Sukanya Samridhi Account Open 2023: मात्र 2 दिन में खुले 1 मिलियन से ज्यादा सुकन्या खाते, ये है बड़ी वजह

Sukanya Samridhi Account Open 2023:  Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इस योजना में किए गए निवेश पर सरकार 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज देती है। इसमें निवेश की शुरुआत महज 250 रुपये से की जा सकती है और अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये है।

सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Scheme के नाम से बेटियों के लिए चलाई जा रही लघु बचत योजना (Small Saving Scheme ) का क्रेज बरकरार है। बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन दूर करने वाली यह योजना शुरू से ही निवेशकों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस योजना के तहत अब तक करीब 3 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं और पिछले हफ्ते महज दो दिन के अंदर 10 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं.

Sukanya Samridhi Account Open
Sukanya Samridhi Account Open 2023: मात्र 2 दिन में खुले 1 मिलियन से ज्यादा सुकन्या खाते, ये है बड़ी वजह

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई (PM Modi tweeted congratulations)

भारतीय डाक विभाग ( Indian Postal Department ) द्वारा 1 फरवरी से 8 फरवरी 2023 तक आजादी के अमृत महोत्सव ( Amrit Mahotsav ) एवं अमृत काल (Amrit Kaal) के प्रारंभ के अवसर पर बचत योजनाओं को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और दो दिनों में 10 लाख से अधिक Sukanya Samriddhi accounts खोले गए।

प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर डाक विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस महान उपलब्धि के लिए @IndiaPostOffice को बहुत-बहुत बधाई! यह प्रयास देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करेगा और उन्हें और सशक्त बनाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi: जानें [1000, 2000, 3000 या 5000] कितने के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?

अब तक 2.73 करोड़ खाते खुल चुके हैं

साल 2015 में सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की गई थी. अभी तक का रिकॉर्ड देखें तो रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत देशभर में करीब 2.73 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. हर साल इस योजना में करीब 33 लाख खाते खोले जाते हैं। यह आंकड़ा बताता है कि Sukanya Samriddhi Saving Scheme अपनी शुरुआत से ही देशवासियों की फेवरेट लिस्ट में बनी हुई है।

खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]

बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का तनाव खत्म!

इस योजना के तहत बेटी के विवाह के लिए अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है। दरअसल यह खाता 21 साल के लिए खुलता है। इस योजना में प्रतिदिन 100 रुपये निवेश कर आप अपनी बेटी की शादी तक 15 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि पा सकते हैं। दरअसल, अगर आप अपनी एक साल की बेटी के लिए हर महीने 3000 रुपये का निवेश शुरू करते हैं तो यह रकम Sukanya Samridhi Account Maturity के बाद 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी।

मान लीजिए आप 2022 में अपनी 3 साल की बेटी के लिए हर महीने 3000 रुपये का निवेश करना शुरू करते हैं। यानी आपको रोजाना 100 रुपये बचाने होंगे। इस तरह आप Sukanya Yojana में एक साल में 36,000 रुपये जमा कराएंगे। इस तरह आप कुल 5,40,000 रुपये इस योजना में जमा कराएंगे। आपकी निवेश राशि पर आपको 7.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है। इस तरह सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से यह रकम 9,87,637 रुपये हो जाएगी।

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

21 साल की मेच्योरिटी के बाद दोनों राशियों को जोड़ने पर आपको कुल 15,27,637 रुपए मिलेंगे। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी की शादी 23 साल की उम्र में करवाते हैं तो उस वक्त आपको Sukanya Samridhi yojana Maturity Amount में 15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिल जाएगी।

Tax Free का लाभ

Sukanya Samriddhi Girl Child Yojana (SSY Scheme) के तहत आवेदक अपनी बेटी के नाम से किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते हैं। Sukanya Samridhi Yojna के तहत आप अपनी बेटी के नाम पर न्यूनतम 250 रुपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं। जबकि इस योजना में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा किए जा सकते हैं।

हालांकि, इसकी मैच्योरिटी अवधि 21 साल है, लेकिन बेटी की शादी 18 साल की उम्र के बाद होने पर भी पैसे निकाले जा सकते हैं। पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर 80C के तहत Tax Free का प्रावधान था। तीसरी बेटी के लिए इसका कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन अब अगर एक बेटी के बाद दो जुड़वा बेटियां हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है और टैक्स छूट भी मिलती है.

NITMEGHALAYACLICK HERE

Leave a comment