services.india.gov.in Portal: एक ही वेबसाइट से होंगे 13 हजार से ज्यादा काम, किसी भी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं

services.india.gov.in portal: सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई वेबसाइट लॉन्च की है जिनकी मदद से आप घर बैठे अपना काम पूरा कर सकते हैं। लेकिन कई बार हमें इन सभी वेबसाइट के बारे में पता नहीं चल पाता है। जिसकी वजह से हमें ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ (Govt Schemes) नहीं मिल पा रहा है और न ही वे सरकारी दस्तावेज बनवाने समेत अपने महत्वपूर्ण सरकारी काम करा पा रहे हैं.

ऐसे में सरकार ने भी योजनाओं और सरकारी कार्यों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए एक ऑनलाइन तरीका निकाला है, जिसके जरिए सरकारी काम किए जा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी सरकारी वेबसाइट (services.india.gov.in) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 13000 से ज्यादा काम पूरे कर सकते हैं।

services india gov in portal

services.india.gov.in: 13000 से अधिक सेवाएं प्राप्त होंगी

हम आपको बता दें कि आज हम जिस Govt portal के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम services.india.gov.in है। यहां कोई भी नागरिक 13,350 सेवाओं का लाभ ले सकता है। चाहे आपको आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक (Aadhar PAN Card Link) करना हो, सरकारी नीलामी में भाग लेना हो, अपना टैक्स (Tax Details) जानना हो या आपको जन्म प्रमाण पत्र (Apply for Birth Certificate Online) बनवाना हो, इस वेबसाइट पर आने के बाद आपका सारा काम जल्दी हो जाएगा और इसके लिए आपको किसी भी सरकार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।

7th Pay Commission: सरकार का बड़ा फैसला, सैलरी में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी, खाते में आएंगे 20 हजार तक

DEIED Dummy Admit Card 2023 : डीएलएड डमी एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं

आपको बता दें कि इस सरकारी पोर्टल (services.india.gov.in portal ) पर वित्त मंत्रालय की 121 सेवाएं, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 100 सेवाएं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 72 सेवाएं, व्यक्तिगत लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय की 60 सेवाएं उपलब्ध हैं।

शिक्षा विभिन्न सेवाएं जैसे 46 सेवाएं, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की 39 सेवाएं, विदेश मंत्रालय की 38 सेवाएं उपलब्ध हैं जिनमें से आप अपनी मनपसंद सेवा चुनकर उसका लाभ उठा सकते हैं।

OROP: वन रैंक-वन पेंशन के संशोधन को Cabinet ने दी मंजूरी, Pension में होगी बढ़ोतरी

Bhu Naksha Online Order: घर बैठे मंगाएं अपनी जमीन का नक्शा, फॉलो करें ये स्टेप्स

services.india.gov.in पर कैसे सभी काम होंगे?

अगर आपके पास कोई काम है तो सबसे पहले services.india.gov.in link पर क्लिक करें। इसके बाद दायीं तरफ सभी श्रेणी पर क्लिक करें। अब आपको जो भी सर्विस लेनी है जैसे पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है तो Visa and Passport पर क्लिक करना है। यहां पर अप्लाई ऑनलाइन पासपोर्ट (Apply for passport Online) पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप पासपोर्ट सेवा के पोर्टल (Passport Seva Portal) पर पहुंच जाएंगे। अब पासपोर्ट के लिए अप्लाई करें।

NIT Meghalaya

Leave a comment