Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा ने इस बड़ी वजह के कारण लिया संन्यास

Sania Mirza Retirement News: जैसे कि सभी जानते हैं कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) टेनिस की स्टार (Tennis star) हैं। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ऑफिसियल तौर पर अपने प्रोफेशन टेनिस को अलविदा (Sania Mirza Announced retirement) कहने का फैसला लिया है। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से इस बात की घोषणा की है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने यह निर्णय अपनी चोट को लेकर किया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वह अगले महीने दुबई में होने वाले टेनिस चैम्पियनशिप में खेलने वाली हैं जोकि सानिया मिर्जा के टेनिस करियर का आखिरी टेनिस टूर्नामेंट होगा।

Dubai Tennis Championship 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया जायेगा और यह एक WTA 1000 इवेंट होगा। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के फैन्स उन्हें आखिरी बार इसी टूर्नामेंट में टेनिस खेलते हुए देख पाएंगे। इसके अलावा, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के बाद अपने बेटे को पूरा समय देना चाहती हैं और बेटे के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। सानिया मिर्जा ने आगे लिखा कि मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में शुरू हुई और उस समय मुझे ऐसा लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूँ।

Sania Mirza Retirement

जानें कैसा रहा है टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का करियर

Sania Mirza डबल में 3 बार चैंपियन रह चुकी हैं। इस भारतीय टेनिस स्टार ने विमेंस डबल में साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। इसके अलावा साल 2015 में विमेंस डबल में सानिया मिर्जा ने विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में अभी तक ग्रैंडस्लैम के सिंगल में कोई खिताब अपने नाम नहीं किया है, लेकिन सिंगल के अलावा डबल और मिक्स डबल में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में जीत कर खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2022 में ही ऐलान कर दिया था कि वह साल 2022 के अंत में टेनिस से संन्यास ले लेंगी, लेकिन चोट के चलते वह US Open में हिस्सा नहीं ले पायी थीं। इसलिए वह इस साल के पहले Grand Slam Australian Open में हिस्सा लेंगी।

सानिया का emotional retirement note

Sania ने अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम (Sania’s last Grand Slam ) 2023 Australian Open से पहले एक भावनात्मक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, Australian Open के बाद वह अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेंगी। उन्होंने लिखा, ’30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की बच्ची अपनी मां के साथ पहली बार कोर्ट पर गई थी और कोच ने टेनिस खेलने का तरीका समझाया। मैंने सोचा था कि मैं टेनिस सीखने के लिए बहुत छोटा था। मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र से ही शुरू हो गई थी

दुबई में खेलेंगी सानिया मिर्जा अपना आखिरी टेनिस टूर्नामेंट

जानकारी के लिए बता दें कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Tennis Star Sania Mirza) ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्स्ड डबल खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2012 में भी सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल खिताब अपने नाम किया था और साथ ही साल 2014 में भी वे यूएस ओपन का टाइटल अपने नाम करने में कामयाब रही।

HogaToga App Download: इस ऐप्प की मदद से देखें Live Cricket Score, जानें Technology के नए Tips & Tricks

PM Kisan Yojana Payment ₹10000: सभी किसानों के खाते में 10,000 रूपए – नई लिस्ट जारी

Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने

[Apply] 50,000 की Scholarship के लिए आवेदन शुरू, अब इस नए तरीके से होंगे आवेदन

Online Loan: घर बैठे मिलेगा 20000 का लोन, तुरंत करें ये काम

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही सानिया मिर्जा ने साफ तौर पर कह दिया था कि Australia Open 2023 उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होने वाला है और उसके बाद वे सन्यास लेने वाली हैं। इसके साथ ही भारतीय दिग्गज ने यह जानकारी भी दी थी कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद वह एक tennis championship में हिस्सा लेंगी जोकि दुबई में आयोजित होगा और यह उनके टेनिस करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। जानकारी के अनुसार, दुबई में आयोजित होने वाले टेनिस चैंपियनशिप के बाद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा टेनिस से सन्यास लेकर टेनिस को अलविदा कह देंगी।

NIT Meghalaya

Leave a comment