sso id login | sso id kaise dekhe | sso id se admit card kaise nikale | SSO ID में आधार कैसे अपडेट करें? | एसएसओ राजस्थान में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | एसएसओ आईडी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? | SSO ID Rajasthan
SSO ID Rajasthan: सरकार द्वारा इस Rajasthan Single Sign In (Rajasthan SSO) ID की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य राज्य में चल रही नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर प्रकाश डालेंगे जैसे कि Rajasthan Single Sign In (SSO ID Rajasthan) क्या है इसका उद्देश्य क्या है व इसके लिए आवेदन कैसे करें आदि।
Rajasthan Single Sign on Portal के माध्यम से राजस्थान के निवासी को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन कार्यों के लिए, सरकारी सेवाओं के लिए, एक ही पोर्टल में नाम पर व पासवर्ड का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। SSO ID Rajasthan Login Registration Portal को 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाओं को एक ही समय पर उपलब्ध कराता है तथा आसानी से अपनी जरूरत को पूरा करता है।
7th Pay Commission DA Update: मार्च में बढ़ा आंकड़ा, 4% बढ़ोतरी किए जाने के बाद सैलरी?
Ayushman Bharat Yojana New List: ₹5 लाख रुपये पाने वालों की नई लिस्ट जारी, अपना नाम चेक?
SSO ID Rajasthan Portal क्या है
Rajasthan SSO ID Portal के माध्यम से जो कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है प्राइवेट या अपना खुद का व्यवसाय करता है वह सभी इसका फायदा उठा सकते हैं। यह SSO ID Rajasthan Portal आपको आपके एक ही क्लिक पर सुविधाओं की प्रदान कर देता है। इस SSO PORTAL के माध्यम से भारतीयों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसा निकालना, बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना जैसी सुविधाएं प्रदान कराई जा रही है।
राजस्थान सिंगल साइन इन का उद्देश्य
Login Rajasthan Rajsso ID का महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि राज्य के नागरिकों तथा उद्योगपतियों व सरकारी कर्मचारियों को एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही विभिन्न सेवाओं को प्रदान कराना है। इसके माध्यम से आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है आप अपने घर बैठे इस Sso Portal (राजस्थान सरकार) के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है। इस SSO ID Rajasthan के माध्यम से राजस्थान राज्य को प्रगति की ओर ले जाना बनाना, आत्म निर्भर बनाना, व सशक्त बनाना सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है।
Google Pay Loan Apply: सिर्फ एक क्लिक पर 1 लाख तक का लोन
JNVST Cut Off Marks 2023 for Class 6th & 9th: इतने नंबर लाने पर एडमिशन पक्का
Rajasthan Single Sign In के लाभ
- SSO ID E Mitra ID का प्रयोग करके आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी (Apply for Govt Job) के लिए आवेदन कर सकते है।
- इसके साथ साथ आप अपने बिजली का बिल पानी का बिल आदि का भुगतान कर सकते है।
- SSO ID Registration Login के बाद आप भी विभिन्न प्रकार की सरकारी विभाग में रजिस्टर्ड हो सकते है।
- विभिन्न प्रकार के पंजीकरण भी करवा सकते हैं जैसे कि आधार कार्ड, व्यापार पंजीकरण व स्कॉलरशिप आदि।
एसएसओ आईडी (Sso Id) की मुख्य सुविधाएं
- ई-सखी
- जीएसपी कंसल्टेंसी व जीएसटी होम पोर्टल
- भामाशाह
- ई–लाइब्रेरी, ई-मित्रा और e-mitra पोर्टल
- ई-बेरोजगार, ई-देवस्थान, ई एच आर, ईआईडी
- तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
- एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली
- नौकरी मेला
- श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली
- स्थानीय व स्व सरकार
Registration SSO ID के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची
SSO ID Citizen Registration Process (E-Mitra Citizen Id Registration): राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए जिन भी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों जरूरतरत पड़ती है उनकी चर्चा करेंगे तथा वे निम्नलिखित है-
- आधार कार्ड।
- भामाशाह कार्ड।
- पासबुक का उपयोग करके।
- बी आर एन।
- एस आई पी एफ आईडी कार्ड।
sso rajasthan gov in ID Rajasthan के लिए आवेदन करें
यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे की sso rajasthan government.in website पर SSO Rajasthan login ID के लिए किस प्रकार से आवेदन करें। जो भी व्यक्ति इसके लिए इच्छुक हो वह हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकता है वह निम्नलिखित है-
- पहले आपको Rajasthan Single Sign on Portal पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- इस होम पेज पर आपको रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रक्रिया का पूर्ण होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर उपलब्ध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड भामाशाह कार्ड गूगल की ईमेल आईडी आईडी से आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- Rajasthan SSO ID बनाते समय आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने की जरूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
- इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आपके सामने कई ऑप्शंस होंगे जिसमें से आपको ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको आवेदन के फॉर्म को चुनना होगा तथा उसमें आपको आप से संबंधित पूछी गई जानकारी को ठीक प्रकार से भरना होगा।
- आने के बाद आपको अपडेट के बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार का SSO ID Rajasthan के अंतर्गत पंजीकृत हो चुके होंगे।
SSO ID किस प्रकार से लॉगिन करें
- जब आपका sso.rajasthan.gov.in Registration पूर्णता सफल हो जाए उसके बाद आप sso rajasthan gov in login कर सकते हैं उसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट (ssp.rajasthan.gov.in.) पर जाना होगा।
- इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा बनाई गई user-id तथा पासवर्ड की मदद से आपको Rajasthan SSO ID Login करना होगा।
- इस तरह आप SSO rajasthan Login and Registration कर सकते है।
FAQ’s
Rajasthan SSO ID एक ID है जिसे राजस्थान के सभी नागरिक Single Sign on Rajasthan Portal की सहायता से बनवा सकते हैं । इस SSO Rajasthan Login ID का उपयोग करके सभी सेवाओ का उपयोग एक सिंगल पोर्टल/सिंगल विंडो के जरिये ले सकते हैं।
E-Mitra is a service begun by the Government of Rajasthan, E-Mitra serves for the Government of Rajasthan. It proposes facilities for the citizens of Rajasthan.
अगर आप E-MITRA के लिए आवेदन करना चाहते है तो E Mitra online apply करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप 0141-2925554,55 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
SSO ID rajasthan registration and login से आप सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं । bsby sso login id भी आपको इसी पोर्टल से बनानी है।
nitmeghalaya | click here |