RBI Ki New Guidelines 2023: भारत में नई करेंसी के रूप में हम सबके पास 500 और 2000 के नोट आवश्यक रूप से होते ही हैं। आप किसी भी ATM चले जाइए आपको Withdraw करते समय 500 के नोट जरूर मिलते हैं। अगर आपके पास में भी 500 और 2000 के नोट पड़े हैं तो आपके लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नई गाइडलाइंस (RBI Ki New Guidelines 2023) के बारे में जान ले.
Reserve bank of India ने 500 1000 के Note को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के सामने एक बहुत महत्वपूर्ण खबर रखी है रिजर्व बैंक ने कहा है कि पिछले 1 साल में ₹500 के नकली नोट की सरकुलेशन लगभग दोगुनी हो गई है ।जबकि 2000 के नोट में यह बढ़ोतरी डेढ़ गुना देखी गई है । इसीलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 और 2000 के नोट को इस्तेमाल करने वाले लोगों को बहुत ही सावधान रहने के लिए कहा है

आपके पास 500 और 2000 के नोट हैं तो ये जरूर जान लें
पिछले कुछ सालों में नकली नोट की सरकुलेशन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। RBI की माने तो 2021 से 500 रुपये के जाली नोट का उपयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है । इस वर्ष भी सूत्रों की माने तो 500 के नोटों में 102 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला है वहीं 2000 के नोट की बात करें तो 2000 के नोटों में 52 फ़ीसदी जाली नोटों का उछाल आया है।
मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2020 में जाली नोटों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी । 500 और 2000 के अलावा अन्य नोटों की बात की जाए तो ₹10 के जाली नोट में 16.4 फ़ीसदी उछाल तथा ₹20 के जाली नोट में 16.5 फ़ीसदी का उछाल आया है ₹200 के जाली नोट 11.7 तक मार्केट में बड़े हैं परंतु आरबीआई की जारी की गई रिपोर्ट को देखें तो 500 और 2000 के जाली नोटों की बढ़ोतरी के साथ-साथ 50 और ₹100 के जाली नोटों में काफी गिरावट देखने को मिली है । 500 और 2000 के जाली नोटों की बढ़त के बिल्कुल उल्टे 50 और 100 के जाली नोट मार्केट में बहुत कम सर्कुलर हुए हैं । आरबीआई की माने तो यह इसीलिए हुआ है क्योंकि 50 और 100 के नोटों का इस्तेमाल मार्केट में बहुत ही कम होता है ₹50 के जाली नोट में करीबन 28.7 की गिरावट आई है तथा ₹100 के जाली नोटों में 16.7 की गिरावट देखने को मिली है।
Sahara India Payment 2023: हो रही है पैसा वापसी, देखें सहारा का भुगतान कैसे करायें?
EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
जाली नोटों को लेकर जरूरी सूचना
एक सर्वे से यह पता चला है कि मार्केट में सबसे ज्यादा अगर जाली नोट चलन में है तो वह है ₹500 के । क्योंकि भारत में ₹500 के नोटों का फिलहाल इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है । नोटों के इस्तेमाल की बढ़त के साथ ही जाली नोट का भी सरकुलेशन मार्केट में बढ़ जाता है। 500 के नोट्स का चलन देश में बहुत ज्यादा है और सूत्रों की माने तो बढ़ते कुछ समय आने वाले कुछ समय में 500 और 2000 के नोट जाली नोटों में और इजाफा आने की संभावना है । इसीलिए RBI ने नई गाइडलाइंस जारी की है ।
RBI 500 rs 100 rs New Guidelines
यदि आप 500 और 2000 के नोट का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान देकर उन नोटों की लेनदेन करें।
RBI ने बताया है कि असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें . RBI की गाइडलाइन के अनुसार 500 के नोटों को बड़ी आसानी से पहचाना जा सकता है । करें असली या नकली नोट की पहचान ?
- 500 का असली नोट पहचानने के लिए आपको सबसे पहले नोट के सामने की तरफ 500 अंक देवनागरी में लिखा हुआ मिल जाएगा।
- नोट के बीचो बीच आपको महात्मा गांधी की तस्वीर देखने को मिल जाएगी ।
- इसके साथ ही माइक्रो लेटर में भारत और इंडिया भी लिखा होता है ।
- 500 के असली नोट में आपको भारत – इंडिया के बीच रंग बदलने वाला धागा भी मिल जाएगा ।
- यदि आप 500 के नोट को झुकाएंगे तो सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा ।
BPSC 68th Admit Card : बिहार 68वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड करें डाउनलोड, Exam Date-12 फरवरी
Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े
ONGC Scholarship 2023: 48 हज़ार रुपए की स्कालरशिप पाने को ऐसे भरें फॉर्म
RBI New report के मुताबिक
ईन कुछ आसान तरीकों से आप 500 के असली और नकली नोट में फर्क कर पाएंगे । ग्राहकों द्वारा सतर्कता ही नकली नोटों से बचाव का एकमात्र तरीका है । आरबीआई ने नकली नोटों के बढ़ते हुए मार्केट को देखते हुए ही यह गाइडलाइंस जारी की है। वैसे देखा जाए तो 2000 के नोट मार्केट में चलन में कम ही है क्योंकि इस नोट की वैल्यू बहुत ज्यादा है और साथ ही साथ इस के जाली नोट मार्केट में बढ़ गए थे तो आरबीआई ने फिलहाल 2000 के नोटों को मार्केट में सर्कुलेट नहीं करने का फैसला लिया है । जिसकी वजह से 500 के नोट की सरकुलेशन बढ़ गई है । सरकुलेशन बढ़ने की वजह से ही जाली नोटों का मार्केट भी बढ़ गया है । इसीलिए RBI ने ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहा है ।