मिलेगा 50000रु तक का बिना गारंटी लोन बस रख ले ये डॉक्यूमेंट तैयार

Shishu Mudra Loan Yojana: सरकार मध्यम व निम्न स्तर के लोगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का एक राहत पैकेज दिया जा रहा है जिसमें शिशु मुद्रा लोन योजना (Shishu Mudra Loan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को लोन में 12 महीनों तक ब्याज दर में 2% तक की छूट दी जाएगी। इस योजना के तहत 1500 करोड़ रुपए का भुगतान ब्याज के रूप में सरकार खर्च करेगी। शिशु मुद्रा लोन योजना (Shishu Mudra Loan Yojana) में सरकार की मदद से कई लोगों को व्यवसाय भी दिया जाएगा।

Shishu Mudra Loan Yojana क्या है?

शिशु मुद्रा लोन योजना (Shishu Mudra Loan Yojana) ऐसी योजना है जिसमें छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। इस योजना के तहत जो उम्मीदवार नया व्यापार करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में सरकार उन लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50000 रुपए तक का लोन दे रही है। इस लोन के जरिए उम्मीदवार छोटा व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकें और आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।

[20 लाख लोन] SBI Personal Loan : 0% ब्याज दर पर बिना गारेंटी Urgent लोन

DA/DR Hike 5 key points: 1 जुलाई 2023 से मिलेगा 46 फीसदी नया महंगाई भत्ता

Shishu Mudra Loan Yojana का उद्देश्य

शिशु मुद्रा लोन योजना (Shishu Mudra Loan Yojana) का उद्देश्य ग्रामीण व शहरों के लोगों को लोन देकर उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद करती है जिससे इन उम्मीदवारों की रोजी रोटी चल सके और इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहे। इस व्यापार से कई मजदूर लोगों को लाभ मिलेगा।

Shishu Mudra Loan Yojana के लाभ

  1. शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  2. इस योजना के तहत देश की अर्थव्यवस्था में काफी मदद मिलेगी।
  3. इस योजना की मदद से लोगों को व्यापार शुरू करने का मौका मिलेगा।

Shishu Mudra Loan Yojana के लिए पात्रता

शिशु मुद्रा लोन योजना (Shishu Mudra Loan Yojana) में उम्मीदवारों को कई तरह की पात्रता का ध्यान रखने की जरूरत है। जानें क्या है पात्रता।

  1. शिशु मुद्रा लोन योजना का फायदा निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को होगा।
  2. इस योजना में जिनकी आय कम है वह लोग आवेदन कर सकते हैं।

KVS LDCE Recruitment – 4,000+ Teaching व अन्य भर्ती शुरू- लास्ट डेट , रजिस्ट्रेशन , एग्जाम & सिलेबस

7th Pay Commission: 9000 रूपये तक बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी- न्यूनतम वेतन 27000 रूपये

Shishu Mudra Loan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. उम्मीदवार जो व्यापार करना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  3. अगर कोई दुकान खोलना चाहते हैं तो उस दुकान के कागजात होने चाहिए।
  4. आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो
  5. बैंक पासबुक
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट
  8. वोटर आईडी कार्ड

Shishu Mudra Loan Yojana के लिए किन बैंकों से करें आवेदन ?

आपको बता दें कि शिशु मुद्रा लोन योजना (Shishu Mudra Loan Yojana) के लिए करीब करीब सभी बैंकों से मुद्रा लोन लेने की सुविधा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत किसी भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक तथा विदेशी बैंकों से लोन लिया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुल 27 सरकारी बैंकों, 17 प्राइवेट बैंकों, 31 ग्रामीण बैंकों, 4 सहकारी बैंकों, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थानों, और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को मुद्रा लोन के वितरण के लिए जारी किया गया है।

500 rs Solar Panel : सिर्फ 500 का सोलर, फ्री बिजली साथ में कमाई

Pashu Kisan Credit Card Yojana: गाय पालने को 40,000 और भैंस पालने को 60,000 रूपए, भरें ये फॉर्म

nitmeghalaya

Leave a comment