हमारे साथियों आज का यह लेख आप सभी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि इसके लेख अंदर हम बात करने जा रहे हैं Solar Generator की। जिसके माध्यम से आप बिजली के ना होते हुए लाइट, पंखा व टीवी आदि का प्रयोग कर सकते हैं, Solar Generator की कीमत लगभग 16,000–18,000 के आस-पास है।
आप देख ही रहे होंगे कि भारत के कई हिस्सों में बिजली को लेकर समस्या बढ़ती चली जा रही है, कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बिजली कुछ मिनट के लिए आती है और फिर चली जाती है। लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए अपने घरों में Solar Generator लगवाने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। हम इस लेख में आपको यही बताने का प्रयत्न करेंगे कि आप कम कीमत पर एक बेहतरीन Solar Generator को कैसे हासिल कर सकते हैं अक्सर लोगों के द्वारा कुछ ऐसे Solar Generator हासिल कर ले जाते हैं जो बहुत कम समय तक ही बिजली उपलब्ध करा पाते हैं। Solar Generator से संबंधित जानकारी को हासिल करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
Solar Generator: न बिजली चाहिए न तेल
अभी हमने ऊपर भी इस बात पर चर्चा की भारत के कई हिस्सों में उदाहरण के लिए अगर आप बिहार को ही ले लें तो वहां पर बिजली की समस्या अत्यधिक है। वहां पर यह समस्या तब पैदा होती है जब सावन का मौसम प्रारंभ होता हैं फिर उसके बाद तो बिजली एक लंबे सफर पर चली जाती है। जो फिर बिजली कब लौटेगी इसके बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन ही होता है। तो लोगों द्वारा यही समस्या आती है कि ऐसे में हम क्या करें?
Solar Generator – हम आपको जिस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं उससे आपकी बिजली से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। यह एक प्रकार का जनरेटर जिसका नाम है Sarravad Portable Solar Power Generator S-150 (Solar Generator) हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह size में इतना छोटा है, जिसे रखने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा आप इसके माध्यम से टीवी, लैपटॉप ऐसी छोटी चीजों को चलाने के लिए आप इस का प्रयोग कर सकते हैं। अगर हम इसके वजन की बात करें तो यह वजन में काफी हल्का है, परंतु यह पावर के मामले में काफी दमदार है।
Sarravad Portable Solar Power Generator की विशेषताएं
अब हम यहां पर इसकी विशेषताओं पर बारी-बारी प्रकाश डालेंगे।
- इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें आपको 42,000 MH की बैटरी देखने को मिलेगी।
- जिसकी क्षमता लगभग 155 watt hours तक की है।
- यह डिवाइस बिल्कुल एक compact की तरह है।
- इसका मात्र वजन 1.8 kilogram है।
- Movable Device : आपको इसको कहीं भी लाने ले जाने में किसी भी प्रकार की दुशवारी पेश नहीं आएगी।
- Solar panel के माध्यम से आप इसे चार्ज कर सकते हैं।
- जी, बिल्कुल ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने I phone को दिन में 8 बार चार्ज कर सकते हैं।
- यह पावरफुल जनरेटर आपको एक multiple functions Output उपलब्ध कराता है।
- आईफोन 8 को चार्ज कर सकते हैं 25 बार तक।
Solar Generator Price 2023
आइए अब इसकी इसकी कीमत जान लें – हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कीमत 19,000 रुपए है तथा यह अद्भुत प्रोडक्ट आपको भी प्राप्त हो सकता है, जिससे कि आपकी बिजली से संबंधित समस्या खत्म हो सकती है। इसकी किफायती दामों के आधार पर आप इसे आसानी से घर में ला सकते हैं।
चूंकि साइज के मामले में इसका आकार काफी छोटा है, आप इसे रखकर कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल को, लैपटॉप, स्मार्टफोन और पावर बैंक को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। जिस तरह से इस डिवाइस को बनाया गया है उस आधार पर यह आपकी इमरजेंसी के समय में काफी ज्यादा लाभदायक और मददगार साबित होगा। जैसा कि आपने देखा कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं और एक और जरूरी बात इसके माध्यम से आप अपने त्योहार व शादी बियाह के फंक्शन के समय म्यूजिक वगैरा भी चालू कर सकते हैं।
Amazon पर है उपलब्ध 16000 – 18,000 में Solar Power Generator
यह एक प्रकार का solar power generator है। जिसे अब आप आसानी पूर्वक Amazon से खरीद सकते हैं। अगर हम इसकी कीमत की बात करें, तो Amazon पर ₹16,000 की कम कीमत पर आसानी पूर्वक उपलब्ध किया जा सकता हैं।
इसके अलावा हम आपको बता दें कि अमेजॉन अपने ग्राहकों को यह पावर जनरेटर EMI के माध्यम से भी उपलब्ध करा रहा है। जिसे खरीद कर आप अब अपनी तमाम जरूरत को पूरा कर सकते हैं और बिजली की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो फिर देरी किस बात की अभी खरीदें – Sarravad Portable Solar Power Generator S-150.
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रही होगी। और महत्वपूर्ण अपडेट को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि आप से कोई भी अपडेट ना छूटें। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट व शेयर करना ना भूलें।
FAQs: Solar Generator
इस पावरफुल जनरेटर का नाम Sarravad Portable Solar Power Generator S-150 है, इसका उपयोग बिजली के ना होते हुए भी बिजली का आनंद लेना है।
जी हां, Amazon के माध्यम से आप इसे EMI के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसे cash के माध्यम से ₹16,000, हासिल कर सकते हैं।
क्योंकि यह पावरफुल जनरेटर एक मूवेबल डिवाइस है तथा इसमें आपको 42,000 MH की बैटरी देखने को मिलेंगी। इसका weight मात्र 1.8 किलोग्राम है।
जिसकी क्षमता लगभग 155 watt hours तक की है।