SBI Clerk Cutoff List: SBI Clerk Prelims Expected Cut Off 2022 यहाँ देखें

SBI Clerk Cutoff List: हमारे प्रिय दोस्तों आज हम आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क कट ऑफ 2022 के विषय से संबंधित जानकारी लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए है। हम जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI Clerk Cutoff List अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दी है। अगर हम एसबीआई क्लर्क की कट ऑफ लिस्ट को देखें तो उसमें जनरल केटेगरी की 75 से 80,पिछड़े वर्ग की 75 से 79, एससी 60 से 62, एसटी 65 से 68, ईडब्ल्यूएस 70 से 72 रही है। आज का हमारा विषय इसी पर आधारित होगा तथा जिसमें हम का फॉर्म कब आया तथा इसका सिलेबस क्या है । इसकी तैयारी किस प्रकार करें आदि महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। अगर आप इसे सम्बंधित जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे तथा हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

SBI Clerk 2022

आज भारत के विभिन्न हिस्सों में सरकारी नौकरी को लेकर जो संघर्ष विद्यार्थी में दिखाई पड़ता है उसकी अपनी एक अलग ही बात है तथा उनके पेरेंट्स भी उनके सपने को लेकर काफी सकारात्मक है। वे भी अपने बच्चों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। माता-पिता अपनी जरूर याद को कम करते हुए अपने बच्चों की ट्यूशन फीस, कोचिंग संस्थान, मैटेरियल, आदी में लगे हुए है। उसी प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रतियोगी एग्जाम भी है, इसमें लाखों बच्चे प्रत्येक वर्ष इसमें पार्टिसिपेट करते हैं परंतु कुछ ही विद्यार्थी इश्क एग्जाम को क्वालीफाई कर पाते हैं। हम जानते हैं कि 12 नवंबर 2022 से इस परीक्षा का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है।

SBI Clerk Exam

एसबीआई क्लर्क प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें पहला प्रीलिम्स तथा दूसरा मेंस होता है। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा जिसे उत्तरण करना आवश्यक होता है। मेरिट लिस्ट को तैयार करते समय इसके अंक उसमें नहीं जोड़े जाते है।

SBI Clerk Exam Pattern

इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न 11 नंबर का होता है जिसके लिए आपको 60 मिनट दिए जाते हैं तथा इस प्रतियोगिता परीक्षा में 3 सेक्शन होता है जिसमें पहला इंग्लिश, संख्यातमक अभियोग्यता तथा तार्किक क्षमता। प्रत्येक प्रश्न गलत होने पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

SBI Clerk Syllabus

अब हम यहां पर अब हम यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे कि इस का सिलेबस किस प्रकार का है जिसमें तीन सेक्शन होते है-

  • इंग्लिश लैंग्वेज 
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन 
  • फिलर्स
  • न्यू पेटर्न क्लोज टेस्ट।
  • आड सेंटेंस आउटकम पैराजंबल्स।
  • सेंटेंस कंपलीशन कनेक्टर्स ।
  • पैराग्राफ कंक्लुजन।
  • फ्रेजल वर्ब रिलेटेड क्वेश्चन।
  • एरर डिटेक्शन क्वेश्चंस।
  • वडृ यूसेज वोकेब बेस्ड क्वेश्चंस।
  • तार्किक क्षमता
  • पजल्स और बैठने की व्यवस्था।
  • दिशा निर्देश।
  • रक्त संबंध।
  • क्रम और स्तंभ।
  • असमानता।
  • मशीन इनपुट-आउटपुट।
  • बेड पर आधारित प्रश्न।
  • कोडिंग डिकोडिंग।
  • संख्यात्मक अभियोग्यता
  • लाइन चार्ट, टेबुलर, रेडिएटर, वेब, पाई चार्ट।
  • द्विघात समीकरण।
  • नंबर सिस्टम।
  • सिंपल इंटरेस्ट कंपाउंड इंटरेस्ट।
  • अनुपात समानुपात।
  • कार्य और समय पर समस्या।
  • गधी दूरी और समय।
  • संभावना।
  • औसत।
  • प्रतिशत।
  • सामान्य और वित्तीय जागरूकता
  • बैंकिंग और बीमा जागरूकता ।
  • वित्तीय जागरूकता ।
  • सरकारी योजनाएं और नीतियां ।
  • करंट अफेयर ।
  • स्टैटिक अवेयरनेस।

SBI क्लर्क के लिए क्वालीफिकेशन  

यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे एसबीआई क्लर्क के लिए किस प्रकार की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से तथा किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना उसके लिए अनिवार्य है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • अभी आरती के पास कंप्यूटर कोर्स की डिग्री होना भी आवश्यक है।
  • एसबीआई क्लर्क के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
  • उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष तक की छूट मिलती है।
  • उम्मीदवारों कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है क्योंकि बैंक क्लर्क अधिकतर कार्य कंप्यूटर पर ही करते हैं।
  • जिस राज्य क्षेत्र में बैंक क्लर्क लिए आवेदन करना चाहते हैं उस राज्य या क्षेत्र के क्षेत्रीय की भाषा बोलनी तथा समझनी आना आवश्यक है।

SBI Clerk के लिए तैयारी

जैसा कि आप जानते हैं की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दो माध्यमों से तैयारी की जा सकती है एक व्यक्तिगत रूप से तथा दूसरी कोचिंग के माध्यम से। भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थान स्थापित है जहां एक्सपर्ट टीचर इस प्रकार के एग्जाम की प्रिपरेशन करवाते हैं। उनके माध्यम से भी अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं तथा अगर आप व्यक्तिगत रूप से भी तैयारी करना चाहे तो आप आज की ऑनलाइन सुविधाओं के माध्यम से भी इसकी तैयारी कर सकते हैं।

SBI Clerk Prelims Expected Cut Off 2022

States/UTsGeneral 
Andaman & Nicobar63-68
Arunachal Pradesh67-71
Assam66-71
Chhattisgarh74-79
Delhi82-87
Gujarat63-68
Haryana77-82
Himachal Pradesh68-73
Jharkhand67-72
Karnataka63-68
Kerala66-71
Madhya Pradesh81.75
Maharashtra66.25
Odisha80-85
Punjab73-78
Rajasthan73-78
Sikkim70-75
Tamil Nadu59-64
Telangana72-77
Uttar Pradesh79-84
Uttarakhand78-83
West Bengal77-82

Leave a comment