SBI bank ने अपने ग्राहकों को एक पोस्ट को लेकर नया बयान जारी किया है । जिसमें उसने अपने उपभोक्ताओं को सचेत किया है। जैसा कि हम सब जानते हैं सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक दावा किया जा रहा है कि यदि ग्राहक ने अपना पैन नंबर अपडेट नहीं किया तो SBI YONO Account बंद हो जाएगा । इसी बात को नकारते हुए SBI ने अपने उपभोक्ताओं को सचेत किया है कि ऐसी किसी भी पोस्ट पर ध्यान ना दें। यह सब फर्जी पोस्ट है।
एसबीआई ने बताया है कि ऐसी सूचना पर ग्राहकों को बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए यदि आपके पास में भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो एसबीआई ने बताया है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। SBI ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है कि जिसमें उसने यह कहा हो कि अपने पैन कार्ड को अपडेट नहीं करने पर आपका योनो अकाउंट बंद हो जाएगा। SBI ने किसी भी तरह का ऐसा कोई मैसेज अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेजा है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि SBI Account Number में यदि आपने pan number अपडेट नहीं किया तो आपका योनो खाता बंद कर दिया जाएगा, और यह मैसेज तथा पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । इस घटना को पूरी तरह से नकारते हुए SBI ने बताया है कि SBI ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। PIB ने इसकी जांच पड़ताल की है इस मामले की जानकारी दी है कि SBI के नाम से वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।
Open BOB Zero Balance Account Online: घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें
PM Mudra Loan Application Form 2023: जानें मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें
SBI कि अपने ग्राहकों को ऐसा कोई भी मैसेज नहीं भेजा और ना ही अपडेट करने के लिए कोई लिंक भेजा है। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज या पोस्ट मिलता है तो उस Link पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें । यह सब एक प्रकार का साइबर फ्रॉड है ।
क्या है यह PIB?
बता दें कि PIB सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक करके तथ्य को सामने लाती है और उसकी सच्चाई के बारे में लोगों को बताती है। आजकल जैसा कि दिन–ब-दिन साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है रोजाना हमें ऐसी कई और पोस्ट और मैसेज मिलते हैं जो पूरी तरह से फर्जी होते हैं जिसमें धोखाधड़ी की जाती है।
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
7th Pay Commission: शुभ समाचार! Holi 2023 से पहले 4% बढ़ सकता है DA
SBI e-Mudra Loan- यह काम करो 100% मिलेगा लोन || चुटकियों में पैसा ट्रांसफऱ
आपके मोबाइल पर भेजे जाते हैं ढेर सारे पोस्ट या मेसेज अथवा लिंक होते हैं जिसे क्लिक करते ही आप साइबर फ्राड का शिकार हो जाते हैं । इसलिए PIB ऐसे सारे पोस्ट और मैसेजेस जानकारी निकाल कर उनका फैक्ट चेक करती है यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करना चाहते हैं तो 91 87997 11259 इस नंबर पर कॉल करें या socialmediapib.Gov.org पर मेल करें।
NIT MEGHALAYA | CLICK HERE |