(SRFP)Summer Research Fellowship Programme 2023: हमारे प्रिय दोस्तों आज हम आपके लिए Summer Research Fellowship Program 2023 से संबंधित जानकारी लेकर प्रस्तुत हुए हैं , उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा चयनित यह विषय आपके लिए काफी महत्वपूर्ण और लाभदायक सिद्ध होगा। आज हम इसी विषय पर विस्तृत चर्चा करने वाले है हमारे साथ अंत तक बनें रहे और हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें। जैसा कि हम जानते हैं कि अभी हाल ही में 3 National Science Academies ने एकेडमी ऑफ साइंस बेंगलुरु, इंडियन नेशनल साइंस अकैडमी न्यू दिल्ली, द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस इंडिया प्रयागराज आदि Summer Research Fellowship Program नाम से एक Internship Program जारी की है।
यह two-month Summer Fellowships Internship Program है। इसमें छात्र और शिक्षक दोनों ही जो UGC MCI मान्यता प्राप्त संस्थानों तथा निजी विश्वविद्यालयों से कोर्स कर रहे हैं वे आवेदन के पात्र है। यह Summer Research Fellowship Internship Program (SRFP) कुछ विषयों में कराई जाएगी। जिसमे निम्नलिखित है फिजिक्स, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस एंड इंजीनियरिंग।
Program Last Date 2022
Last date for submission of Summer Research Fellowship Program Application Form: जो विद्यार्थी इंटर्नशिप के लिए इच्छुक है वे Last Date से पहले आवेदन कर सकते हैं। Summer Research Fellowship Program की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 . हम उम्मीद करते हैं कि आप की अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर लेंगे।
Areas Covered
- रसायन शास्त्र
- गणित
- भौतिक विज्ञान
- जीवन विज्ञान
- पृथ्वी और ग्रह विज्ञान
- कंप्यूटर विज्ञान सहित इंजीनियरिंग
Summer Research Fellowship Program and Salary
इसमें विद्यार्थियों को ₹12,000 तक का वेतन प्रदान किया जाए तथा वही दूसरी ओर शिक्षकों को ₹18,750 प्रदान किया जाएगा।
वेन्यू :- भारत में जहां-जहां इनकी लैब्स होगी वहां का वेन्यू आपको काम करने के लिए प्रदान किया जाएगा।
Summer Research Fellowship Program 2023 Apply Online
Summer Research Fellowship Program 2023 Apply Online के लिए आपको एक बार कोड देखने को मिलेगा। जिसको आप स्कैन कर लिंक हासिल कर सकते हैं डायरेक्ट दोनों प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपको कुछ निर्देश दिए गए होंगे जिसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है तथा इसका फॉर्म आपको ऑनलाइन मोड के द्वारा ही भरना होगा इसके लिए आपको हम कुछ साइट्स प्रोवाइड कर आएंगे जो आपके लिए लाभदायक होगी। (www.ias.ac.in.,www.insaindia.res.in.,www.nasi.org.in.) यहां हमने 3 ऑफिशल वेबसाइट वर्णन किया है, आप इन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- आवेदन ऑनलाइन www.ias.ac.in;www.insaindia.res.in; www.nasi.org.in निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाना चाहिए।
- दसवीं कक्षा से लेकर अंतिम परीक्षा तक की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन भरना शुरू करने से पहले, कृपया मार्कशीट के स्कैन किए गए संस्करण रखें।
- प्रति अभ्यर्थी केवल एक आवेदन पर विचार किया जाएगा। यदि एक से अधिक आवेदन जमा किये जाते हैं तो किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
यहां पर आवेदन की प्रक्रिया के कुछ स्टेप्स की चर्चा करेंगे आप उन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है:
- सर्वप्रथम आपको लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको छात्र व शिक्षक में से किसी एक पर क्लिक करना है।
- फिर आपको (बोर्ड एरिया ऑफ इंटरेस्ट) में से किसी एक पर क्लिक करना है. जिसमें आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स आदि जैसे सब्जेक्ट्स देखने को मिलेंगे।
