर कार्यरत कर्मियों को 9 वर्ष और 18 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद मासिक वेतन बढ़ाकर ₹29600 कर दिया गया है और अन्य वेतन जोड़ने का भी प्रावधान किया गया है । इन सभी नियमों के आने की वजह से इन सभी पद पर कार्यरत व्यक्तियों को अधिक मानदेय प्राप्त होगा ।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले से Rajasthan Contact in Hiring to Civil Post Rule 2022 के अंतर्गत उच्चतर मानदेय पदनाम मिलने से इस वर्ग पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को फायदा होगा। 

वेतन बढ़ाने का निर्णय

संपूर्ण राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के अलावा बहुत सारे ऐसे भी शिक्षक है जो सरकारी शिक्षक नहीं है मगर उनका काम स्कूलों में पढ़ाना है । ऐसे टीचर को राजस्थान सरकार ने होली पर बहुत बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है ।

सीएम गहलोत ने कहा है कि ऐसे टीचर जो सरकारी टीचर ना होते हुए भी लगातार मेहनत कर रहे हैं उन्हें उचित मानदेय देना सरकार का फर्ज बनता है।  इसीलिए शिक्षाकर्मी ,पैराटीचर ,ग्राम पंचायत सहायक और मदरसा पैरा टीचर का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया । 

Free Solar Panel Install: सरकार लगाएगी सोलर पैनल , इन स्थानों का हुआ चयन , चेक लिस्ट

इन चुनिंदा केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, मंत्रालय ने जारी किया आदेश

यह नियुक्ति अगले 5 सालों के लिए

संपूर्ण राजस्थान में करीबन 3886 पैरा टीचर हैं जिनको स्थाई करने के लिए शिक्षा निदेशालय को राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेज दिया है।  साथ ही साथ जैसा कि हमने अपने लेख में बताया पैरा टीचर्स का नाम बदलकर है पाठशाला सहायक कर दिया जाएगा और यह नियुक्ति अगले 5 सालों के लिए की जाएगी। 

इन पैरा टीचर्स को पाठशाला सहायक नाम के साथ-साथ का प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया है । यह पाठशाला सहायक सरकारी टीचर तथा अन्य टीचर को स्कूल के कार्यों में सहायता  करेंगे। सामान्यतः इन्हें पढ़ाने का कोई काम नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें शुद्ध पानी की व्यवस्था करने ,मिड डे मील की व्यवस्था करने ,तथा स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को जोड़ने के काम दिए जाएंगे। 

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

SBI ATM Business Idea: SBI ATM लगवाये- घर बैठे 70,000 रुपये महीने कमाए

नया नाम तथा नया मानदेय देने की घोषणा

इस प्रकार राजस्थान सरकार ने इन सभी पदों को पूरे सम्मान के साथ नया नाम तथा नया मानदेय देने की घोषणा की है । इन सारे सहायकों की वजह से स्कूलों में शिक्षा स्तर और बेहतर होने की उम्मीद बढ़ जाएगी । जिससे कि स्कूल से वंचित स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड मेंटेन करना आसान हो जाएगा।   वे सारे बच्चे जो स्कूल से वंचित हैं उन्हें जोड़ना और उनको स्कूल के लिए नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित करना इन सहायकों का मुख्य काम होगा । जिससे कि राजस्थान में शिक्षा स्तर में काफी सुधार देखने को मिलेगा ।

साथ ही साथ कुपोषित बच्चों का ध्यान रखना तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना भी इन सहायक शिक्षकों का मुख्य काम होगा । जिससे उम्मीद यही जताई जा रही है कि राजस्थान में स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी तथा छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरणा मिलेगी

NIT Meghalaya

Leave a comment