Rs 1000 New Note: भारत सरकार द्वारा 8 नवंबर 2016 को 1000 और ₹500 के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे. इसके बाद ₹2000 के नए नोट मार्केट में आ गए हैं. लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर तेजी से खबर वायरल हो रही है. इसमें यह बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2023 से भारत सरकार ₹1000 के नए नोट जारी कर रही है. हालांकि साल 2023 में बहुत सारे नए काम शुरू हो रहे हैं.
बैंकों में क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, एम्स के नए रजिस्ट्रेशन, EMI से संबंधित नए नियम आदि एक जनवरी 2023 से लागू होंगे. इन्हीं बीच इंटरनेट पर यह भी कहा जा रहा है कि भारत सरकार ₹1000 new note शुरू करेगी. कितनी सच्चाई है इस बात में. इसी की सूचना हम आपको इसलिए के माध्यम से आज देंगे. पूरी खबर की सच्चाई जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए.

₹1000 के नए नोट आने वाले हैं
Latest Rs 1000 note News: सोशल मीडिया के बहुत सारे माध्यमों पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि सरकार ₹1000 के नए नोट 1 जनवरी 2023 से लागू करेगी. वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि ₹2000 के नोट को सरकार बंद करने जा रही है. हालांकि इस खबर (1000 Rs New Note) की पुष्टि किसी भी यूजर के द्वारा नहीं करी गई है. लोग एक दूसरे को इंटरनेट के माध्यम से इस प्रकार का मैसेज खूब भेज रहे हैं. भारत सरकार द्वारा किसी भी माध्यम से यह सूचना जारी नहीं करी गई है कि सरकार ने ₹2000 के नोट को बंद करने का फैसला किया है. ना ही सरकार ने ₹1000 के नए नोट (Rs 1000 notes) शुरू करने की घोषणा करी है
Alert: Rs 500 Fake Note! आपकी जेब में पड़ा 500 का नोट भी तो नकली नहीं? ऐसे पहचाने
Sell Old Currency : अगर आपके पास ये पुराने सिक्के या नोट है तो बनें झट से लखपति
₹1000 के नोट आने की खबर झूठी है
भारत सरकार द्वारा संचालित Press Information Bureau तक जब यह खबर पहुंची तो उन्होंने इस खबर की जांच करें. जांच के पश्चात PIB द्वारा यह सूचना दी गई कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे ₹1000 के नए नोट (New Rs 1000 notes) आने की खबर पूरी तरह की झूठी है. साथ ही PIB द्वारा यह भी साफ करा गया है कि सरकार ने ₹2000 के नोट बंद करने की कोई सूचना नहीं दी है. आपको बता दें कि PIB fact checker द्वारा इंटरनेट पर मौजूद हो रहे हैं झूठे दावों और फेक न्यूज़ का सत्यापन किया जाता है. ट्विटर के माध्यम से pib fact checker द्वारा झूठी खबर को लोगों तक बताया जाता है. ब्यूरो द्वारा यह भी बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की झूठी न्यूज़ दूसरे व्यक्तियों को इंटरनेट के माध्यम से शेयर ना करें.
₹1000 के नए नोट आने की खबर
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो के अंदर इस प्रकार का दावा किया जा रहा है. “एक जनवरी से ₹1000 का नया नोट (A New Rs 1000 Note) आने वाला है. ₹2000 के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे. आपको सिर्फ ₹50000 जमा करने की इजाजत होगी और यह इजाजत सिर्फ 10 दिनों के लिए होगी. इसके बाद ₹2000 के नोट का कोई मोल नहीं होगा. इसलिए ₹2000 के ज्यादा नोट अपने पास मत रखिए.” लेकिन यह ख़बर पूरी तरह से झूठी है. आप इस खबर पर विश्वास ना करें. सरकार द्वारा जारी की गई प्रेस के अनुसार भी इस खबर को फैलाना मना है.
- Best Place To Celebrate New Year 2023 in India: इस साल यहाँ मनाएं अपना नया साल
- Sainik School Admit Card 2023 Download: कक्षा 6th और 9th एडमिट कार्ड डाउनलोड Direct Link
- NTPC Recruitment 2023: 218 Trade Apprentice पदों के लिए आवेदन शुरू-Direct Link
- 20,000 से ज्यादा Petrol Pump पर मिलेगा Free Petrol, करना होगा बस ये काम
2016 में हुए थे ₹1000 के नोट बंद
8 नवंबर 2016 को ₹1000 के और ₹500 के पुराने नोट को सरकार ने बंद कर दिया था. इसके बाद ₹2000 के नए नोट शुरू किए गए थे. इसके बाद से बैंकों के बाहर ग्राहकों की एक लंबी संख्या पैसा बदलने के लिए लग गई थी. सरकार द्वारा यह कदम भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उठाया गया था. सरकारी समय-समय पर नोटबंदी जैसे उपायों को करके भ्रष्टाचार को समाप्त करने की कोशिश करती हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए ₹2000 के नए नोट के बाद सरकार ने ₹500, ₹200, ₹100, ₹50, ₹20 और ₹10 के नए नोट भी समय-समय पर जारी किए हैं. हालांकि इनमें ₹20, ₹200, ₹2000 और ₹500 का नोट केवल नया है. इसके अतिरिक्त आप ₹100 और ₹10 के पुराने नोट भी सामान खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद से सरकार ने किसी भी प्रकार के नोट को बंद नहीं किया है. यदि आपके पास कोई इस प्रकार के मैसेज भेजता है तो आप उसको तुरंत डिलीट कर दीजिए. और अपने साथी को यह भी बताएं कि यह एक झूठी खबर है.
भारत सरकार द्वारा ₹1000 का नया नोट (New Rs 100 currency note) शुरू नहीं किया गया है. इससे जुड़ी झूठी खबरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
₹2000 का नोट अभी बंद नहीं होगा. सरकार ने इसके संबंध में कोई सूचना नहीं दी है.