- इसके अलावा आपको 250 शब्दों में Research Proposal भी लिखना होगा।
कुछ महत्वपूर्ण निर्देश:
- दसवीं कक्षा से लेकर अंतिम कक्षा तक की दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य है। अपनी पूर्व मार्कशीट को स्कैन कर जेपीजी फाइल में कन्वर्ट कर रखें तथा उसकी केबी 700 के आसपास होनी चाहिए।
- प्रत्येक उम्मीदवार के केवल एक ही आवेदन पर विचार किया जाएगा।
Summer Research Fellowship Program 2023 Eligibility Criteria
जो विद्यार्थी आवेदन के लिए इच्छुक है दूरी है कि देश के पात्रता के नियम को ध्यान में रखें जो कि नीचे निम्नलिखित है.जो विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं वे इनमें से किसी एक कोर्स में प्रवेश कर रखा हो:-
- बीएस/बीएससी (केवल दितीय वर्ष)
- बी फार्म (केवल दितीय व चतुर्थ वर्ष)
- बीई, बीसीए, बीटेक ( केवल दितीय व तृतीय वर्ष)
- बार्क (द्वितीय व तृतीय तथा 14 वर्ष)
- एमई, एमटेक,एमसीए (केवल प्रथम वर्ष)
- एमएस, एमएससी, एमबी, एससी, एम फार्मा( केवल प्रथम वर्ष)
- 5 वर्षीय एकीकृत एमएस, एमएससी, एमटेक, एमबीबीएस, बीवीएससी(केवल दितीय तृतीय व चतुर्थ वर्ष)
- दोहरी डिग्री इटेक प्लस एमटेक (केबल द्वितीय तृतीय चतुर्थ वर्ष)
- दोहरी डिग्री बीई प्लस एमएससी (दितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष)
- एकीकृत पीएचडी (केवल प्रथम तथा द्वितीय वर्ष)
- एमएससी टेक (केवल प्रथम द्वितीय वर्ष)
शिक्षकों के लिए पात्रता के नियम
- शिक्षकों को विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में पढ़ाना अनिवार्य है।
- PHD के छात्र इंटर्नशिप के पात्र नहीं है।
- जिन्होंने पहले दो बार इस इंटर्नशिप का लाभ उठा लिया है वह भी इसके आवेदन के पात्र नहीं है।
SBI Fellowship 2022 Apply Online: SBI देगा 15000 हर महीने और 50000 फ़ेलोशिप पूरी होने पर
Rooftop Solar Program Phase II (Extended): रूफटॉप सौर कार्यक्रम 31 मार्च, 2026 तक बढ़ाया गया
UGC NET Result Cut off, Merit List 2022 Direct Link @ugcnet.nta.nic.in
SSB Constable GD Recruitment 2022: ऑफलाइन आवेदन शुरू, 399 पद, नोटिफिकेशन जारी
New Aadhar Card Kaise Banay: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं नया आधार कार्ड तो ऐसे करें आवेदन
अन्य मामले :-
आवेदन कर्ता को अपनी वर्तमान शिक्षा से संबंधित विवरण को अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों के चयन के संबंध में सभी निर्णय एकेडमी के विवेकाधिकार में होंगे Summer Research Fellowship Program 2023 से संबंधित किसी शिकायत या विवाद को एकेडमी के हाथों सौंपा जाएगा तथा एकेडमी का निर्णय ही अंतिम निर्णय माना जाएगा।
समर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन- यहाँ क्लिक करें
Summer Research Fellowship Programme Selection List
- चयन की घोषणा की तिथि से 25 दिनों के भीतर चयनित उम्मीदवारों (selected candidates) को चयन पत्र (selected letter) भेज दिए जाएंगे
- चयनित उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे offer letters मिलने के बाद अपने Guides से संपर्क करें ताकि वे वहां के मोड और काम के समय का पता लगा सकें।
- चयन, Guide में बदलाव आदि के संबंध में किसी भी telephone/email पूछताछ पर विचार नहीं किया जाएगा।
- किसी कारण से यदि कोई चयनित उम्मीदवार fellowship स्वीकार करने में सक्षम नहीं है, तो उनसे अकादमी को पत्र की एक hardcopy के बाद [email protected] पर एक ईमेल भेजने का अनुरोध किया जाता है।
(SRFP)Summer Research Fellowship Programme 2023 स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए फ़ेलोशिप प्रोग्राम है। उम्मीदवारों के चयन के संबंध में सभी निर्णय एकेडमी पर निर्भर होगा। अंतिम तारीख से पहले तुरंत आवेदन करें।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |