PM Solar Panel Yojana: फ्री सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल करें ख़तम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए PM Solar Panel Yojana की शुरुआत करी गई है. दरअसल यह योजना PM KUSUM के अंतर्गत किसानों को प्रदान की जा रही है. PM KUSUM Scheme के द्वारा किसानों को आमंत्रित किया गया है कि वह 2 प्रकार से सोलर ऊर्जा का प्रयोग कर सकते हैं.

किसान चाहे तो सोलर पंप के लिए (Free Solar Pump Apply) सरकार के सहायता प्राप्त कर सकते हैं और यदि वे चाहें तो सोलर पैनल के लिए भी आवेदन (Online Apply for Free Solar Panel) कर सकते हैं. हालांकि आज हम केवल PM Solar Panel Yojana के बारे में बात करेंगे. इसके साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे कुल लागत का केवल 10% भाग ही आधा करके एक बिजली वितरण कंपनी की तरह पैसा कमा सकते हैं. इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

PM Solar Panel Yojana

PM Solar Panel Yojana 2022

सरकार दो प्रकार से सोलर योजना के लिए नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर रही है. पहला प्रकार तो किसानों के लिए है जिसमें pm kusum yojana के अंतर्गत किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वह अपनी बंजर जमीन पर या बेकार जमीन पर solar panel लगा कर उससे बिजली का उत्पादन करें और खेती में उसका प्रयोग करें.

यदि किसी कारण बिजली चली जाती है तो उस बिजली को नजदीकी DISCOM को  बेच दिया जाएगा जिसके बदले किसान को एक अनुमान के मुताबिक सालाना ₹100000 तक का लाभ होगा.किसान को प्रति यूनिट बेचने पर 0.40 रुपए बिजली कंपनियों द्वारा अदा किए जाएंगे. इस प्रकार किसानों को काफी लाभ होगा.

हालांकि यदि कोई व्यक्ति शहरी क्षेत्र में रहता है और किसान नहीं है ऐसी स्थिति में वह भी Solar Rooftop Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकता है जिससे लगभग 50% तक खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा, जबकि बिजली कंपनी द्वारा भी कुछ प्रतिशत खर्च उठाया जाएगा. इसके साथ ही नजदीकी बैंक से भी Solar Panel लगाने के लिए लोन लिया जा सकता है. इस प्रकार आप मुफ्त में अपने घर में या छत पर या खाली बंजर जमीन पर सोलर पैनल (Free Solar Panel Installation) लगाकर ना केवल बिजली प्राप्त कर सकते हैं बल्कि बिजली  बेच कर लाभ भी कमा सकते हैं.

खुशखबरी, Solar Pump खरीदने पर 90% की सब्सिडी, बढ़िया मुनाफा कमाने का भी मौका

Rooftop Solar System: सोलर पैनल ₹94,822 सब्सिडी के पात्र

Rooftop Solar Program Phase II (Extended): रूफटॉप सौर कार्यक्रम 31 मार्च, 2026 तक बढ़ाया गया

Free Solar Pump के लिए आवेदन शुरू: फ़्री बिजली के साथ 80,000 कमाने का मौका

PM Solar Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है 

PM Solar Yojana Eligibility Criteria हम निम्नलिखित भाग में आपके साथ साझा कर रहे हैं. यदि आप निम्नलिखित पात्रता को पूरा कर लेते हैं तो आप भी सोलर स्कीम में आवेदन कर सकते हैं:

  • ऐसे सभी किसान या किसानों के समूह, किसान संगठन के लोग अथवा किसी संस्थान के लोग जो खेती से संबंधित हैं आवेदन कर सकते हैं.
  • यदि आप एक शहरी नागरिक हैं और अपने घर की छत पर Solar Panel लगाना चाहते हैं तब आप Solar Rooftop Scheme के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.
  • यह योजना केवल भारत के नागरिकों के लिए ही मान्य है.

PM Solar Yojana: संबंधित दस्तावेज की सूची 

  • किसान का पैन कार्ड
  •  जमीन का विवरण
  •  किसान की सालाना आय का प्रमाण
  •  एक उपयुक्त जमीन
  •  आधार कार्ड,
  •  परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी इत्यादि, 

PM Solar Yojana आवेदन का तरीका ( Application form)

Pradhan Mantri Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों के लिए चलाई जाने वाली सोलर पैनल लगाने की योजना किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं कर रही है. सभी किसान भाई इंटरनेट पर होने वाली धोखाधड़ी से बचें. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बिजली वितरक कंपनी से संपर्क करना होगा. pradhaanamantree kusum yojana के अंतर्गत बिजली प्रदान करने वाली कंपनी DISCOM कहा जाता है. आपको अपने नजदीकी डिस्कॉम से संपर्क करके आवेदन के लिए फॉर्म लेना है

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डिस्कॉम से संपर्क करना है.
  •  इसके बाद आपको अपनी जमीन के संबंधित विवरण बिजली कंपनी के सामने प्रस्तुत करनी है.
  •  अब बिजली कंपनी द्वारा आपको PM Solar Yojana Application Form दिया जाएगा जिसमें आपको सभी दस्तावेजों को संलग्न करके जमा करना है.
  •  आवेदन की प्रक्रिया के दौरान आपको किसी भी प्रकार की राशि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को नहीं देनी है.
  • इसके बाद बिजली प्रदान करने वाली कंपनी आप की जमीन का जायजा लेने के लिए किसी कर्मचारी को आपके जमीन पर भेजेगी.
  •  आपको अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा संबंधित कर्मचारियों को दिखाना है और किस स्थान पर आपको सोलर पैनल लगाना है यह भी बताना होगा.
  •  इसके बाद यदि आपके सभी दस्तावेज पूरे हैं तो आपको बिजली वितरण कंपनी द्वारा Solar Panel लगाने की इजाजत दे दी जाएगी.
  •  इसके लिए पहले आप की जमीन पर सोलर पैनल के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया जाएगा.
  •  कुछ दिन की प्रक्रिया के पश्चात आपसे कुल राशि का 30% भाग सरकार द्वारा मांगा जाएगा. जबकि 50% भाग केंद्र सरकार और 30% भाग राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए अदा किए जाएंगे.
  • यदि आप चाहें तो किसी बैंक से संपर्क करके अपने 30% भाग के लिए लोन ले ले.
  •  इस प्रकार आप बहुत आसानी से Free Solar Panel के लिए अपनी जमीन पर आवेदन कर पाएंगे.

Leave a comment