Post Office Premium Saving Account: जो लोग अपने भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए Post Office बहुत अच्छा ऑप्शन है। जैसे कि हम जानते हैं कि अधिकतर लोग Post Office में Small Saving Account के तहत निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके साथ ही Post Office समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की Post Office Schemes 2023 लेकर आते हैं।
आज हम बताने वाले हैं Post Office Premium Saving Account के बारे में क्योंकि इसके तहत पोस्ट ऑफिस द्वारा ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। Premium Saving Account के अंतर्गत लोगों को Cashback से लेकर Loan और doorstep banking जैसी कई बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। सभी ग्राहक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर विजिट करके इन सब सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही इन सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
Post Office Premium Saving Account
- पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Post Office Schemes 2023) के तहत पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके अलावा Post Office Premium Saving Account की कई अन्य विशेषताएं हैं, जो इस प्रकार हैं।
- इसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड धनराशि विड्रॉल और डिपॉजिट की सुविधा मिलती है।
- इसके तहत बैंकों की तरह ही Doorstep Banking की सुविधा का भी लाभ प्राप्त होता है।
- इसके तहत पोस्ट ऑफिस लोन भी मिल सकता है।
- इसके तहत किसी भी तरह के बिल का भुगतान (Online Bill Payment)करने पर ग्राहक को Cashback भी प्राप्त होता है।
- इसके अलावा इसमें Physical और Virtual debit card भी जारी किए जाते हैं।
जानें किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ
जानकारी के अनुसार इस Post Office Premium Saving Account को खोलने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए। यानी कि 10 वर्ष से ज्यादा की उम्र के कोई भी ग्राहक इस खाते के खाताधारक बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए आवेदक को KYC कराना जरुरी है। इच्छुक आवेदक पोस्ट ऑफिस की ब्रांच पर विजिट करके इस बेहतरीन सुविधा वाले खाते को खुलवा सकते हैं और अनेक सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
Post Office Account को खुलवाने हेतु शुल्क
पोस्ट ऑफिस के तहत Premium Account खोलने पर ग्राहक को लगभग 149 रुपये + GST का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं आपको वार्षिक 99 रुपये +GST का भी भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस खाते के तहत न्यूनतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं रखी गयी है, लेकिन फिर भी खाता खुलवाते समय आवेदक को खोले गए खाते में न्यूनतम 200 रुपये जमा करने होंगे। Premium Savings Account से सम्बंधित अधिक जानकारी जानने के लिए अपने नजदीकी डाकघर डाकघर, पोस्टमैन या फिर ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Post Office Monthly Income Scheme : हर महीने 5000 रुपये तक इनकम! ये है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
Post Office Monthly Income Scheme (POMIS Yojana): शादीशुदा हो, तो हो जाओ मालामाल- जानिए कैसे?
Post Office Group C Recruitment 2023: डाक विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती- Application Form Download
PostOffice Premium Savings Account खुलवाने के लिए आवश्यक पात्रता
- पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, इस खाते को खोलने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए।
- इसके लिए आवेदक को KYC करवाना अनिवार्य है।
- इसके अलावा पोस्ट ऑफिस सामान्य बचत खाता होने के साथ-साथ भी आवेदक इस खाते को खोल सकते हैं।
- प्रीमियम बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदक अपने नजदीकी डाकघर डाकघर, पोस्टमैन या फिर ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
How to Open Post Office Premium Savings Account Online?
IPPB Premium Account खोलने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर जा सकते हैं। या फिर आप अपने डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर सकते हैं। India Post Payments Bank की वेबसाइट के अनुसार, नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम खाता खाता खोलने का शुल्क 149 रुपये (जीएसटी के बिना) है। वार्षिक नवीकरण सदस्यता शुल्क 99 रुपये है (जीएसटी का अनन्य)।