हमारे प्रिय साथियों, आज का हमारा विषय यह है यूपी राशन कार्ड में करेक्शन (correction in UP Ration Card) की प्रक्रिया। अगर आपके घर में किसी के भी राशन कार्ड में नाम, एड्रेस प्रूफ या अन्य प्रकार की कोई मिस्टेक है तो आप उसे ठीक करवा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Ration card Correction In Up की पूर्ण विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें और हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आप सभी साथी जानते भी हैं कि प्रत्येक राज्य के नागरिक को राशन कार्ड (Ration Card Online) प्रदान करने की सुविधा इसलिए प्रारंभ की गई है, जिससे कि वह कम कीमत पर आसानी पूर्वक राशन प्राप्त कर सकें। भारत के लिए गरीबी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है जिससे वे आज भी ढूंढ रहा है।
आज भी काफी तादाद में लोग भुखमरी का शिकार होकर अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि मानव जीवन के लिए तीन बुनियादी जरूरतें होती हैं जिसमें रोटी, कपड़ा और मकान जो की बुनियादी जरूरत है जिसका होना अत्यंत आवश्यक है, इस प्रकार केंद्र सरकार व राज्य सरकार इस समस्या के लिए इस प्रकार की योजनाओं का प्रारंभ करती है उन्हें जीवन जीने के लिए भोजन की प्राप्ति हो सके।
Online Ration Card Correction Highlights
आर्टिकल का नाम | UP Ration Card Correction (up ration card me sanshodhan kaise kare) |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
विभाग | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम |
वर्ष | 2022 |
वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/ |
प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
राशन कार्ड में करेक्शन ना होने पर समस्या व परिणाम
Digital Ration card correction online: राशन कार्ड में करेक्शन ना होने पर लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी तो राशन दफ्तर में ठोकरे मारते हुए नजर आते हैं कभी वह राशन दुकानदार से जलील होते हुए नजर आते हैं। सर्वप्रथम नुकसान यह होता है कि व्यक्ति कम कीमत पर राशन प्राप्त करने की सुविधा से वंचित हो जाता है।
उसे भुखमरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वह व्यक्ति दफ्तरों में दलालों को पैसा खिलाने पर घर की सेविंग खत्म होने की कगार पर खड़ा हुआ नजर आता है। जो राशन कार्ड उसके भूख मिटाने का जरिया बनता है वही कभी कबार उसे भूखमरी के कटघरे में लाकर भी खड़ा कर देता है। लाला से उधारी में राशन पाना व फिर लाला के कर्जे में डूब जाने जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- आवेदन पत्र विभागीय पर पत्र क्रम संख्या ‘ख’
- व्यक्ति का नाम जोड़ना है तो उसकी व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो स्टेट ।
- निवास प्रमाण पत्र।
- जन्म या मृत्यु का प्रमाण पत्र।
- जिस प्रकार की भी जानकारी गलत दर्ज हुई है उससे संबंधित सरकारी प्रमाण पत्र।
Ration Card New List 2023: इन लोगों के नाम Ration Card की सूची से कट जाएंगे, अपना नाम जांचें तुरंत
Free Ration: इन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 150 किलों तक का चावल फ्री
Meghalaya Ration Card List 2022: Check name in ration card list
UP Ration Card List New (जारी) फ़टाफ़ट ऐसे करें लिस्ट डाउनलोड
राशन कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने की प्रक्रिया
ration card online correction: जैसा कि अभी हमने ऊपर चर्चा की के Ration Card Correction Online UP के लिए व्यक्ति किस प्रकार की समस्या और उसके परिणामों से जूझना पड़ता है इस प्रकार के समस्याओं को मधेनजर रखते हुए सरकार ने राशन कार्ड की समस्याओं को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया है जिसके लिए प्लेटफार्म को निर्मित किया गया है अब आप आसानी पूर्वक अपने Ration Card Data Corrections Application Form में करेक्शन करवा सकते हैं
अब आपको सरकारी दफ्तरों व दलालों से जूझना नहीं पड़ेगा जो कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में से एक महत्वपूर्ण कदम है अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में स्वयं को असमर्थ मानते हैं तो परेशान ना हो हम आपके साथ कुछ ऐसे स्टेप्स साझा करेंगे जिसकी मदद से आप करेक्शन की इस प्रक्रिया को समझ पाएंगे और अपनी समस्या को स्वयं सुलझा पाने में स्वयं को समर्थ महसूस करेंगे तो चलिए आइए देखते है-
- सबसे पहले आपको इसकी up ration card official web portal पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद आपको पोर्टल को लॉगइन करने के लिए ration card number व ration card type तथा आपने आधार नंबर के आखिरी 8 अंकों को दर्ज कर व कैप्चा कोड डालने के बाद आपका वह पोर्टल लॉगिन हो जाएगा।
- जिस व्यक्ति के Ration Card में आपको करेक्शन करनी है उनकी कंप्लीट इंफॉर्मेशन आपको अपनी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।
- फिर आपको अपनी उसी स्क्रीन पर सदस्य के नाम में परिवर्तन जैसा विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
- एक और सबसे महत्वपूर्ण बात इसके लिए आपको अपने उन जरूरी आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ में रखना है ताकि आप सही इंफॉर्मेशन को ही फील कर सकें।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा। इसमें आपको अपने घर के किसी व्यक्ति चयन कर उनका आधार नंबर फिल करें तथा जिसके बाद यह वेरीफाई हो जाएगा।
- उसके बाद आपके सामने Ration Card Correction Form Online ओपन होगा जिसमें आपको अपने से संबंधित जो भी मिस्टेक से उसे ठीक रूप से फील करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड वह self declaration form अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा।
- यह Uploading File 200 KB व JPG Format में होनी चाहिए।
- फिर आपको उसको Send request पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा देना।
- आधार कार्ड व सेल्फ डिक्लेरेशन, फोटो को अपने डीलर को सबमिट कर देना है।
- इस Ration Card Correction In up प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद आपको कुछ ही दिनों में आप का राशन कार्ड करेक्ट हुआ पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा।