SSO ID: हम आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने सन 2013 के वर्ष में Rajasthan SSO Portal लांच किया था। इस पोर्टल के लॉन्च का कारण राजस्थान के नागरिकों को एक ही पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना था। SSO का पूरा नाम Single Sign On है। SSOID के प्रयोग से राजस्थान सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकें और सभी आवेदन पत्र पर ऑनलाइन भरने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
ऐसे में हम आपके साथ आज के इस लेख में SSO ID Rajasthan, SSO Login Rajasthan, sso id rajasthan registration तथा sso login आवेदन की प्रक्रिया क्या है, SSO ID का उपयोग क्या है, SSO ID का कार्य क्या है, SSO का फुल फॉर्म आदि जैसे विभिन्न व महत्वपूर्ण पक्षों पर चर्चा करेंगे। इससे संबंधित जानकारी को हासिल करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
SSO ID राजस्थान की एक झलक
पोर्टल का नाम | Rajasthan SSO ID, Rajasthan SSO सिंगल साइन ऑन |
लांच की गई | राजस्थान सरकार के द्वारा |
कौन है लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
इस योजना का उद्देश्य | राजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं प्रदान करना। |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
Rajasthan SSO Portal or sso.rajasthan.gov.in register के माध्यम से राजस्थान के नागरिक राजस्थान के विभिन्न प्रकार के विभागों की 100 से अधिक वेबसाइटों का लाभ आसानी पूर्वक उठा सकते हैं। अगर आप राजस्थान में किसी सरकारी वैकेंसी के लिए या फिर यूं कहें कि आप किसी सरकारी पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप के पास राजस्थान एसएसओ आईडी तथा पासवर्ड होना अत्यंत जरूरी है। जिसके माध्यम से आप उस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सवाल उठता है कि हमें sso login, SSO ID, पासवर्ड किस प्रकार से प्राप्त होगा वैसे तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से साइन ऑन पोर्टल पर जाकर आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। बाकी हम इस लेख में इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि इसके लिए आप क्या कर सकते हैं.
SSOID के लाभ
SSO ID से सिंगल साइन ऑन आईडी के रूप में भी आप सभी लोग जानते हैं। यह एक प्रकार के विशिष्ट पहचान आईडी है जो एक उपयोगकर्ता को लॉगइन क्रैडेंशियल्स के एक सेट के साथ कई एप्लीकेशन जो सिस्टम तक पहुंचने की अनुमति प्रदान करता है। SSOID का उपयोग SSO Login प्रक्रिया को सरल बनाने और उपयोगकर्ताओं को एक अधिक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता को कम करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
SSOID आमतौर पर एंटरप्राइजेज वातावरण में प्रयोग की जाती है। जहां कर्मचारियों को अपने सभी कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों और प्रणालियों तक पहुंचने की जरूरत होती है। SSO Rajasthan or sso id rajasthan registration की मदद से एंप्लॉय अपने सभी एप्लीकेशन और सिस्टम में लॉगिन की क्रेडेशियल के सेट के साथ आसानी पूर्वक लॉगिन कर सकते हैं, कार्यक्षमता बढ़ाने और सुरक्षा के उल्लंघन के जोखिम को कम करने में सहायता प्रदान करता है।
SSO ID प्राप्त करने के लिए आपको अपने संगठन के आई टी विभागीय SSO सिस्टम के प्रशासक से राफ्ता कायम करना होगा। जो आपको sso id rajasthan बनाने के बारे में आवश्यक निर्देश देंगे और आपको उपयुक्त अनुमंतिया और आपके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले एप्लीकेशन और सिस्टम तक की पहुंच को आपको प्रदान करेंगे।
- SSO ID Rajasthan Registration, Login @Sso.Rajasthan.Gov.In | न्यू SSO ID कैसे बनाते है
- Free Smartphone Yojana: फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल का इंटरनेट पैक मुफ्त
जरूरी दस्तावेजों की सूची
अब हम यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे कि आपको SSOID के आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी हमने आपकी आसानी के लिए उन दस्तावेजों की सारणी नीचे उपलब्ध करा दी है तो आप उसे देख सकते हैं –
- आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट और पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
- अन्य दस्तावेज
- जीएसटी नंबर
- फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स
- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
SSO Rajasthan की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अब हम यहां sso id rajasthan registration or sso.rajasthan.gov.in register पर चर्चा करेंगे कि आप इस के लिए किस प्रकार से आवेदन करेंगे। जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे कि इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध है, तो अगर आप इस प्रक्रिया में स्वयं को असमर्थ मान रहे हैं, तो परेशान ना हो हम आपके साथ कुछ ऐसे स्टेप्स साझा करेंगे। जिससे कि आप sso portal के लिए आसानी पूर्वक आवेदन कर पाएंगे। तो चलिए आइए इसे समझने का प्रयास करते हैं-
- SSO Rajasthan के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको sso portal ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- जहां पर आप इस के होम पेज पर पहुंचेंगे, वहां पर आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें आपको पंजीकरण और लॉगइन शामिल है।
- यदि आप एक नए उपयोग करते हैं, तो आपको sso id rajasthan रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर देना है।
- एसएसओ रजिस्ट्रेशन में नागरिक, उद्योग और सरकारी कर्मचारी के बीच एक विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो कि लाभार्थी के बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है।
Rajasthan SSO ID पर Citizen Registration कैसे करें ?
