मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत भारत के एक मशहूर विकेटकीपर तथा बल्लेबाज है। जैसा कि आप सब जानते हैं 30 दिसंबर 2022 को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (India’s wicket-keeper batsman Rishabh Pant) का सुबह 5:30 बजे रुड़की के पास भयानक एक्सीडेंट हो गया उन्हें इस एक्सीडेंट से एक ड्राइवर ने बचाया लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर हो गई हालांकि बाद में इलाज के जरिए अब ऋषभ पंत खतरे से बाहर है।
इसको लेकर BCCI ने उनके इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट कर दिया ताकि उनका ट्रीटमेंट अच्छे से हो सके साथ ही उनका लिगामेंट का एक सफल ऑपरेशन (ligament operation) भी हुआ। इसी बीच BCCI द्वारा इस खिलाड़ी के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आई जिसकी चर्चा हमेशा लेख में करने जा रहे हैं इन संपूर्ण विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

ऋषभ पंत को लेकर BCCI का फैसला
टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की हाल ही में एक दुर्घटना में गंभीर एक्सीडेंट हुआ जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट आई और लिगामेंट डैमेज हुआ। इलाज के बाद यह बात सामने आई कि तकरीबन 6 से 7 महीने के लिए Rishabh Pant क्रिकेट के मैदान से दूर हो सकते हैं जिससे यह साफ स्पष्ट होता है कि वह आईपीएल 2023 से भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी इस गंभीर सर्जरी के बाद बीसीसीआई ने एक बड़ा अहम फैसला लिया है।
BCCI to pay Rishabh Pant’s full 16 Crore IPL salary despite missing out on IPL 2023 & BCCI will also pay Pant’s full centrally contracted salary. (According to Sports Tiger)
This is Great gesture from the BCCI.!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 9, 2023
असल में यह बात तो तय है कि Risabh pant IPL 2023 से बाहर ही रहने वाले हैं इसी बीच BCCI ने यह फैसला किया है कि वह पंत को इस सीजन की पूरी रकम देगी यानी कि अब ऋषभ पंत को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं झेलना होगा अब Delhi Capital की तरफ से खेलने वाले ऋषभ पंत को पूरे 16 करोड़ BCCI की तरफ से मिलेंगे साथ ही बोर्ड इस युवा खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्टैक्ट वेतन का पूरा भुगतान करेगा ऐसे में पंत को आईपीएल के 16 करोड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के पांच करोड़ रुपए सहित कुल 21 करोड़ मिलेंगे। आपको यह भी सूचना दे दें कि पंत को ठीक होने में कुछ महीनों का वक्त लगेगा वह करीब 6 से 8 हफ्ते अस्पताल में रहेंगे और उनके इलाज का पूरा खर्चा BCCI उठा रही है।
कब वापस मैदान में लौटेंगे पंत?
ऋषभ पंत का होने वाला एक्सीडेंट आम एक्सीडेंट नहीं था इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी गहरी चोट आई है गौरतलब है कि ऋषभ पंत को जिस तरह से चोट लगी है उससे वह करीब 6 से 7 महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो जाएंगे इसी वजह से बीसीसीआई ने उनको ₹16 करोड़ देने का फैसला लिया है तथा इसके साथ ही उनका World Cup 2023 खेलना भी मुश्किल हो सकता है हालांकि बीच में यह खबर आई थी कि पंत world test championship से वापस कर सकते हैं लेकिन ऐसा संभव होता नजर नहीं आ रहा है।
All India Scholarship 2023: सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
National Scholarship 2023: जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
KVS Exam Date 2023 : जारी हुईं केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा तिथियां, चेक करें न्यू एग्जाम पैटर्न
ऋषभ पंत की वास्तविक स्थिति
हाल ही में हुए ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उनका ऑपरेशन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में डॉक्टर दिनेश पार्दीवाल ने किया था। उनके घुटने की लिगामेंट की सर्जरी बहुत जटिल थी क्योंकि इसमें एसीएल और एमसीएल दोनों लिगामेंट की सर्जरी शामिल थी। एसीएल लिगामेंट होता है जो जांघ की हड्डी को शिंबोन से जोड़ता है और घुटने को जोड़ को स्थिर रखने में मदद करता है जबकि इसकी दूसरी तरफ एमसीएल ऊपरी पिंडली की हड्डी की तरह सतह से निचली जान की हड्डी तक जाता है। अपडेट के अनुसार पंत को इस सर्जरी से उभरने में तकरीबन 4 महीने लगेंगे और मैच की फिटनेस हासिल करने में दो अतिरिक्त महीने और लगेंगे यानी कि वह तकरीबन 6 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे इसी खाते उनका IPL और world cup में वापसी आना मुश्किल है।
ऋषभ पंत को कितना मिलेगा भुगतान
जैसा कि हालिया BCCI के दिए गए बयान से पता चलता है कि ऋषभ पंत को IPL से दूर रहने का खामियाजा भुगतना नहीं पड़ेगा इसको बीसीसीआई की दरियादिली ही कहा जा सकता है कि इस बार दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलने वाले ऋषभ पंत मैच से दूर रहकर भी उनको उनकी पूरी फीस मिलेगी।
बीसीसीआई ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ₹16 करोड़ देगी। इसके साथ ही ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने 2021-22 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट के ग्रेड ए में रखा है इसमें शामिल खिलाड़ियों को एनुअल रिटर्न शिप फीस के तौर पर ₹5 करोड़ मिलते हैं पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें एकमुश्त ₹5 करोड़ की राशि देने के फैसला किया है।