SBI ATM Business Idea: जैसा कि सभी जानते हैं कि व्यवसाय करना इतना आसान नहीं होता है जितना देखने में लगता है। किसी भी business को करने के लिए बहुत मेहनत, धैर्य और कोशिश की जरूरत होती है। लेकिन इस बार SBI द्वारा आपको एक फायदेमंद ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत आपको लगभग 5 लाख रुपये के वापसी योग्य निवेश करना होगा और साथ ही करीब 60,000 से 70,000 रुपये तक कमाने का मौका मिल सकता है। जानकारी के अनुसार SBI द्वारा देशभर में SBI ATM बढ़ाये जा रहे हैं,
जिस पर SBI ATM Franchisee भी दे रहा है। SBI ATM Franchisee के माध्यम से आप आसानी से हर महीने पैसे कमा सकते हैं। SBI ATM Franchisee offer एक कम लागत वाला निवेश है, जो एक छोटे और लाभदायक व्यवसाय में बदलने का अच्छा अवसर है। इसके तहत आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, अपनी जगह का सही उपयोग करके लाभ कमा सकते हैं और किसी को दूसरी नौकरी खोजने में मदद कर सकते हैं।
SBI ATM Business Idea
जानकारी के लिए बता दें कि जब भी हम कोई SBI का ATM देखते हैं तो वो एटीएम बैंको द्वारा नहीं लगाए जाते हैं। एटीएम अन्य कंपनियों द्वारा लगाए जाते हैं और एटीएम लगाने वाली कंपनियां इन बैंकों के ठेकेदार होते हैं, जो अलग-अलग जगहों पर ATM लगाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के बारे में कहा जाये तो, भारत में एटीएम स्थापित करने का अनुबंध टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ है।
इसलिए, अगर आप भी SBI की ATM Franchise लेना चाहते हैं, तो आपको इन कंपनियों के साथ संपर्क करना होगा। आप इन कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइटों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ध्यान रखें की ATM Franchise के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी भी होती है, इसलिए सावधान रहें और सावधानीपूर्वक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही ATM Franchise के लिए आवेदन करें।

जानें क्या है SBI ATM Business Idea फ्रेंचाइजी लेने की मुख्य शर्तें
ATM cabin स्थापित करने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 50 से 80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।
अन्य ATM से इसकी दूरी न्यूनतम 100 मीटर होनी चाहिए।
इसके अलावा यह स्थान ऐसा होना चाहिए कि आने जाने वाले लोगों को यह ATM आसानी से दिखाई दे।
एटीएम लगने वाले स्थान पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए और कम से कम 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन अनिवार्य है।
एटीएम केबिन ईंट की दीवारों और एक ठोस छत से बना होना चाहिए।
आपको V-SAT लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है(अगर आप किसी सोसाइटी में रहते हैं तो )
जानें आवेदक को कितना करना होगा निवेश
SBI ATM फ्रैंचाइजी अप्रूवल लेने के लिए आवेदक को कुल 2 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट और 3 लाख रुपये working capital के तौर पर देने होंगे। इस तरह केवल 5 लाख रुपये का निवेश करके आवेदक एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी ले सकते हैं। इसके अलावा आवेदक को कुछ अन्य शर्तें भी पूरी करनी होती है। ATM स्थापित होने के बाद, फ्रैंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को, लोगों द्वारा एटीएम का उपयोग किए जाने पर हर एक cash transaction पर 8 रुपये और बिना ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक और इंक्वाइरी आदि के लिए 2 रुपये प्राप्त होंगे।
PM Kisan Paisa Kab Aayega 13 Kist: न्यू ईयर गिफ्ट, इस तारीख को आएगी 13वीं किस्त!
CSC Solar Panel Service: अब किसानों को 24 घंटे मिलेगी मुफ़्त बिजली, जानें कैसे ?
UPTET Notification 2022-23: जानें कब होगा UPTET? देखें Exam Date, Eligibility, Online Form
AICTE Pragati Scholarship 2022-23: 30,000 की स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें आवेदन, स्टेटस , लिस्ट
Winter Business ideas: सर्दी में शुरू करें ये बिजनेस, जमकर होगी कमाई
जानें क्या हैं आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई भी एक वैध पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए।
- आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड या बिजली बिल होना जरुरी है।
- आवेदक के पास अपने बैंक खाते और पासबुक की डिटेल होनी चाहिए।
- आवेदक के पास अपना नवीनतम फोटोग्राफ, वैध ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और GST नंबर होना अनिवार्य है।
जानें क्या हैं SBI ATM Franchise लेने के फायदे
- SBI ATM Franchise लेने के लिए आपके पास अपनी और ज्यादा जगह होनी चाहिए।
- SBI ATM Franchise लेने पर आपको आय का दूसरा स्त्रौत मिल जाता है।
- SBI ATM Franchise के माध्यम से आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं और हजारों रूपये कमा सकते हैं।
- इसके तहत आपको कुछ ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और हर कार्ड पर कमीशन भी मिलता रहेगा।
- जरूरत पड़ने पर आपकी सुरक्षा के लिए SECURITY GUARD भी नियुक्त किया जायेगा।
SBI ATM Franchise लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया
जो इच्छुक उम्मीदवार ATM मशीन लगवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि बैंक कभी भी कोई ATM खुद नहीं लगाते हैं। बैंकों द्वारा कुछ चुनी हुई कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है, जो ATM लगाते हैं। भारत में कुछ बड़ी कंपनियां हैं जो ATM लगाने का कार्य करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आप ATM अपने घर , दुकान या मार्केट में कहीं भी भीड़भाड़ वाली जगह पर लगवा सकते हैं, जहाँ पर लोगों का आवगमन हो। इसके साथ ही SBI ATM लगवाने के लिए आपको SBI ATM लगाने वाली Third Party कंपनियों से ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से संपर्क करना पड़ेगा।
NIT MEGHALAYA | CLICK HERE |
Intezar Alam balbhadrapur birpur supaul Bihar pin number 854339
Mere pass main bazar mein Khali dukaan hai usmein ATM lagana hai itwara bajar masjid road Amravati. Pin 444601
Very nice plan..
I’m interested in S.B.I Bank ATM
My Name is Dharamendra singh
Address-v.p.o Dayalpur Ballabhgarh Faridabad Haryana INDIA 121004