अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सुरक्षित तरीके से दमदार रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, होली से पहले सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन बैंक निवेशकों के लिए special FD scheme लेकर आया है।
RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद शुरू की गई इस योजना का नाम ‘IND SUPER 400 DAYS’ है। इस खास FD स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 400 दिन का होगा.

Special FD Scheme: खास FD स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 400 दिन
Indian Bank की वेबसाइट के मुताबिक, 6 मार्च से special retail term deposit product ‘IND Super 400 Days’ लॉन्च किया गया है. इस खास FD स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 400 दिन का होगा. इसमें 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम तक की राशि निवेश की जा सकती है। यह योजना महिला निवेशकों के लिए उपलब्ध है और अन्य लोगों के लिए भी खुली है। इस योजना के तहत बैंक महिला निवेशकों को 0.05 फीसदी अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है। यह स्कीम 30 अप्रैल, 2023 तक वैध है।
EPFO Higher Pension Calculation 2023: रिटायरमेंट के बाद 18,857 रुपये पेंशन, जानें कैसे
Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!
हाल ही में इंडियन बैंक ने एफडी की दरें बढ़ाई हैं
Indian Bank has increased FD rates: हाल ही में इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 6.70 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 4 मार्च को बैंक की नई ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। 2023 से लागू।
रेपो रेट में लगातार छठी बार बढ़ोतरी हुई है
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी को लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. मौद्रिक नीति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दुनिया में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इससे पूरी तरह उबरने के लिए एक बार फिर से कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है. हालांकि इस बार रेपो रेट में केवल 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है .
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन
कई बैंकों ने FD की दरें बढ़ा दी हैं
गौरतलब है कि 8 फरवरी को आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपनी एफडी दरों में इजाफा किया है। SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, Yes Bank जैसे कई बैंकों ने हाल के दिनों में FD पर ब्याज बढ़ाया है।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |