Sukanya Smriddhi Yojana New Update: केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई Sukanya Samridhi Yojana लाभार्थियों को अब अधिक फायदा होगा, जी हां 31 मार्च 2023 को केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. पहले सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लाभार्थियों को 7.6 प्रतिशत तक का ब्याज दर (SSY New Interest Rate) दिया जाता था परंतु इसमें बदलाव के अंतर्गत सरकार ने यह घोषणा की है कि Sukanya Smriddhi Yojana New Update के तहत लाभार्थियों को 7.6 % Interest rate को बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है . इस योजना के अंतर्गत अब लाभार्थियों को 8% ब्याज दर की सुविधा प्रदान की जाएगी जो बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में लाभकारी सिद्ध होगी।
जी हाँ , सही पढ़ा आपने Sukanya Smriddhi Yojana New Update के तहत अब सुकन्या में ज्यादा ब्याज की सुविधा दी जा रही है। सुकन्या योजना बेटियोँ के भविस्य के लिए एक बेहतरीन योजना है , इसका लाभ भारत का हर नागरिक ले सकता है तो आइये जाने सरकार ने योजना में और क्या क्या बदलाव किये हैं।

Sukanya Smriddhi Yojana New Update Overview
Article | Sukanya Smriddhi Yojana New Update 2023 |
yojana | Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) |
Sukanya Smriddhi Yojana New Interest Rate | 8% |
SSY Old Interest Rate | 7.6% |
Minimum Deposit Amount? | 250 rs |
Maximum amount per year | 1.5 lakh rs |
Scheme for? | Girls |
New Update | Read the complete article |
सुकन्या में बड़ा बदलाव , पलक झपकते ही खाते में 26 लाख– Sukanya Smriddhi Yojana New Update
Sukanya Smriddhi Yojana New Update के तहत आपको यहां सुकन्या से जुड़े हर स्पस्ट तरीके से बताया गया है आइये जानें:
- सुकन्या में पहले 250 रुपए सालाना जमा करने होते हैं परंतु किसी कारणवश कोई भी लाभार्थी यह राशि जमा करने में असमर्थ होता है तो उसे Default घोषित कर दिया जाएगा तथा उसे ब्याज दर नहीं दी जाएगी
- इस प्रावधान के अंतर्गत केवल दो बेटियों को ही इसका लाभ प्रदान किया जाता था परंतु तीसरी बेटी को भी इसका लाभ का प्रावधान था पर सेक्शन 80c के तहत मिलने वाले टैक्स बेनिफिट नहीं दिए जाते थे परंतु अब इसमें बदलाव कर तीसरी बेटी को भी इस सेक्शन 80 C के टैक्स के Benefits दिए जाएंगे।
- Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत निवेश की समय सीमा 15 वर्ष तक की है।
- इस योजना के अंतर्गत समय से पहले खाता बंद करवाने के कुछ नियम थे जैसे बालिका की मृत्यु होना, यह किसी बालिका का विदेश में विवाह हो जाना ,इस स्थिति में खाते को समय से पहले बंद करवाया जा सकता था .

- परंतु इसमें भी अब कुछ नए बदलाव (Sukanya Smriddhi Yojana New Update) किए गए हैं जैसे माता पिता की मृत्यु हो जाना, या बालिका को कोई गंभीर बीमारी हो जाना इस स्थिति में भी खाते को समय से पूर्व बंद करवाया जा सकता है
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पहले बालिकापहले बालिकाओं को 10 वर्ष होने पर अपने खाते का स्वचालन में जाता था परंतु बदलाव के बाद 10 वर्ष को बढ़ाकर 18 वर्ष पर ही बालिकाओं को अपने खाते का स्वचालन मिलेगा !
