SSC GD Constable Notification: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ssc.nic.in पर SSC GD Constable Notification 2023 जारी करती है । SSC ने कुल 45284 SSC Job Opening प्रकाशित की है। ssc online registration प्रक्रिया की तिथि जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाने वाली है।
Staff Selection Commission ने SSC GD 2023 के लिए ssc.nic.in पर SSC GD Bharti official Notification जारी है। SSC ने BSF, CISF, ITBP, CRPF, Rifleman और NCB में सिपाही में कांस्टेबल के कुल 45284 रिक्त पदों की घोषणा की है।

ssc.nic.in Recruitment 2023
SSC GD Constable 2023 selection process में Computer Based Examination(CBE), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) के बाद Medical Examination और Document Verification शामिल होंगे। ssc online registration processको शुरू कर दी गई है और ऑनलाइन आवेदन करने की ssc gd apply online last date नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और SSC GD 2023 के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी की जांच करने के लिए इस लेख को पढ़ सकते हैं।
Organization | Staff Selection Commission |
Article | SSC GD Constable |
Total Post | 45284 Vacancies |
Online Application Dates | October to November |
SSC GD Exam date | January |
Result | February |
Physical Test | March |
Final Selection List | April |
Official Website | ssc.nic.in |
SSC GD Eligibility Criteria
- अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
शिक्षा योग्यता
- उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा पूरी की होगी।
आयु सीमा
- आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा: 18 साल
- आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा: 23 साल
SSC GD Online Application Form के लिए आवश्यक दस्तावेज
एक नई रिक्ति के लिए SSC GD 2022 Application Form Online भरने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है। कुछ कागजात भी जमा करने होंगे, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पास पीडीएफ प्रारूप (Documents PDF) संस्करण है।
- 10वीं
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- PDF प्रारूप में हस्ताक्षर
- PDF फॉर्मेट में फोटोग्राफ
SSC GD Notification : 70,000 से अधिक पदों के लिए करें आवेदन , जानें डिटेल
SSB Constable GD Recruitment : ऑफलाइन आवेदन शुरू, 399 पद, नोटिफिकेशन जारी
SSC GD Constable Application Form के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सभी संभावित आवेदक जो SSC GD Constables बनना चाहते हैं, उन्हें ssc.nic.in GD Constable Notification 2023 के अनुसार SSC आयोग की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। दिए गए चरणों का पालन करके इच्छुक आवेदक SSC GD Constable Recruitment के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना चाहिए।
स्टेप 2: कर्मचारी चयन आयोग (SSC Official Website) के होम पेज पर जाएं।
स्टेप 3: “proceed” बटन पर क्लिक करें और फिर नए web page पर नेविगेट करें।
स्टेप 4: अब, Constable GD link पर क्लिक करके SSC Recruitment Application Form खोलें।
स्टेप 5: अपना पासपोर्ट फोटो और सिग्नेचर डालें।
स्टेप 6: आवेदन पत्र की fees भुगतान ऑनलाइन करें।
स्टेप 7: “Submit” बटन पर क्लिक करें। आप इसे सेव कर लें और SSC Bharti Application form का प्रिंट आउट निकाल लें।
ksp.karnataka.gov.in KSRP Recruitment ಕರ್ನಾಟಕ ರಾಜ್ಯ ಪೊಲೀಸ್
HDFC Bank FD Interest Rate: ग्राहकों के लिए ख़ुशख़बरी, अब HDFC में FD पर मिलेगा बम्पर रीटर्न
SSC CGL Exam Admit Card : SSC CGL एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC GD Constable Application Fee
SSC GD Constable recruitment registration करने के लिए, प्रत्येक उम्मीदवार को 100/ शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या तो नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से या चालान बनाकर ऑफलाइन किया जा सकता है।
सामान्य/ओबीसी रु. 100/-
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला शुल्क में छूट
Official Website | SSCNR |
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |