हर किलोवाट सोलर प्लांट पर इस प्रतिशत में दी जाएगी सब्सिडी

हम सोलर रूफटॉप सोलर सिस्टम (Solar Rooftop Solar System) लगाने की दिशा में घरेलू उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हैं। सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट (3 KW Solar Plant) पर उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 20 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।

खास बात यह है कि एक बार सौर ऊर्जा पैनल लग जाने के बाद करीब 25 साल तक लगातार बिजली मिलती रहेगी। Solar Panel से बनने वाली बिजली की लागत को देखते हुए अगले तीन से चार साल में सोलर पैनल लगाने (Installation Cost of Solar Panel Installation) पर हुए खर्च का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद सोलर से बिजली का लाभ अगले 20 साल तक मिलता रहेगा।

Solar Plant Subsidy

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आम जनता और उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने घरों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की छतों, खुले स्थानों पर सोलर पैनल लगवाएं और बिजली खर्च बचाएं। कंपनी ने बताया है कि Solar Panel लगाने से एक तरफ जहां कार्बन फुटप्रिंट कम होगा वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को भी फायदा होगा.

Solar Panel के लिए 100 फीट की जगह चाहिए

एक किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल (1 KW Solar panel Installation) के लिए करीब 100 वर्ग फुट जगह की जरूरत होती है। केन्द्र सरकार द्वारा 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट (3 KW Solar Plant) पर आम जनता/उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत अनुदान एवं 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत अनुदान एवं 500 किलोवाट (10) तक सामान्य सुविधाओं वाले कनेक्शन पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को 20 प्रतिशत अनुदान किलोवाट प्रति घर) सब्सिडी दी जा रही है।

उपभोक्ता द्वारा मैसेज एप के माध्यम से सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से सोलर पैनल लगाने का कार्य कंपनी के अधिकृत विक्रेता केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। Solar Rooftop Yojana के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ता के खाते में स्वत: ही जमा कर दी जाएगी।

दूसरी ओर, अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी और कंपनी द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में जानकारी के लिए, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है या कंपनी की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को देखा जा सकता है।

Mukhyamantri Uchcha Shiksha Chatravriti Yojana 2023 आवेदन शुरू, मिलेगी 25000 की छात्रवृति, देखें लास्ट डेट

7th Pay Commission: कर्मचारियों की चमकी किस्मत – मीटिंग में होगा ये बड़ा फैसला

Best Solar for Home : घर के लिए सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम

Subsidy on setting up a solar plant: सोलर प्लांट लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी

क्षमता ()Solar Panel Subsidy (रुपये में)
1 KW Solar Panel Subsidy14588
2 KW Solar Panel Subsidy29176
3 KW Solar Panel Subsidy43764
4 KW Solar Panel Subsidy51058
5 KW Solar Panel Subsidy58526
6 KW Solar Panel Subsidy65646
7 KW Solar Panel Subsidy72940
8 KW Solar Panel Subsidy80234
9 KW Solar Panel Subsidy87528
10-500 KW Solar Panel Subsidy94822
NIT Meghalaya

Leave a comment