PM Kisan Installment Status Under Process: किसान भाई और बहनो इन दिनों आप आने वाली 13 क़िस्त का बेसब्री से इन्तजार कर रहें हैं। भुलेखों के सत्यापन के कारन क़िस्त आने में थोड़ा देर हो गई है लेकिन अब आपका इन्तजार जल्द ही ख़तम होने वाला है। इस बीच हम आपको पीएम किसान योजना में हो रहे सभी लेटेस्ट अपडेट से अवगत करते रहें हैं , यदि आपको बेनेफिशरी स्टेटस में PM Kisan Installment Status Under Process दिख रहा है तो परेशान न हों , इस लेख में आपको आपकी इस समस्या का पूर्ण समाधान दिया जा रहा है।
PM Kisan Installment Status Under Process के साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएंगे की pm kisan yojana 13th installment date और Pm Kisan yojana payment Status कैसे चेक कर करें जिससे आप आसानी से बेनेफिशरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
साथ ही साथ आप ये जान लें की PM Kisan Installment Status चेक करने के लिए आपको पी.एम किसान के लिए आपको अपने पास मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर रखना होगा।

sarkari yojana | PM Kisan Sammaan Nidhi Yojana |
pm kisan yojana new update | PM Kisan Installment Status |
article | “PM Kisan Installment Status Under Process” |
PM Kisan 12th Installment released date/time | 15th/16th अक्टूबर, 2022 (11:00 AM) |
Payment Mode | Online mode |
PM KISAN YOJANA Official Portal | Visit Here |
PM Kisan Installment Status Under Process का मतलब?
किसान भाई लोग आने वाली अगली क़िस्त का इन्तजार कर रहे हैं और इसलिए समय समय पर अपने स्टेटस की जाँच करते रहते हैं इस बीच किसान योजना की तरह से कई बदलाव और अपडेट आते रहते हैं। पेमेंट स्टेटस में भी आपको कई बार अलग अलग मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देते हैं जैसे कभी राज्य सर्कार की तरफ से क़िस्त अप्रूवल के इन्तजार कहा जाता है तोह कभी कन्फर्मेशन पेंडिंग , इसी तरह कभी PM Kisan Installment Status Under Process दिखाई देता है। आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं की आपको दिखने वाले इस मैसेज का क्या अर्थ है।
यदि आपके पेमेंट स्टेटस में “PM Kisan Installment Status Under Process” दिखाई दे रहा है तो इसका सीधा सा मतलब है पी.एम किसान योजना 13वीं किस्त या आने वाली अगली क़िस्त के आने की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है और प्रक्रिया संपन्न होते ही क़िस्त आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Atul Maheshwari Scholarship 2022: Exam Date, Admit Card, Result
कैसे चेक करें कि PM KISAN 13th Installment ऑनलाइन जमा हुई है?
स्टेप 1: पीएम किसान ऑफिसियल पर जाएं – https://pmkisan.gov.in/
स्टेप 2: ‘Beneficiary status‘ टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3: आधार नंबर या registration नंबर दर्ज करें
स्टेप 4: ‘गेट डेटा’ टैब पर क्लिक करें
PM KISAN beneficiary list में अपना नाम कैसे जांचें?
स्टेप 1: पीएम किसान ऑफिसियल पर जाएं – https://pmkisan.gov.in/
स्टेप 2: पृष्ठ के दाएं कोने में ‘Beneficiary list’ पर click करें
स्टेप 3: ड्रॉप डाउन से विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें
स्टेप 4: ‘Get report’ टैब पर क्लिक करें
लाभार्थी सूची का विवरण प्रदर्शित होगा।
आप इन PM-Kisan Helpline No – 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं
PM Kisan details
- इस योजना का आयोजन केंद्र सरकार करती है।
- इस pm kisan scheme की शुरुआत 2018 में Pradhan mantri narendra modi ने की थी।
- इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों (farmers) को ही मिलेगा.
- pm kisaan yojna के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं।
- किसान खेती के लिए खाद या बीज आदि खरीद सकते हैं।
- किसानों को हर वर्ष 2000 रुपये की 3 installments में दी जाएगी।
- किसानों यह राशि सीधे बैंक खाते (direct benefit transfer)में मिलेगी।
- इस रकम को पाने के लिए आपका e-kyc पूरा होना अनिवार्य है।
- इस योजना से 12.35 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं।
- केवल भारत के किसान ही pm kishan scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अब इस योजना के तहत 13th installment 2023 को जारी की जाएगी।
- इस योजना में अब तक 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
- इस योजना की 12th installment 31 मई 2022 को जारी की गई थी।
- आप इस योजना के लिए online और offline दोनों मोड में apply कर सकते हैं।
PM Kisan Official website | Visit Here |
PM Kisan 13th Installment 4000 rs | Visit Here |
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | Visit Here |