- SSO ID लॉगइन के लिए सबसे पहले आपको www.sso.rajasthan.gov.in पर ‘registration ‘ पर क्लिक करना है और ‘Citizen’ के विकल्प को चुनना है।
- SSO ID registration के लिए आप अपना जन आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड या अपने Google Account का उपयोग कर सकते हैं।
- यदि आप SSO ID Rajasthan लॉगिन पंजीकरण के लिए Jan Aadhaar Card विकल्प चुनते हैं, तो आपसे आपका Jan Aadhaar Card Number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करने पर आपको अपना नाम, परिवार के मुखिया और अन्य सभी सदस्यों का नाम चुनना होगा। इसके बाद ‘Send OTP’ के विकल्प पर click करें.
- पंजीकरण के लिए आगे बढ़ने के लिए अपना OTP Number दर्ज करें और ‘Verified OTP’ पर Click करें।
- आप अपना Bhamashah card number डालकर भी SSO LOgin ID Registration पूरा कर सकते हैं।
- या फिर आप अपना SSO ID Login बनाने के लिए अपने Google Account का उपयोग भी कर सकते हैं। अपनी E-mail ID दर्ज करें और आपका Username बन जाएगा। सभी विवरण भरकर आगे बढ़ें और ‘register’ दबाएं।
- ऊपर दिए गए तीन तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके, आपको अपने Raj SSO ID Login के सफल पंजीकरण के बारे में Rajasthan SSO से एक confirmation मिल जाएगा।
Rajasthan SSO ID पर Udyog के लिए Registration कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको www.sso.rajasthan.gov.in पर ‘registration ‘ पर क्लिक करना है और ‘Udyog ‘ के विकल्प को चुनना है।
- उद्योग या व्यवसाय के लिए SSO ID Login Registration के लिए, आपको अपने Business Register Number (BRN) का उपयोग करना है ।
- सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें और उसके बाद ‘register’ के विकल्प पर जाएँ । Successful registration होने पर आपको अपना SO ID Rajasthan login मिल जाएगा।
- सरकारी कर्मचारियों के SSO ID Login Registration के लिए State Insurance और Provident Fund Number और पासवर्ड का उपयोग करके registration करें।
Rajasthan SSO ID पर Government Employee के लिए registration कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको www.sso.rajasthan.gov.in पर ‘registration ‘ पर क्लिक करना है और ‘Government Employee ‘ के विकल्प को चुनना है।
- Rajasthan SSO ID login वेब पोर्टल पर, ‘Government Employee’ पर क्लिक करें और SIPF username और Password दर्ज करें।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘register’ के विकल्प पर click करें ।
- एक बार registered होने के बाद, आपको अपना SSO Login ID मिल जाएगा।
SSO ID पर Login कैसे करें ?
- SSO ID लॉगिन करने के लिए लिए सबसे पहले आपको SSO Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना Username , Password और captcha डालकर login पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आप कुछ आसान स्टेप्स को follow करके लॉगिन कर सकते हैं।
Rajasthan SSO Mobile App डाउनलोड :
- आप अपना Rajasthan SSO mobile app अपने मोबाइल में Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपनी SSO ID के साथ Login करने के लिए SSO portal Login पर क्लिक करें और Rajastan SSO के साथ registration करने के लिए Register पर क्लिक करें।
Rajasthan SSO ID भूलने पर SSO ID Recovery
- यदि आप अपना SSOID भूल गए हैं, तो www.sso.rajasthan.gov.in पर ‘Forgot SSOID’ पर click करें और उस विकल्प का चयन करें जिसके साथ आपने registration कराया था।
- आप अपने Registered Mobile Number से RJ SSO टाइप करके 9223166166 पर एक SMS भी भेज सकते हैं।
- ध्यान दें कि SSOID की इस recovery सेवा का उपयोग करने के लिए, आपको 7 सितंबर, 2018 से कम से कम एक बार SSO ID Login Rajasthan Portal पर Login करना होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि अक्सर उम्मीदवारों के द्वारा पूछे जाने इस सवाल का आज हमने समाधान कर दिया है।