SBI Stree Shakti Loan Yojana: महिलाओं को 25 लाख का लोन, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

State Bank of India (SBI) की महिला अधिकारिता को बढ़ावा देने के लिए एक योजना शुरू की गई है। भारतीय स्टेट बैंक-एसबीआई से स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana). महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आगे बढ़ाया गया है। आज देश में कई महिलाएं सशक्तिकरण के तहत वह उद्योग के क्षेत्र में प्रगति कर रही है और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है।

आपको बता दें कि महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देने के लिए State Bank of India- SBI के माध्यम से स्त्री शक्ति योजना की शुरूआत की गयी है. अगर कोई महिला अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है, और पैसे की कमी के कारण वह अपना व्यवसाय शुरू करने में असमर्थ है तो भारतीय राज्य बैंक ( State Bank of India- SBI ) द्वारा महिलाओं को विश्लेषण Loan दिया जा रहा है। ताकि इस लोन से वे आसानी से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

SBI Stree Shakti Loan Yojana

SBI Stree Shakti Scheme 2023 Interest rate

State Bank of India (SBI) (Stree Shakti Yojana 2023) यदि विभिन्न श्रेणियों में लागू हो तो मार्जिन को 5% से कम किया जा सकता है।

◆ अगर कोई महिला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से ₹200000 या इससे अधिक की निकासी करती है. अगर आप कर्ज लेते हैं (Stree Shakti Yojana 2023) तो इसके लिए ब्याज घटाकर 0.5% कर दिया जाता है।

◆ अगर आपके बिजनेस लोन की राशि ₹500000 है तो आपको किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है।

◆ वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी (working capital facility ) के लिए रियायती मार्जिन पर ब्याज दर 4% सालाना रखी गई है।

Stree Shakti Yojana के तहत MSME में रजिस्टर्ड कंपनियों को 50000 से 25 लाख तक का Loan दिया जाता है।

◆ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से SBI Stree Shakti Scheme 2023 के तहत व्यावसायिक उपक्रमों को 50000 से 200000 तक के ऋण की सुविधा दी जाती है।

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

SBI Stree Shakti Scheme 2023: पात्रता

इस SBI Stree Shakti Scheme 2023 का लाभ केवल भारत की महिला नागरिक ही उठा सकती हैं। यदि किसी महिला का किसी व्यवसाय में 50% या उससे अधिक का स्वामित्व है, तो उन्हें यह लोन (SBI Stree Shakti Scheme 2023) मुहैया कराया जाता है। SBI Stree Shakti Package Scheme के तहत आवेदन करने वाले महिला उस राज्य एजेंसी द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम की सहभागी होनी चाहिए।

यह ऋण छोटी व्यावसायिक इकाइयों जैसे खुदरा व्यापार, सेवा प्रदाता के लिए भी प्रदान किया जाता है। महिलाएं अगर किसी स्वरोजगार सेवा जैसे आर्किटेक्ट, डॉक्टर, सीए में काम करती हैं तो उन्हें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- SBI की स्त्री शक्ति योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

SBI Stree Shakti Scheme 2023 : शामिल व्यापार

◆खेती से जुड़े उत्पादों का व्यापार,

◆ 14C साबुन और डिटर्जेंट व्यवसाय,

◆ कुटीर उद्योग जैसे कि मसालों या अगरबत्तियों के निर्माण का व्यवसाय,

◆ डेयरी कारोबार,

◆ कपड़ों के निर्माण का व्यवसाय,

◆पापड़ बनाने का बिजनेस,

◆ उर्वरकों की बिक्री,

◆ प्रसाधन सामग्री आइटम या ब्यूटी पार्लर व्यवसाय

All India Scholarship 2023: सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

SBI Stree Shakti Scheme 2023: लाभ

स्‍त्री शक्ति योजना के तहत स्‍वयं का व्‍यवसाय यानी बिजनेस शुरू (SBI Stree Shakthi Scheme 2023) करने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन ले सकते हैं। स्त्री शक्ति योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों की महिलाओं को दिया जाता है। यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI द्वारा शुरू की गई है. इसके तहत लाभ देने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाना है।

SBI Stree Shakti Package Scheme के तहत ₹25 लाख तक का लोन कम ब्याज दरों पर आसानी से दिया जाता है। इस ऋण का (SBI Stree Shakti Scheme 2023) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का जिसकी सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग करने वाली महिलाएं अपने व्यवसाय को बड़ा बना सकती हैं।

SBI Stree Shakti Scheme 2023: : आवश्यक दस्तावेज़

◆आधार कार्ड

◆ पैन कार्ड,

◆ निवास प्रमाणपत्र,

◆ कंपनी के स्वामित्व का प्रमाण पत्र,

◆ मोबाइल नंबर,

◆ आय प्रमाण पत्र,

◆ पासपोर्ट आकार का फोटो,

◆ आवेदन फार्म,

◆ बैंक विवरण (पिछले 12 महीनों का विवरण),

◆ यदि आपका कोई साथी है तो उसका दस्तावेज,

◆ लाभ और हानि का विवरण प्रमाण के साथ,

◆ पिछले 2 साल का ITR,

◆ बिजनेस प्लान

No CIBIL Loan: घर बैठे 70,000 से 1 लाख़ तक लोन पाएं वो भी बिना किसी CIBIL Score के

Urgent Low Cibil Loan Apply: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर घर बैठे लें Urgent Loan

SBI Stree Shakti Scheme 2023: कैसे करें आवेदन

● इसमें अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाना होगा।

● आपको वहां जाकर कर्मचारियों से इस तरह के लोन के बारे में बात करनी होगी।

● स्टाफ आपको इस लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

● उसके बाद आपको उसमें आवेदन करने के लिए एक Application Form दिया जाएगा।

● आपको Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है।

● उसके बाद इस फॉर्म के साथ ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होगी।

● इसके बाद आपको इसे State Bank of India- SBI के कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

● State Bank of India- SBI के अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की जांच और सत्यापन करेंगे।

● यदि आपका SBI Stree Shakti Scheme 2023 loan स्वीकृत हो जाता है, तो ऋण राशि 24 से 48 घंटों में वितरित की जाएगी। आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

● इस प्रकार आप Stree Shakti Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

NIT Meghalaya

Leave a comment