Samagra Portal SSSM ID: MP समग्र कार्ड आवेदन , समग्र आई डी पता करें, Samagra ID Download

प्रिय पाठक! आज हम आपके लिए Samagra ID से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। जैसा कि किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड या कोई सरकारी दस्तावेज होना अनिवार्य है। ठीक उसी प्रकार मध्यप्रदेश में नागरिकों के पास MP SSSM ID होना अनिवार्य है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Samagra Id Download के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं यदि मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति के पास samagra gov in Samagra Portal ID ना हो तो वह किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओं, योजनाओं (Sarkari Yojana) का लाभ नहीं ले सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों को Samagra ID MP SSSM Portal से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे: Samagra ID kya hai? इसके क्या फायदे हैं? इसका उपयोग कैसे होता है? नाम से समग्र आई डी ऐसे पता करें ( Samagra id name se kaise nikale), या इसे कैसे इसे घर बैठे बनाया जा सकता है, Check Samagra ID By Name आदि । ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

समग्र आईडी क्या है: Samagra Id Portal MP Online

किसी भी योजना का शुभारंभ नागरिकों के कल्याण के लिए किया जाता है परंतु सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना (Govt Scheme ) का लाभ नागरिकों को मिल रहा है या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने samagra.gov.in Samagra Portal का शुभारंभ किया है। समग्र आईडी को समग्र परिवार आईडी (Family Samagra ID) के नाम से भी जाना जाता है।

समग्र आईडी धारक के परिवार से संबंधित सभी सूचना सरकार के पास मौजुद होती हैं। इस योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार में कमी लाना है इस योजना से जो व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाता है या किसी भी योजना का लाभ किसी अन्य व्यक्ति या अयोग्य व्यक्ति को मिल रहा हो, ना मिल सके इस लिए करा गया है। समग्र आईडी (MP SSSM ID) का प्रयोग मुख्यता रूप से बीपीएल कार्ड (BPL Card) बनाने में किया जाता है। जिस किसी व्यक्ति के पास Samagra Card होगा वह व्यक्ति ही बीपीएल कार्ड बना सकता है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रह रहे कमजोर परिवार, वृद्ध व्यक्ति, मजदूर, गरीब, विधवा, विकलांग आदि लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह “Samagra Portal of Madhya Pradesh” बनाया गया है।

 समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है?

MP SSSM Portal ID 2022 दो प्रकार की होती है समग्र सदस्य आईडी एवं समग्र परिवार आईडी

समग्र परिवार आईडी (Family Samagra ID Card):- यह आईडी वह परिवारों को दी जाती है। जिनका आईडी अंक 8 या 8 से कम होता है उसे समग्र परिवार आईडी कहा जाता है।

समग्र सदस्य आईडी (Samgra ID Card):- यह आईडी उन परिवारों के सदस्यों को दी जाती है जिन परिवारों का अंक 9 या 9 से अधिक हो उसे समग्र सदस्य आईडी कहा जाता है।

परंतु यह आईडी केवल उन्हीं परिवारों के सदस्यों को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर करवाया जाता हो अर्थात अगर किसी परिवार के किसी भी सदस्य का पंजीकरण समग्र सदस्य आईडी बनाते समय नहीं करवाया जाता है तो उस व्यक्ति को सदस्य आईडी नहीं दी जाती है।

समग्र आईडी कैसे बनवाए?

[SSSM ID] Samagra ID Portal Samagra.Gov.In: समग्र सदस्य आईडी को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के द्वारा बनवाया जा सकता है

  • Madhya Pradesh Samagra Registration करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर पूरे “परिवार/सदस्यों का पंजीकरण करें” के सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको रजिस्टर फैमिली (Samagra Portal register family) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Samagra Form ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म में स्थायी पता, परिवार के मुखिया की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर “Add Family Member” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिवार के सदस्य का विवरण दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा पूरी जानकारी फॉर्म में भरें।
  • इसके बाद आप Add Member In Family के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप जितने चाहें उतने सदस्य जोड़ सकते हैं।
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को डालना होगा।
  • इसके बाद आपको register application के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, OTP दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको एक नंबर दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपके पूरे परिवार के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

