आप बिजली पैदा करने के लिए अपने घर की छत का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके घर का बिजली का बिल कम आएगा और आप अधिक पैसे बचा पाएंगे। इतना ही नहीं, इस तरह से घर में बिजली बनाकर आप पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने होंगे। सरकार लोगों को Solar Panel लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट भी तैयार की है जहां कोई भी इच्छुक व्यक्ति सोलर पैनल के लिए अप्लाई कर सकता है।

जीवनभर मुफ्त मिलेगी बिजली, साथ में लाखों कमाई
आपकी छत पर कितनी बिजली पैदा की जा सकती है, यह जानने के लिए आपको इस वेबसाइट पर एक कैलकुलेटर () भी मिलेगा। हालांकि इसके लिए सूरज की रोशनी वहां कम से कम 5 घंटे तक पहुंचना अनिवार्य है।
इसके अलावा आपको यह पता लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी कि आपके घर में रोजाना कितनी बिजली की खपत होती है। इससे यह साफ हो जाएगा कि आप छत पर जो बिजली तैयार करेंगे, वह आपके घर का रोजमर्रा का काम चला पाएगी या नहीं। आप अतिरिक्त बिजली बेच भी सकते हैं।
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
कहां रजिस्टर करें
इसके लिए आप solarrooftop.gov.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं। आप solarrooftop.gov.in/rooftop_calculator पर जाकर यह भी देख सकते हैं कि आप अपनी छत पर कितनी बिजली पैदा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि सरकार ने रूफटॉप प्रोजेक्ट को लागू करने का जिम्मा सिर्फ डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) को दिया है।
Pashu Kisan Credit Card Scheme गाय है तो रु40000 भैस है तो रु60000 मिलेंगे, ऑनलाइन आवेदन?
यदि कोई निजी ठेकेदार यह दावा करता है कि उसे सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है, तो यह गलत है। डिस्कॉम के पास उन वेंडरों की सूची होती है जिन्हें रूफटॉप सोलर पैनल (install rooftop solar panels) लगाने की अनुमति है। इन पर आप solar panels लगवा सकते हैं।
Kisan Beneficiary Status 2023: लाखों किसानों के खातों में आयी 2,000 रुपए की किस्त
कितनी सब्सिडी मिलेगी
अगर आप अपनी छत पर 3 किलोवाट तक बिजली उत्पादन की क्षमता वाला Solar Panel लगाते हैं तो आपको 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. वहीं, 10 kW तक की क्षमता वाले सोलर पैनल लगाने पर 20 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के अंदर सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |