shark tank season 2 registration: शार्क टैंक सीजन 2 में रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Shark Tank Season 2 : आप सभी ने शार्क टैंक का नाम सुना होगा। शार्क टैंक एक ऐसा शो है जिसमें बिजनेस करने वालों को नया आईडिया और गाइडेंस के साथ-साथ फंडिंग भी मिलती है। इस शो में हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं अपने व्यवसाय के लिए फंडिंग और गाइडेंस का लाभ ले सकते हैं। जैसा कि आप सभी को पता है कि सोनी टीवी पर शॉर्ट टैंक इंडिया पहला सीजन (shark tank season 2 episode 1) शुरू हुआ था अब शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 (shark tank season 2 india) शुरू होने वाला है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। जो उम्मीदवार इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आज के इस लेख में जानते हैं कि शार्क टैंक शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

shark tank season 2 india release date: आपको बता दें कि जल्दी ही शार्क टैंक इंडिया शो (Shark Tank Show Season) का नया सीजन शुरू होने वाला है। इसी के साथ ही शर्क टैंक शो में जाने की इच्छा रखने वाले अपना shark tank season 2 registration करा सकते हैं। इस शो में कई बड़े कंपनियों के सीईओ फाउंडर जज शामिल हो रहे हैं। इस शो में उम्मीदवारों को अपना shark tank registration season 2 कराने के लिए sharktank.soniliv.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और shark tank season 2 online registration form को भरना होगा। सोनी टीवी ने ‘Shark Tank India Season 2 Promoशेयर किया है

Show Shark Tank India 2
Shark Tank India in hindiशार्क टैंक इंडिया
Shark Tank India 2 Release Date दिसंबर 2022
अवधारणा उद्यमियों को वित्त पोषण प्रदान करती है
निर्मित शोस्टूडियो नेक्स्ट द्वारा
Shark Tank India Season 2 Judges Listअमित जैन, विनीता सिंह
अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल
अनुपम मित्तल
Shark Tank India Season 2 Host राहुल दुआ
Telecast TimingAnnounced Soon
Repeat TelecastAnnounced Soon
टेलीकास्ट चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
आधिकारिक साइटwww.sonyliv.com

Shark Tank Show Season 2 में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  1. Shark Tank India Season 2 में जाने के लिए सबसे पहले आपको sharktank.soniliv.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. जैसे ही आप वेबसाइट को विजिट करते हैं वैसे आपकी स्क्रीन पर ओटीपी वेरिफिकेशन का पेज खुल जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  5. ओटीपी वेरीफिकेशन के पेज पर कैप्चा कोड भरे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो आपको हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनने को कहेगा।
  7. उसके बाद अपनी डिटेल को भरना होगा।
  8. उसके बाद आपको किस बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए यह किस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं उसकी डिटेल भरनी होगी।
  9. उसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए उसकी जानकारी देनी होगी।
  10. आपको इस इन्वेस्ट अमाउंट के बदले में आपकी कंपनी का कितना प्रतिशत हिस्सा शॉर्ट टैंक टीम को देंगे या जानकारी भी भरनी होगी।

shark tank season 2 judges: कौन-कौन से होंगे जज?

शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 शुरू होने जा रहा है। इस शो में कई जज होंगे जो आपके बिजनेस पर इन्वेस्ट करेंगे और आपको गाइडेंस भी प्रोवाइड करेंगे। इस शो में अनूप मित्तल जो shaadi.com के फाउंडर हैं। अमन गुप्ता बोट कंपनी के को फाउंडर हैं विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ है नमिता थापर एजुकेटिव डायरेक्टर Emcure Pharma की है पियूष बंसल लेंसकार्ट के फाउंडर एंड सीईओ इस शो में नजर आएंगे

5G Service : 10 रुपये में मिल रहा 1GB डेटा, इन शहरों में लॉन्च हुई 5G सर्विस

NEET Exam 2023 : जाने किस दिन होगा NEET एग्जाम

PM Scholarship Scheme 2022 Online Apply: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, 36000 प्रति वर्ष?

HP skill register portal 2022: check candidate registration form online 2022

All India Scholarship 2022 : सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

अनुपम मित्तलCEO and Founder of Shaadi.com
विनीता सिंहCo-Founder and CEO of Sugar Cosmetics
नमिता थापरExecutive Director of Emcure Pharmaceuticals
पीयूष बंसलCEO and Founder at Lenskart
अमित जैन CEO and Co-Founder of Car Dekho Group
अमन गुप्ताCMO and Co-Founder at Boat

अगर आप अपने बिजनेस आइडिया को लेकर शार्क टैंक इंडिया शो (Shark Tank india Show) में जाना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले Registration in shark tank india season 2 करना होगा। सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 30 अप्रैल, 2022 को 18 वर्ष से ज्यादा होगी, वे Season 2 shark tank registration के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। प्रतिभागियों को ईमेल के जरिए सूचना मिलेगी; प्रतिभागियों को अपने “स्पैम” और “जंक” फोल्डर की जांच भी करनी चाहिए।

Leave a comment