MPTAAS Scholarship: आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति Registration, Login, Status

Rajasthan REET Notification 2023 PDF Download (डायरेक्ट लिंक)

Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Online Form: 12वीं पास को मिलेगे 5000 रुपये

आवश्यक दस्तावेज

समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • 10th दसवीं की मार्कशीट
  •  पासपोर्ट 
  • राशन पत्रिका 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी की गई पहचान पत्रिका 
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी कई करी गई विकलांगता या शारीरिक अक्षमता का प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड 

MP Board 10th schedule 2023: MPBSE एग्जाम टाइम टेबल जारी, PDF डाउनलोड करे

Pension Portal: केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए खोला ये पोर्टल, जानें इसके फायदे

PM Kisan Yojana : जिन किसानों को अभी तक नहीं मिली 12 वीं किस्त का लाभ, 30 नवंबर को आएगी किस्त

PM E Mudra Loan Online Apply 2022 : सरकार दे रही 5 लाख का लोन, नहीं लगेगा किसी प्रकार का ब्याज

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : पीएम किसान 13 वीं किस्त इस दिन होगी जारी

नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें?

find Samagra ID by name: उम्मीदवार Samagra ID by name भी चेक कर सकते हैं, नाम के जरिए समग्र आईडी चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।समग्र आईडी को नाम से जानने (Samagra ID by name) के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Naam Se Samagra ID जानने के लिए होम पेज के सेक्शन में जाकर “Know Samagra Family and Member ID” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने “know the sssm id mp” के लिए कई विकल्प आ जाएंगे।
  • यहां आपको परिवार के सदस्य के नाम से “Samagra ID Link” पर क्लिक करना होगा। आपके सामने अगले पेज में “find the Samagra ID Form ” खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करें जैसे – जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, उपनाम, ग्राम पंचायत, ग्राम/वार्ड इत्यादि।
  • इसके बाद Samagra ID Form में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी Samgra ID से संबंधित सभी जानकारी खुल जाती है।
  • इस तरह आपके नाम से Samgara ID पता करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे जानें?

SAMAGRA ID by mobile number: यहां हम आपको मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें, इसकी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। अगर आप भी know your Samagra ID through your mobile number जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • मोबाइल नंबर से Samagraa ID का विवरण जानने के लिए samagra.gov.in portal पर जाएं।
  • पोर्टल के होम पेज में SSSM Portal ID सेक्शन में जाकर मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आईडी का विवरण जानने के लिए सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के पहले दो अक्षर दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद View के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार मोबाइल नम्बर के आधार पर Samgana ID की समस्त जानकारी आवेदक के स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी।

लाभ: Uses of Samagra ID Card

समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के पास उनके राज्य के हर एक नागरिक की महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित हो जाती है। नागरिकों से संबंधित जानकारी होने से राज्य की सरकार द्वारा बनाई जा रही किसी भी योजना के लिए कौन व्यक्ति योग्य है या अयोग्य है इस बात का सरकार को लग जाता है ऐसा होने के कारण उन्हीं लोगों को सरकार द्वारा बनाई जा रही किसी भी योजना का लाभ मिलता है जो उस योजना के लिए योग्य होते हैं।

 समग्र आईडी बनवाने से मध्य प्रदेश राज्य में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता आई है तथा साथ ही भ्रष्टाचार में कमी दिखी जा सकती है लोग आसानी से सभी योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। अगर इस राज्य में कोई योजना चलाई जाती है तो योजना आवेदन करते समय हितग्राही को पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि समग्र पोर्टल में पहले से ही उनका Registration मौजूद होता है और ऐसा होने से उस व्यक्ति को Sarkari Yojana का लाभ उठाने के लिए केवल आवेदन करते समय अपनी MP Samagra ID देनी पड़ती है.

Leave a comment