Rajasthan CET Answer Key Download 2024: ऐसे करें CET Answer Key Download

Rajasthan CET Answer Key Download 2024: Rajasthan CET 2024 परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित होगी, जिसके बाद उसकी उत्तर कुंजी छात्र डाउनलोड कर पाएंगे। अभी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित CET परीक्षा 2023 के आंसर (Answer key) ऑफिशल वेबसाइट पर upload है आप सभी अभ्यर्थी वहां से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तर की पुष्टि कर सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा CET की परीक्षाएं 7 से 8 जनवरी 2023 के बीच आयोजित हुई थी. अभ्यार्थियों की संख्याओं को देखते हुए यह परीक्षाएं कुल चार शिफ्ट में आयोजित की गई. पहले दिन दो शिफ्ट तथा दूसरा दिन अगली दो शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित हुई थी.

विभाग ने इन सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और इनकी उत्तर कुंजी Answer key जारी कर दी है. यदि आपने भी इन परीक्षाओं में आवेदन करा है तो यह लेख आपके लए बहुत महत्वपूर्ण है. इस लेख को अंत तक पढ़ें. हम यहां पर आपको cet के सभी शिफ्ट की आंसर की का डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे.

CET ANSWER KEY
CET Answer Key Download 2023

Rajasthan CET Answer Key Download 2024

ग्रैजुएट लेवल पर आयोजित होने वाली सामान पात्रता परीक्षा CET का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. अब इन परीक्षाओं के नतीजे आने बाकी है. इन्हीं के आधार पर ग्रैजुएट लेवल के विभिन्न सरकारी पदों पर छात्रों का वितरण किया जाएगा. आप नतीजे आने से पहले सभी प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी answer key डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आपको नतीजे में अपनी स्थिति का अनुमान मिल जाएगा. विभाग ने 17 जनवरी 2023 को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर न केवल सभी परीक्षाओं के उत्तर अपलोड किए हैं बल्कि उन क्वेश्चन पेपर भी अपलोड करें हैं. इसलिए आप दोनों ही डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि छात्रों को किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति है. या प्रश्न में कोई आपत्ति है. तो वह अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की विधि हम अंत में बताएंगे.

Pratibha Kiran Scholarship 2022-23: 5000 रूपए की स्कॉलरशिप राशि सीधे खाते में। ऐसे करें आवेदन

SSC GD Constable Notification 2022 PDF Out for 24369 Vacancies, Apply @ssc.nic.in

Download CET Answer key 

आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जिसे RSSB भी कहा जाता है,  की ऑफिशियल वेबसाइट से उत्तर कुंजियां डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप को डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो. इस लेख में बताए गए आसान तरीके को फॉलो करके आप उत्तर कुंजी या अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं. यह विधि इस प्रकार है:

  •  सबसे पहले आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) – RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए
  • इसके बाद आप ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको RSSB से संबंधित सभी जानकारियां दिखाई देंगी.
  •  यहां आपको नीचे की तरफ news & notification के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब एक नए फेस पर पहुंच जाएंगे जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है.
  •  चित्र में दिखाए गए अनुसार आप अपने शिफ्ट के answer key or क्वेश्चन पेपर पर क्लिक कीजिए.
  •  इसके बाद download के लिंक पर क्लिक करें.

 अब संबंधित उत्तर कुंजी आपके मोबाइल फोन में या आपका डिवाइस में सेव हो जाएगी जिसका प्रयोग करके आप अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं और अनुमानित अंक का अंदाजा लगा सकते हैं.

5G Service: 10 रुपये में मिल रहा 1GB डेटा, इन शहरों में लॉन्च हुई 5G सर्विस

ख़ुशख़बरी: Retirement Age में 5 वर्ष की हुई वृद्धि, अब 70 वर्ष में होंगे ये कर्मचारी रिटायर

यदि आपको वेबसाइट के सहायता से  answer key डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो आप इस भाग में दिए गए direct link पर क्लिक करके बिना वेबसाइट पर जाएं answer key डाउनलोड कर सकते हैं. हम यहां पर आपको answer key के साथ साथ CET question paper डाउनलोड करने का भी लिंक दे रहे हैं. आपको बता दें कि यहां पर प्रश्न पत्र को master रूप में अपलोड किया गया है. जिसमें संबंधित शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के सभी set एक साथ ही अपलोड किए गए हैं. आप उसे ओपन करके अपने सेट के अनुसार आंसर की का मिलान कर सकते हैं.

CET (Graduation Level) 2022 : Primary Answer Key 131AClick Here
CET (Graduation Level) 2022 : Primary Answer Key 131BClick Here 
CET (Graduation Level) 2022 : Primary Answer Key 131CClick Here 
CET (Graduation Level) 2022 : Primary Answer Key 131DClick Here 
CET (Graduation Level) 2022 : Master Question Paper 131AClick Here 
(Graduation Level) 2022 : Master Question Paper 131BClick Here 
(Graduation Level) 2022 : Master Question Paper 131CClick Here 
CET (Graduation Level) 2022 : Master Question Paper 131DClick Here 

CET से संबंधित आपत्तियां दर्ज कराना

यदि आपको उत्तर कुंजी यह प्रशन पत्र के संबंध में कुछ आपत्तियां दर्ज करनी है तो आप इसके लिए SSO ID का प्रयोग करके विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने का लिंक 19 जनवरी 2023 को एक्टिव किया जाएगा.यह लिंक 21 जनवरी 2023 रात 12:00 बजे वजह से पहले ही एक्टिव रहेगा. आपको प्रत्येक आपत्ती के लिए ₹100 का शुल्क अदा करना होगा. आपको आपत्ति के साथ ही ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण भी अपलोड करने होंगे जिससे आप प्रश्न को गलत साबित कर रहे हैं. 

सिर्फ 200 रुपए में खोले Post Office Premium Saving Account! लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक का फ्री लाभ

PMEGP Loan Apply करें Online: 50 लाख से 1 करोड़ का लोन पाएं बिना गॉरंटी

FAQs

CET की ANSWER KEY कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान कर्मचारियों चयन बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी उत्तर कुंजियां अपलोड कर दी गई हैं. आप विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

CET के प्रश्नों पर ऑनलाइन आपत्ति कैसे दर्ज करें?

यदि आपको किसी प्रश्न से संबंधित आपत्ति दर्ज करनी है तो आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 19 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2030 के बीच ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करनी होगी.

>>>>NIT Meghalaya<<<<

Leave a comment