Solar Trolley (सोलर ट्रॉली): बचत के साथ लाखों कमाई, जानें कहाँ और कैसे भरें फॉर्म

Solar Trolley (सोलर ट्रॉली):  जैसे कि सभी जानते हैं कि दिनोंदिन मंहगाई बढ़ती जा रही है और ऐसे में डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिये Solar pump को बढ़ावा दे रहे हैं। सोलर पम्प लगाने के लिए एक बार लागत लगानी पड़ती है और उसके बाद किसानों को जीवन भर मुफ्त में खेतों में सिंचाई की सुविधा मिलती है। यही कारण है कि आजकल सोलर पम्प को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसके साथ ही कई खेत ऐसे स्थानों पर होते हैं जहां solar panel चोरी होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा कई खेत ऐसी जगहों पर होते हैं, जहां पर solar pump लगवाना बहुत मंहगा पड़ता है। इन सभी समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान है Solar trolleyसोलर ट्रॉली का फायदा यह है कि एक तो किसान को अपने सोलर पैनलों की चोरी का डर नहीं रहता और दूसरा इस सिस्टम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

Solar Trolley

जाने क्या है Solar Trolley?

सोलर ट्रॉली ट्रैक्टर एक विशेष प्रकार की ट्रॉली होती है और इसके ऊपर सोलर पैनलों को लगाने के लिये स्ट्रक्चर बना होता है। यह स्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया जाता है कि गतिविधि के दौरान ट्रॉली पर सोलर पैनल स्टैंड को फोल्ड कर दिया जाता है, और जब सोलर पम्प का संचालन करना होता है तो स्ट्रक्चर को अनफोल्ड किया जाता है।

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन

जानें कैसे काम करती है Solar Trolley?

सोलर ट्रॉली लोहे के एंगलों से तैयार की जाती है और इसमें मूवमेंट के लिये पहिये भी लगाये जाते हैं। ट्रॉली के ऊपर सोलर पम्प की क्षमता के मुताबिक सोलर पैनलों के लिये स्ट्रक्चर बनाया जाता है। जैसे कि- 2 एचपी क्षमता के पम्पों के लिए 6 सोलर पैनल, 3 एचपी क्षमता के पम्पों के लिए 9 सोलर पैनल एवं 5 एचपी क्षमता के पम्पों के लिये 12 सोलर पैनल लगाने के लिये sliding structure तैयार किया जाता है।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

DA Hike 2023: कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, 8% की बढ़ोतरी होगी DA में, विभाग ने जारी किये निर्देश

जब भी इस ट्रॉली को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाते हैं तो सोलर पैनल स्टैंड को फोल्ड किया जाता है, जिससे ट्रॉली का साइज सामान्य ट्रैक्टर ट्रॉली की तरह हो जाता है। इसके बाद जब solar pump का संचालन किया जाता है उस समय ट्रॉली पर लगे sliding stand को खोल दिया जाता है, जिससे सोलर पैनलों पर सूर्य की रोशनी सही ढंग से पड़ती है और सोलर पम्प अच्छे से कार्य करते हैं।

EPFO Higher Pension Calculation 2023: रिटायरमेंट के बाद 18,857 रुपये पेंशन, जानें कैसे

Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!

जानें कितना खर्च आता है सोलर ट्रॉली पर?

सोलर ट्रॉली पर लगने वाली लागत की गणना, ट्रॉली पर लगने वाले सोलर पैनलों की संख्या, उसके स्ट्रक्चर के प्रकार और सोलर ट्रॉली तैयार कराने में लगने वाले कुल खर्च पर निर्भर करता है। इसके अलावा अगर एक सोलर ट्रॉली की कीमत का अनुमान लगाया जाये तो यह कीमत तकरीबन 1.5 लाख से लेकर 4.5 लाख तक हो सकती है।

NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment