PM Kisan Samman Nidhi ki 14 Kist Kab Aayegi 2023: PM Kisan Samman Nidhi के लाभार्थी 14th installment का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में अब किसानों को PM Kisan Yojana Next Installment से ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस बीच PM kisan Yojana 14th kist Date को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं, कब आएगी 2000 रुपये की अगली किश्त? गुड न्यूज़ ! रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त (14th installment of PM Kisan Samman Nidhi ) May के आखिरी यानी 31 May तक कभी भी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।
धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने इस बार e-KYC अनिवार्य कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल आवेदकों व लाभार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन (Document verification) किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को 14th Kisht के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। किस्त की तारीख को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कब आएगी 14th Kist किसानों के खाते में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM Kisan Samman Nidhi की 14th installment december के आखिरी तक कभी भी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने इस बार e-KYC अनिवार्य कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल आवेदकों व लाभार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन (verification of certificate) किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को 14th installment के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। किस्त की तारीख (installment date) को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
मोदी सरकार इन Government Schemes पर दे रही FD से ज्यादा पैसा, तुरंत चेक करें
Digital Gujarat Scholarship: Digital Gujarat Scholarship Status
किसान अब भी कर सकते हैं eKYC
इसके अलावा जिन किसानों का अभी तक e–KYC नहीं हो पाया है. उनके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (pm kisan samman nidhi) पर बताया गया है कि किसान अब OTP आधारित eKYC करवा सकते हैं। e-KYC कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की गई थी, लेकिन अब इसके लिए समयसीमा खत्म कर दी गई है। मतलब अब किसान (Farmer) नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर Biometric based e-KYC करवा सकते हैं, और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं
PM Kisan के तहत 1 साल में कितनी किस्त मिलती है
दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह ही UP के किसानों के लिए भी pm kisan samman nidhi काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार साल में 3 installments के जरिए किसानों के खाते (farmers account) में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है। सरकार जल्द ही 1th installment के लिए राशि जारी करने जा रही है।
Medhasoft Payment Status: कक्षा 1 से 12वीं तक का पोशाक, प्रोत्साहन और साईकिल का पैसा ऐसे चेक करे
ISRO Antriksh Jigyasa Program: फ्री में करें Space Science ऑनलाइन कोर्स- Join Now
KCC किसानों के लिए बहुत मददगार है
PM Kisan Nidhi Scheme के सभी पात्र और पात्र लाभार्थियों (PM Kisan Yojana Eligible Farmers) को ‘Kisan Credit Card’ (KCC) की सुविधा भी दी जा रही है। ऐसे में अगर आप एक बड़े किसान हैं, और आपको अपनी फसल के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आप KCC का फायदा उठा सकते हैं।
अगर आप अभी भी इस लाभ से वंचित हैं तो तुरंत KCC के लिए Online Apply करें। इसके आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी Bank में जाकर Apply करना होगा, जहां आपका Account है। इसके तहत किसानों को 5 साल के लिए 3 Lakh तक का अल्पावधि ऋण (Loan) दिया जाता है। KCC पर ब्याज की वसूली में सरकार 2% की Subsidy भी देती है .
PM Kisan Official website | Visit Here |
PM Kisan Samman Nidhi ki 14 Kist status | Visit Here |
NITMEGHALAYA | Visit Here |