- इस योजना के अंतर्गत पहले सालाना न्यूनतम राशि 250 रुपए था तथा अधिकतम राशि 1.50 लाख रुपए तक था परंतु अब इसे बदल कर न्यूनतम राशि 1000 रुपए तथा अधिकतम राशि 1.50 लाख तक है
Kendriya Vidyalaya Admission (KVS) 2023-24 For Class 1- आज से फॉर्म भरना शुरू
Sukanya Samriddhi Yojana – लाभ और फायदे
भारत में बेटियों की स्थिति भारत के विकास में महत्वपूर्ण समस्या है क्योंकि लड़कियों की शिक्षा उसकी सुरक्षा तथा उसका भविष्य एक महत्वपूर्ण समस्या है जिसका समाधान भारत की विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इसी समस्याओं का समाधान करने हेतु भारत सरकार ने कई सारी योजनाओं का निर्माण किया है इन्हीं योजनाें से एक योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कई सारी छोटी-बड़ी स्कीमें लागू की गई है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत चालू की गई यह (SSY) सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक बचत योजना है , जिस योजना का उद्देश्य केवल बालिकाओं के उज्जवल भविष्य चलते उनकी शिक्षा विवाह से संबंधित समस्याओं का हल करना है .
Required Eligibility For Sukanya Samriddhi Yojana?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का खाता खुलवाया जा सकता है . 10 वर्ष के कम उम्र की बालिकाओं के माता पिता या बालिकाओं के Legal guardian द्वारा ही यह खाता खुलवाया जा सकता है तथा बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं . इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के न्यूनतम राशि 250 रुपए से डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं
Sukanya Yojana- आज का फल, कल बेटियों का भविष्य उज्जवल
केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का आरंभ जनवरी 2022 में किया गया था यह एक निवेश योजना है जिसमें निवेश करने से बालिकाओं की भविष्य में उनकी शिक्षा तथा उनके विवाह में वित्तीय संबंधित समस्याओं को हल करने हेतु सहायता प्रदान होगी ! वर्ष 2022 में इस योजना में निवेश करने पर 7.6 फीसद तक का ब्याज दर प्रदान किया जाता था . जो 31 मार्च 2023 मैं केंद्र सरकार द्वारा बड़े बदलाव के बाद 8 फीसद तक का ब्याज दर प्रदान करेगी जिससे लाभार्थियों को अधिक लाभ प्राप्त होगा .
KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालयों में 12000 पद खाली, सीधी भर्ती शुरू
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम- ₹10650 हर माह, तुरंत करें निवेश
Sukanya Samriddhi Yojana New Update- कैसे प्राप्त होगा SSY Benefit
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की आयु की लड़कियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा!
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार से केवल दो पुत्रियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा !
- इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को जिनमें जुड़वा बच्चे हो उन परिवारों में से तीन पुत्रियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
What are the documents required for Sukanya Samriddhi Yojana?
सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी अभिभावकों को कुछ दस्तावेज देने होंगे जो इस प्रकार हैं –
- माता, पिता- 1 आईडी कार्ड,
- बच्ची का आधार कार्ड,
- बालिका जन्म प्रमाण पत्र,
- बैंक अकाउंट पासबुक,
- मोबाइल नं.
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि।
आपको उपरोक्त सभी दस्तावेज जमा करने होंगे ताकि आप इस योजना के लिए बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
How to apply in Sukanya Samriddhi Yojana?
Sukanya Samriddhi Yojana में अपनी बेटियों का आवेदन और Sukanya Samriddhi Yojana Account खुलवाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं –
- Sukanya Samriddhi Scheme में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी के माता-पिता को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में आना होगा,
- यहां आने के बाद आपको Sukanya Samriddhi Yojana Application Form प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको इस SSY Form को ध्यान से भरना है,
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्व–सत्यापित और आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
- अंत में, आपको उसी कार्यालय में सभी दस्तावेज और आवेदन पत्र जमा करना होगा और रसीद आदि प्राप्त करनी होगी।
ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से इस Sukanya Samriddhi Yojana में आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको “Sukanya Smriddhi Yojana New Update ” से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है , आशा करते हैं यह आपके लिए लाभदायक है। यहां हमने न केवल आपको Sukanya Smriddhi Yojana आवेदन का तरीका बताया है साथ ही इसके लाभ और विशेषताओं से भी आपको अवगत कराया है। आशा है कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी पाठकों को सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होंगी तथा इस योजना में आए बड़े बदलावों को जानकर आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
FAQs – Sukanya Smriddhi Yojana New Update
After major changes by the central government on March 31, 2023, the interest rate will be provided up to 8 percent, which will give more benefits to the beneficiaries.
You can deposit into an SSY account either once per financial year or in smaller, regular ssy installments. However, you need to make a minimum payment of Rs.250 per financial year to keep the account active and follow this criterion for a minimum payment period of 15 years.