PM Kisan E kyc Status Kaise Check Kare 2023: इस सरल विधि से करे चेक

PM Kisan E kyc Status Kaise Check Kare 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13th Installment का पैसा आने वाला है.  लेकिन इससे पहले किसानों को अपना pm kisan e KYC अनिवार्य रूप से करवाना होगा.  आपको बता दें कि PM KISAN की ऑफिशल वेबसाइट पर सभी किसानों का online PMKISAN KYC किया जा रहा है. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपना KYC पूरा नहीं करा है वह जल्दी करा ले.

सरकार द्वारा हाल ही में स्पष्ट रूप से PM KISAN से लाभ प्राप्त कर रहे किसानों को सूचित किया है कि लगभग 16 लाख से अधिक ऐसे किसान हैं जिन्होंने अभी तक अपना KYC पूरा नहीं करा है. साथ ही इसमें बताया गया है कि जिन किसानों ने अभी तक KYC पूरा नहीं करा है यदि उन्होंने ऐसा नहीं करा तो13th Kist ka Paisa नहीं दिया जाएगा.  आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि आप कैसे अपने मोबाइल के माध्यम से ही अपना KYC पूरा कर सकते हैं और साथ ही अगली किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हो सकते हैं.

PM Kisan E kyc Status Kaise Check Kare 2023: इस सरल विधि से करे चेक

PM Kisan Yojana Official Notification: जारी किया गया नोटिफिकेशन

Pradhan mantri kisan samman nidhi yojana के अंतर्गत प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा किसानों का सत्यापन किया जाता है. ऐसे में बिहार राज्य द्वारा हाल ही में राज्य के किसानों को एक नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि लगभग 1600000 से अधिक ऐसे किसान हैं जिन्होंने अभी तक अपना KYC पूरा नहीं करा है. 

साथ ही इस नोटिस में बताया गया है कि जिन किसानों ने अपना KYC समय रहते पूरा नहीं करा. उन्हें अगली किस्त का लाभ प्राप्त होने से वंचित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि KYC करने की अंतिम तिथि जनवरी 2023 निर्धारित की गई है. ऐसे में यदि आपने अभी तक अपना सत्यापन नहीं कराया है तो आप अब भी करा सकते हैं. अन्यथा आप को लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

PM Kisan KYC Status Check: KYC किसानों की सूची

आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम KYC करने वाले किसानों की सूची (KYC 2023 List) में है या नहीं. इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापन किया जा सकता है. यहां आप अपनी डिटेल लिखने के बाद यह पता कर पाएंगे कि आपका KYC हो गया है यह होना बाकी है.

यदि आपका नाम उन किसानों के सूची में नहीं है जिनका KYC हो गया है तो आपको अपना PM KISAN E KYC पूरा करना होगा. आप अपने मोबाइल नंबर को लिखकर यह आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका नाम उन किसानों की सूची में है या नहीं जिन्हें 13 kist का लाभ प्राप्त होगा. pm kisan scheme kyc करने की पूरी जानकारी हम आपको अगले भाग में प्रदान कर रहे हैं.

PM Kisan Yojana 13th Kist Realise Today : अचानक हुआ जारी पैसा (2000) ऐसे चेक करे

E KYC करने की प्रक्रिया

PM किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर KYC करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. हम इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान कर के Step by step तरीके से kyc करने की विधि यहां बताएंगे. इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें:

  •  सबसे पहले तो आप को PM KISAN की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर पहुंच जाएं.  यहां क्लिक करें 
  •  ऊपर दिख रहे चित्र के अनुसार आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको तीर के निशान की तरह E KYC link दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दीजिए
  • अब आप ऊपर चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना आधार संख्या लिखना होगा.
  •  आधार संख्या लिखने के बाद सिस्टम द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन का OTP मैसेज भेजा जाएगा,
  •  याद रहे आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. और जो नंबर आप के PM KISAN में पंजीकृत है वही नंबर आधार में भी पंजीकृत होना चाहिए.
  •  इसके पश्चात  आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए मैसेज को स्क्रीन पर लिख दीजिए.
  •  अंत में SUBMIT के बटन पर क्लिक कर दीजिए.

 इस प्रकार बहुत ही आसानी से आप का PM KISAN Online KYC संपन्न हो जाएगा. यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी कर सकते हैं.

खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]

मोबाइल नंबर आधार से लिंक ना होने पर KISAN KYC कैसे करें

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक (Link mobile number with your aadhaar card) नहीं है तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र से अपना नंबर लिंक करा सकते हैं. लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है. आपके पास केवलजनवरी 2023 तक का टाइम है.

इस लिए आप अपने नजदीकी  ग्राहक सेवा केंद्र CSC से संपर्क करें. केंद्र संचालक आपसे आपके अंगूठे का निशान लेगा और उसे आधार कार्ड से मिलाकर आपका KYC संपन्न कर देगा. हालांकि इसके लिए आपको ₹15 की सुविधा शुल्क की राशि प्रदान करनी होगी. ऐसा करके आप आसानी से बिना मोबाइल फोन का प्रयोग करें ही अपना PM Kishan KYC कर सकते हैं.

NIT Meghalaya
PM KISAN E KYC क्या है?

 सभी किसान जो PM KISAN से सहायता प्राप्त कर रहे हैं उन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर अपना वेरीफिकेशन करना है. इसी प्रक्रिया को KYC कहा जाता है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का केवाईसी कब तक कर सकते हैं?

जनवरी 2023 तक सरकार ने KYC करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर रखी है. आप इससे पहले ही अपना केवाईसी पूरा कर ले. 

Leave a comment